Ganga Expressway को लेकर बड़ा अपडेट, जाने कब खुलेगा आम जन के लिए रास्ता
Ganga Expressway - एक रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि गंगा एक्सप्रेसवे लगभग बनकर तैयार हो गया है। इसका निर्माण कार्य अब अंतिम चरण में है। माना जा रहा है कि इसी साल इसे आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। इसके खुलने के बाद सफर तेज, आसान और आरामदायक हो जाएगा...इस रिपोर्ट से जुड़ी पूरी डिटेल जानने के लिए इस खबर को पूरा पढ़ लें-
HR Breaking News, Digital Desk- (Ganga Expressway) यूपी का सबसे लंबा गंगा एक्सप्रेसवे अब बनकर तैयार है और इस पर ट्रायल भी सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है। जल्द ही इसके उद्घाटन के साथ आम लोगों के लिए आवाजाही शुरू होने की उम्मीद है। इसके चालू होते ही पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Western Uttar Pradesh) के बीच सफर तेज, आसान और ज्यादा सुरक्षित हो जाएगा।
कितना लंबा है गंगा एक्सप्रेसवे-
594 किलोमीटर लंबा गंगा एक्सप्रेसवे मेरठ से प्रयागराज (Ganga Expressway Meerut to Prayagraj) तक लगभग पूरा हो चुका है। ट्रायल रन सफल रहने के बाद अब इसके उद्घाटन की तैयारी है, जिसके बाद इस मार्ग पर यात्रियों को तेज, सुरक्षित और सुगम सफर की सुविधा मिलेगी।
ट्रायल पूरा, सफलता हासिल-
एनएचएआई अधिकारियों के मुताबिक, ट्रायल के दौरान गंगा एक्सप्रेसवे के टोल बूथों का निरीक्षण (Inspection of toll booths of Ganga Expressway) किया गया। फास्टैग वाले वाहन बिना किसी तकनीकी अड़चन के टोल प्लाजा से आसानी से गुजर सके।
संभल क्षेत्र का 60 किमी हिस्सा-
गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण अडानी एंटरप्राइजेज (Ganga Expressway to be built by Adani Enterprises) और IRB इंफ्रास्ट्रक्चर द्वारा किया जा रहा है। संभल जिले में इसका करीब 60 किलोमीटर लंबा सेक्शन शामिल है।
पौधारोपण और फिनिशिंग का भी काम पूरा-
संभल में इसापुर से बहजोई क्षेत्र के सुनवारी गांव तक दिसंबर 2025 में सड़क पर डामरीकरण, स्ट्रीट लाइटिंग, पौधारोपण और सौंदर्यीकरण सहित सभी अंतिम तैयारियां पूरी कर ली गई थीं।
ये सुविधाएं-
यात्रियों की सुविधा के लिए गंगा एक्सप्रेसवे पर खिरनी मोइनुद्दीनपुर के पास एक अत्याधुनिक वे-साइड एमेनिटी सेंटर भी बनाया जा रहा है. यहां पेट्रोल पंप (petrol pump), मेडिकल यूनिट, फायर स्टेशन और विश्राम स्थल जैसी सुविधाएं होंगी.
आगरा और मुरादाबाद से भी होगा संपर्क-
गंगा एक्सप्रेसवे पर लहरावन और खिरनी मोइनुद्दीनपुर दो प्रमुख इंटरचेंज बनाए गए हैं, जो आगरा-मुरादाबाद नेशनल हाईवे (Agra-Moradabad National Highway) और दिल्ली-एनसीआर से सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करते हैं।
2019 में शुरू हुआ भूमि अधिग्रहण-
गंगा एक्सप्रेसवे के लिए भूमि अधिग्रहण (land acquistion) 2019 में शुरू हुआ था और 2021 तक पूरा कर लिया गया। इसके बाद अप्रैल 2022 में एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य शुरू किया गया।
कब चालू होगा एक्सप्रेसवे?
गंगा एक्सप्रेसवे (ganga expressway update) लगभग पूरा हो चुका है और निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। अनुमान है कि इसे इसी साल जनता के लिए खोल दिया जाएगा।
