Noida और ग्रेटर नोयडा में अब प्रोपर्टी खरीदना होगा और भी महंगा, अगले महीने से इतने बढ़ जाएंगे रेट
Property Price in Noida : पिछले कुछ दिनों से प्रॉपर्टी के रेटों में शानदार उछाल देखने को मिल रहा है। नोएडा और ग्रेटर नोयडा में प्रॉपर्टी के रेट शानदार तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि आने वाले दिनों में प्रॉपर्टी के रेटों में और भी ज्यादा उछाल देखने को मिलेगा। एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगले महीने से प्रॉपर्टी के रेट काफी हद तक बढ़ जाएंगे। आइए विस्तार से जानते हैं इस बारे में पूरी डिटेल।

HR Breaking News - (Noida property rates)। नोएडा में पिछले कुछ दिनों से प्रॉपर्टी की कीमतों में बंपर उछाल देखने को मिल रहा है। ऐसे में यहां पर लोगों के लिए प्रॉपर्टी खरीदना और भी ज्यादा मुश्किल हो रहा है। प्रॉपर्टी की कीमतों में बंपर तेजी देखने को मिल रही है। नोएडा में प्रॉपर्टी (Property in Noida) की कीमतों मे तीस प्रतिशत तक का उछाल देखने को मिल रहा है। नोएडा के हाईराइज सोसायटी में 20 प्रतिशत सर्किल रेट बढ़ाया जाने का प्रस्तावित किया गया है। इसकी वजह से आने वाले दिनो में प्रॉपर्टी की कीमतों में तेजी देखने को मिलेगी।
नोएडा में ये हैं प्रॉपर्टी के नए सर्किल रेट-
जिला प्रशासन ने नए सर्किल रेट (new circle rates in Noida) का ड्रापत तैयार कर जारी कर दिया है। नए सर्किल रेट को लागू करने से पहले प्रशासन ने पांच अप्रैल तक आम लोगों की आपत्ति और सुझावों को भी मांगा जा सकता है। इसके बाद से ही नए सर्किल रेट (Noida circle rate) को लागू कर दिया जाएगा। इससे पहले साल 2015 में सर्किल रेट को बढ़ा दिया गया था। रजिस्ट्री पांच से 12.5 प्रतिशत तक महंगी कर दी गई है लेकिन ये शुल्क लोकेशन के चार्ज के रूप में ही दिया जाता है।
नोएडा की हाईराइज सोसायटी में बढ़े रेट-
नोएडा के हाईराइज सोसायटी में 20 प्रतिशत सर्किल रेट (new circle rates) को बढ़ाया जाने को प्रस्तावित कर दिया गया है। इसके अलावा पांच से 12.5 प्रतिशत तक मेट्रो लाइन (metro line in Noida) के 500 मीटर के क्षेत्र में आने वाली सोसाइटी में लोकेशन चार्ज (Location Charge) के नाम पर भी अतिरिक्त सर्किल रेट का बोझ बढ़ जाता है।
प्रॉपर्टी की कीमतों में आया 30 प्रतिशत तक का उछाल-
सेवन एक्स एरिया के कई सेक्टरों में स्थित सोसाइटी के फ्लैट खरीदारों पर भी ये बोझ काफी ज्यादा बढ़ जाता है। इसके अलावा सेक्टर-121, 119 के अलावा ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West property price) में गौड़ गोल चक्कर से नॉलेज पार्क जहां तक मेट्रो तक रूट है उसके 500 मीटर के एरिया में जितनी भी हाईराइज सोसायटी है, उन सब के फ्लैट की रजिस्ट्री में 30 प्रतिशत की बढ़ौतरी कर दी जाएगी। इसके साथ ही मेट्रो लाइन (metro line in noida) के 500 वर्ग मीटर में होने के चलते लोकेशन चार्ज का भी 5 से 12.5 प्रतिशत तक का सर्किल रेट चार्ज जोड़ दिया जाता है।
सर्किल रेट में भी आया उछाल-
नोएडा प्राधिकरण के क्षेत्र में किसानों को जो आबादी के प्लॉट (property price in Noida) दिए जाते हैं, उनका सर्किल रेट अब 40 हजार रुपए प्रति वर्ग मीटर प्रस्तावित कर दिया गया है। ग्रेटर नोएडा में अब तक 13,500 सर्किल रेट कर दिया गया था, इसकी वजह से अब 25 हजार प्रति वर्ग मीटर (land price in noida) तक कर दिया गया है। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में ये सर्किल रेट 7,500 से बढ़ाकर 18 हजार रुपए प्रति वर्ग मीटर तक कर दिया गया है।