home page

Delhi की इन कॉलोनियों में चलेगा बुलडोजर, MCD ने बुक की 19499 अवैध प्रॉपर्टी

दिल्ली में अवैध निर्माण सिरदर्द बन गया है। साल 2014 के बाद एमसीडी ने दिल्ली में कुल 1,27,231 प्रॉपर्टी बुक की है। जिसमें सबसे ज्यादा वेस्ट जोन की प्रॉपर्टी है। जिसमें पूर्वी दिल्ली के शाहदरा (साउथ) जोन में सबसे अधिक हैं। एमसीडी रिपोर्ट के मुताबिक वेस्ट जोन में कुल मिलाकर 19,499 प्रॉपर्टी अवैध निर्माण में बुक हैं.आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से.
 
 | 

R Breaking News (नई दिल्ली)। साल 2014 के बाद अवैध निर्माण में एमसीडी ने कुल 1,27,231 प्रॉपर्टी बुक की है। इनमें सबसे अधिक प्रॉपर्टी वेस्ट जोन में बुक की गई हैं। वेस्ट जोन में 1,27,231 अवैध निर्माणों में से 19,499 प्रॉपर्टी हैं, जो कुल बुक प्रॉपर्टी का 15.3 प्रतिशत है। दूसरे नंबर पर सेंट्रल जोन और तीसरे नंबर पर साउथ जोन है। पूर्वी दिल्ली के शाहदरा (साउथ) जोन में भी काफी संख्या में प्रॉपर्टी अवैध निर्माण में बुक की गई हैं। इन सभी के खिलाफ कार्रवाई बाकी है। अप्रूव्ड कॉलोनियों में साल 2007 के बाद 43,646 प्रॉपर्टी बुक की गई हैं।


एमसीडी रिपोर्ट के मुताबिक वेस्ट जोन में कुल मिलाकर 19,499 प्रॉपर्टी अवैध निर्माण में बुक हैं। इसमें अप्रूव्ड कॉलोनियों में 814  /81011 और अनधिकृत कॉलोनियों में 9308 प्रॉपर्टी बुक की गई हैं। ये ऐसी प्रॉपर्टी हैं जो स्पेशल प्रोटेक्शन एक्ट के तहत कवर नहीं होतीं। मतलब इनका निर्माण एक जून, 2014 के बाद हुई है। अप्रूव्ड कॉलोनियों में साल 2007 के बाद जो बिना नक्शे या नक्शे में हेरफेर कर बनी हैं, वह प्रॉपर्टी शामिल हैं। सेंट्रल जोन के अप्रूव्ड व अनधिकृत कॉलोनियों को मिलाकर कुल 17,502 प्रॉपर्टी बुक हैं। अवैध निर्माण के मामले में सेंट्रल जोन दूसरे नंबर पर हैं।


साउथ जोन के अप्रूव्ड व अनधिकृत कॉलोनियों को मिलाकर कुल 15,680 प्रॉपर्टी बुक की गई हैं और अवैध निर्माणों के मामले में यह तीसरे नंबर पर है। सभी 12 जोन को मिलाकर अप्रूव्ड व अनधिकृत कॉलोनियों में एमसीडी ने 1,27,231 प्रॉपर्टी बुक की हैं। इसमें अप्रूव्ड कॉलोनियों में 43,646, अनधिकृत कॉलोनियों में 71,399 और बाकी 12,186 प्रॉपर्टी साल 2004 से 2007 के बीच बुक की गई थी। अफसरों का कहना है कि जितनी भी प्रॉपर्टी बुक की गई हैं, उन सभी के खिलाफ कार्रवाई पेंडिंग हैं।