home page

Bihar New Highway : 10 साल से अटके बिहार के इस फोर लेन हाईवे का काम शुरू, इन जिलों को होगा फायदा

बिहार मुजफ्फरपुर-हाजीपुर फोरलेन सड़क के काम में आ रही समस्याओं को दूर किया जा रहा है। जमीन अधिग्रहण की बाधाओं की वजह से इस फोर लेन हाईवे का काम रूका हुआ था। लेकिन अब जल्द ही इस काम को पूरा किया जाएगा। आइए नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं- 

 | 
Bihar New Highway : 10 साल से अटके बिहार के इस फोर लेन हाईवे का काम शुरू, इन जिलों को होगा फायदा

HR Breaking News (नई दिल्ली)। बीते 10 सालों से अटकी मुजफ्फरपुर-हाजीपुर फोरलेन सड़क का काम जल्द पूरा होगा। इसके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने 19.57 करोड़ रुपये जिला भू-अर्जन कार्यालय को आवंटित किए हैं। यह फोरलेन बनने से पटना से उत्तर बिहार आना-जाना आसान हो जाएगा। जमीन अधिग्रहण पूरा नहीं होने की वजह से इसका काम रुका हुआ है। परियोजना की चार डेडलाइन फेल हो चुकी है। परियोजना पूरी होने से हाजीपुर और पटना से आने वाली गाड़ियां मुजफ्फरपुर शहर में प्रवेश किए बिना मोतिहारी, बेतिया, दरभंगा और सीतामढ़ी की ओर जा सकेंगी। 

ये भी पढ़ें : UP में राशन की दुकानों पर मिलेंगे ये 35 चीजें, नोटिफिकेशन हुआ जारी

इस संबंध में एनएचएआई के परियोजना निदेशक मनोज कुमार ने जिला भू- अर्जन अधिकारी को पत्र लिखा है। 19.57 करोड़ से मुजफ्फरपुर के कुढ़नी अंचल के 29 मौजे से जमीन अधिग्रहित की जाएगी। परियोजना निदेशक ने पत्र में कहा कि एनएच-77 मुजफ्फरपुर-हाजीपुर खंड में 29 मौजे से भूमि अधिग्रहण के लिए प्राक्कलन अनुमोदित है। भूमि अधिग्रहण और मुआवजा भुगतान की धीमी गति से एनएचएआई को वित्तीय हानि हो रही है। इससे निर्माण बाधित हो रहा है। 

परियोजना निदेशक ने निर्माण कार्य पूरा करने के लिए भू-अर्जन अधिकारी से अविलंब मुआवजा भुगतान की मांग की है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने परियोजना को अविलंब पूरा कराने को कहा है। साल के अंत तक सड़क बन जाने की उम्मीद है। 

हाईवे की लागत 671 करोड़ रुपये, सिर्फ 7 किलोमीटर का काम अधूरा-

63.17 किलोमीटर लंबे हाजीपुर-मुजफ्फरपुर फोरलेन की अनुमानित लागत करीब 671 करोड़ है। इस प्रोजेक्ट पर 2012 में काम शुरू हुआ था। जमीन अधिग्रहण की बाधाओं के कारण निर्माण कार्य बार-बार रोकना करना पड़ा। 63.17 किमी में से करीब 54 किमी लंबाई में सड़क निर्माण हो चुका है। सिर्फ 7 किमी का काम पूरा नहीं होने से प्रोजेक्ट अधूरा है।

परियोजना से जुड़ा है मुजफ्फरपुर-हाजीपुर बाइपास-

इस परियोजना के तहत 17 किलोमीटर लंबे मुजफ्फरपुर-हाजीपुर बायपास सड़क का निर्माण होना है। इस पर अलग से 180 करोड़ खर्च होंगे। परियोजना के तहत 90 फीसदी कार्य हो चुका है। मुजफ्फरपुर-छपरा एनएच-102 के ऊपर फ्लाईओवर, दो बड़े पुल और एक रेल ओवरब्रिज का निर्माण अभी आधा-अधूरा है।

ये भी पढ़ें : Loan Recovery: लोन नहीं भरने वालों के लिए बड़ी राहत, RBI ने दिए ये 5 अधिकार

एनएच 77 को यह परियोजना कांटी के सदातपुर में एनएच 27 से जोड़ेगी। बायपास बन जाने से पटना से नेपाल, पूर्णिया समेत गोपालगंज होकर उत्तर प्रदेश जाने वालों को सुविधा होगी। वहीं सीतामढ़ी के सोनबरसा जाने का संपर्क मिल जाएगा। पटना से आने वाले वाहन मुजफ्फरपुर शहर में घुसे बिना बेतिया, सीतामढ़ी की तरफ निकल जाएंगे।