home page

Gurugram में इन मकानों पर चलेगा बुलडोजर, 24 घंटे का दिया समय

Gurugram Houses Demolition : गुरुग्राम में विकास कार्य प्रगति पर है। अब हाल ही में शासन की ओर से गुरुग्राम में कुछ मकानों पर बुलडोजर एक्शन (Bulldozer action in Gurugram) लिया जाने वाला है। इस दौरान लोगों को घर खाली करने के लिए 24 घंटे का वक्त दिया गया है। अगर 24 घंटे में मकान खाली नहीं होते हैं तो फिर उन मकानों पर बुलडोजर चला दिया जाएगा। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं इस बारे में विस्तार से-
 | 
Gurugram में इन मकानों पर चलेगा बुलडोजर, 24 घंटे का दिया समय

HR Breaking News (Gurugram Houses) गुरुग्राम में बीते कुछ समय में कई प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया गया है। अब इस उभरते शहर में कई लोगों का घर (Gurugram Houses Demolition) खरीदने का सपना बन गया है, लेकिन अब गुरुग्राम में मकानों पर बुलडोजर चलाने को लेकर खबरें आ रही है। अब यहां पर विकास की गति को तेज को तेज करते हुए और लोगों की सुविधाओं के लिए कुछ मकानों पर बुलडोजर एक्शन लिया जाने वाला है। 

 

ली जाएगी पुलिस बल की सहायता 


बता दें कि गुरुग्राम में सेक्टर-68 और सेक्टर-69 को डिवाइड कर रहे मेन रोड को बनाने में जो मकान आ रहे हैं, अब उन मकानो को ध्वस्त (Gurugram demolish houses)  कर दिया जाएगा। दो दिन पहले इसके लिए एनाउंसमेंट करवाई गई। ऐसे में इन मकानों में जो लोग रह रहे हैं, उन्हें घर खाली करने के लिए 24 घंटे का वक्त दिया गया है। अगर फिर भी मकान खाली नहीं होते है तो पुलिस बल की सहायता से सामान को बाहर निकालकर मकान को ध्वस्त कर दिया जाएगा। 

 

कांग्रेसी नेता के मकान को किया ध्वस्त


इन इलाकों में मकानों को ध्वस्त करने के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (Haryana Urban Development Authority) का तोड़फोड़ दस्ता पहुंच गया था। इस स्क्वेड ने कांग्रेसी नेता के मकान को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया था। कांग्रेसी नेता ने इस विरोध प्रकट करते हुए कहा था कि मकान ध्वस्त करने से पहले उन्हें कोई नोटिस भी नहीं दिया गया और सामान निकालने का भी कोई वक्त नहीं मिला है। इसके साथ ही जमीन अधिग्रहण और निर्माण के एवज में मुआवजे की रकम का भुगतान (payment of compensation amount) भी नहीं किया गया है। इस विरोध को लेकर दो दिन पहले एचएसवीपी के कनिष्ठ अभियंता ने एनाउंसमेंट करवाई।

मेन रोड के निर्माण के फायदे 


अब इस मेन रोड के निर्माण से सदर्न पेरिफेरल रोड (Southern Peripheral Road)  पर यातायात का बोझ कम हो सकेगा। यह सड़क गुरुग्राम-सोहना हाईवे से सीधे तौर पर कनेक्ट होगी। इसका फायदा यह होगा कि इससे सेक्टर-68, 69 और 70 में रिहायशी सोसाइटियों में रह रहे लोग इस रास्ते से गुरुग्राम-सोहना हाईवे (Gurugram-Sohna Highway) पर आना-जाना आसानी से कर सकेंगे, जिससे तकरीबन 15 हजार परिवारों को राहत मिलेगी।

इन मकानों पर चलेगा बुलडोजर 


गुरुग्राम के सेक्टर-68 और सेक्टर-69 की मेन रोड के निर्माण (construction of main road) में जो मकान बीच में आ रहे हैं, उनको तोड़ने के लिए एनाउंसमेंट करवा दी गई है। अब उन मकानो को खाली करने के लिए 24 घंटे का वक्त दिया गया है। जैसे ही यह समयअवधि पूरी होती है तो शासन की ओर से इन मकानों पर बुलडोजर (Gurugram Buldozzer Action)  चला दिया जाएगा और फिर सड़क बनवाई जाएगी।