UP में जमकर चला बुलडोजर, 200 करोड़ की जमीन कराई खाली, 6 अवैध कॉलोनियों पर लिया एक्शन
UP News : यूपी में लगातार हो रहे अवैध निर्माण को लेकर हाल ही में योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले को लेकर योगी सरकार (yogi Goverment) ने यहां पर बुलडोजर भी चलवा दिया है। वहीं 200 करोड़ रुपये की जमीन खाली कराई जाने वाली है। इसके अलावा 6 अवैध कॉलोनियों पर एक्शन लिया जाने वाला है।
HR Breaking News (Illegal Property in UP) यूपी में हो रहे अवैध निर्माण पर योगी सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। हालांकि 200 करोड़ की जमीन को खाली कराया जाने वाला है। योगी सरकार ने 6 अवैध कॉलोनियों पर एक्शन लिया जाने वाले हैं। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से इस बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस बारे में पूरी डिटेल।
प्राधिकरण ने लोगों से की अपील
प्राधिकरण ने लोगों से अपील करते हुए बताया गया है कि जेवर में किसी भी अवैध कॉलोनी (Illegal Property) को छोड़ा नहीं जाने वाला है। यहां पर लोग बिना जांच परख के एयपोर्ट के आसपास के क्षेत्रों में प्रॉपर्टी डीलरों के बहकावे में आकर अधिसूचित क्षेत्र में निवेश न करें।
जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) बनने के साथ ही जेवर सहित आसपास के क्षेत्रों में जमीनों की कीमत में बंपर तेजी दर्ज की जा रही है। बढ़ती कीमतों पर नजर रखते हुए मोटी कमाई के लिए कॉलोनाइजरों ने यीडा के अधिसूचित क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों काटी जाने वाली है।
प्लॉट काटकर की गई बिक्री
जबतक यमुना प्राधिकरण इन कॉलोनियों (illegal colonies) पर कार्रवाई को शुरू करता तबतक कई कॉलोनियों में काली सड़क, पार्क, पौधों के अलावा भविष्य की प्लानिंग कागजों पर दिखा कॉलोनाइजर भोले-भाले लोगों को प्लॉट काटकर बेचकर निकल गये हैं।
प्राधिकरण ने अधिसूचित जमीन पर कॉलोनी (illegal colonies in UP) काटने वालों को नोटिस जारी कर दिये थे। हालांकि कॉलोनाइजरों पर नोटिस का कोई फर्क नहीं पड़ा। इसके बाद यमुना प्राधिकरण ने अवैध कॉलोनी को चिन्हित करते हुए शुक्रवार को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को भी शुरू कर दिया गया है।
अवैध कॉलोनियों को किया जाएगा ध्वस्त
यीडा के ओएसडी के नेतृत्व में प्राधिकरण व पुलिस की टीम ने जेवर की सहाबनगर, डूढेरा, गोपालगढ़ गांव में आधा दर्जन से ज्यादा अवैध कॉलोनियों (illegal colonies) को ध्वस्त कर दिया था। इसको लेकर अधिकारियों ने जानकारी दी कि सप्ताह में एक दिन अवैध कॉलोनियों पर नियमित रूप से कार्रवाई की जाने वाली है।
अवैध कॉलोनियों में प्लॉट बेचकर कमाया मुनाफा
अवैध कालोनियों में प्लॉट (Action on illegal colonies) की खरीदने वाले लोगों पर आरोप लगाया गया था कि जब अवैध कॉलोनियां को काटा गया था तक प्राधिकरण ने उनपर कोई कार्रवाई नहीं की थी। कॉलोनाइजर भोले-भाले लोगों को अवैध कॉलोनियों (illegal colonies) में प्लॉट बेच मोटा मुनाफा कमाया जा सकता है। हालांकि तब ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाने वाली है। शुक्रवार को ध्वस्त की गई कॉलोनियों में कॉलोनाइजरों ने डामर की पक्की सड़क तक बना रखी थी हालांकि उनपर उस समय कार्रवाई नहीं की गई थी।
इतनी जमीन को कराया मुक्त
यमुना प्राधिकरण के ओएसडी ने जानकारी देते हुए बताया कि छह से ज्यादा स्थानों पर शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए दो सौ करोड़ रुपये की अधिसूचित जमीन को मुक्त कराया जाने वाला है। जेवर (Jevar airport) में फिलहाल जेवर बांगर, माडलपुर, साबौंता आदि गांव में भी अवैध कॉलोनियों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाने वाली है। जेवर व उसके आसपास के गांव में सप्ताह में एक दिन ध्वस्तीकरण का कार्य शुरू किया जाने वाला है।
