home page

Blackmail : वीडियो कॉल करते ही लड़की ने कर लिया स्क्रीन रिकॉर्ड और फिर करने लगी गंदे गंदे इशारे

Police news :  इस शख्श के पास एक अनजान लड़की का वीडियो कॉल आया और जैसे ही उसने वो कॉल उठाया तो लड़की ने गंदे गंदे इशारे करना शुरू कर दिया और फिर उसके बाद उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया 

 | 
Blackmail

HR Breaking News, New Delhi : अपराधियों ने लूटपाट के लिए बीते कुछ वक्त से इंटरनेट का इस्तेमाल तेज कर दिया है. अब लोगों के साथ सोशल मीडिया तक ठगी हो रही है. इसके लिए अपराधी कितना निम्न स्तर अपनाते हैं, इसका कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता. ये लोगों को धमकियां देते हैं. बहुत से लोग पैसे दे देकर थक जाते हैं. और जब पैसे देने को मना करें, तो फिर से धमकियां मिलने लगती हैं. अपनी इज्जत बचाने के लिए लोग अपना सब कुछ बेच देते हैं या फिर जान तक दे देते हैं. लेकिन इन ऑनलाइन अपराधियों का पेट तब भी नहीं भरता. वो अपने अगले शिकार पर निकल जाते हैं.

Noida News : पत्नी को मायके भेज घर बुला ली गर्लफ्रेंड, पत्नी ने देखा तो करदी धुनाई

फेसबुक पर बीते समय में तमाम लोगों ने ऐसे पोस्ट किए गए, जिनमें कहा गया कि उन्हें अनजान नंबर से वीडियो कॉल आता है और उस पर सामने कोई लड़की होती है. वो निर्वस्त्र होकर स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर लेती है और फिर पैसे मांगती है. अगर पैसा न दो तो स्क्रीन रिकॉर्डिंग को वायरल करने की धमकी देने लगती है. ऐसे में उसके जाल में फंसा शख्स पैसा देता है. जब वो पैसा देना बंद कर दे तो धमकियां बढ़ने लगती है. ऐसे ही एक मामले में फंसा शख्स ग्वालियर के डीएसपी संतोष पटेल के पास मदद मांगने पहुंचा. इसका वीडियो डीएसपी ने अपने एक्स (पहले ट्विटर) अकाउंट पर शेयर किया है.

डीएसपी ने दी कॉल न उठाने की सलाह

Noida News : पत्नी को मायके भेज घर बुला ली गर्लफ्रेंड, पत्नी ने देखा तो करदी धुनाई

इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'अज्ञात नंबर से वीडियो कॉल आए तो न उठाएं. ये सामाजिक रूप से प्रतिष्ठित व्यक्तियों को ही टारगेट करते हैं. लड़कियां निर्वस्त्र होकर स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर लेती हैं. सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर रुपये मांगती हैं. क्राइम ब्रांच पुलिस बनकर धमकी देते हैं. वीडियो वायरल होने के डर से पैसे न भेजें.' अधिकारी के साथ एक शख्स बैठा हुआ है. वो अपनी आपबीती सुनाता है. उसका कहना है कि वो कई बार पैसे दे चुका है लेकिन फिर भी मांग बंद नहीं हो रही. इस पर डीएसपी ने उसे सलाह दी कि पैसा न दें. इस तरह की धमकियों से न डरें. शख्स ने डीएसपी को वीडियो भी दिखाया और बताया कि उन्हें अपनी बदनामी का डर था इसलिए पैसे दिए.

Noida News : पत्नी को मायके भेज घर बुला ली गर्लफ्रेंड, पत्नी ने देखा तो करदी धुनाई