केंद्र ने बढ़ाया हरियाणा का कोटा: Chief Minister Manohar Lal बोले- अब हर रोज 232 एमटी ऑक्सीजन मिलेगी
HR BREAKING NEWS
केंद्र सरकार ने प्रदेश का कोटा 162 से बढ़ाकर 232 एमटी कर दिया। Chief Minister Manohar Lal ने बताया कि 70 एमटी ऑक्सीजन ओडिशा की स्टील इंडस्ट्री से मिलेगी। इसके लिए 5 टैंकर ट्रेन से भेजे हैं। दो टैंकर हवाई मार्ग से भेजे हैं। हमने 300 एमटी मांगी थी। नई सप्लाई पहुंचने के बाद फिर जरूरत का आकलन करेंगे। अभी दिक्कत गैस की नहीं, बल्कि ट्रांसपोर्टेशन की है। पहली लहर में औसतन रोज 3100 नए मरीज मिले थे। उसी के अनुसार व्यवस्था की गई। आदमी बाढ़ का तो अनुमान लगा सकता है लेकिन सुनामी आ जाए तो क्या करें।
यै भी पढ़ें……..तेजस्वी ने नीतीश को दी चेतावनी – CORONA गांव-गांव फैल चुका है, एक्शन लीजिए नहीं तो बिहार तबाही का मंजर देखेगा
अभी 3 हजार रेमडेसिविर हैं। 20 हजार और ऑर्डर दिए हैं। केंद्र से 160 टोसलीजुमेब इंजेक्शन का कोटा मिला है।
निजी अस्पतालों को रेमडेसिविर उपलब्ध कराने के लिए अम्बाला में डिस्ट्रीब्यूटर है। वहां भी एक आदमी बैठाया है।
रेमडेसिविर और टोसलीजुमेब इंजेक्शन अब सिर्फ कोविड अस्पताल के आईसीयू व वेंटिलेटर में भर्ती मरीजों को ही दिए जाएंगे।
प्रदेश सरकार अब उन आईएएस, आईपीएस, आईएफएस की सेवा अस्पतालों में भी लेगी, जिन्होंने डॉक्टरी की पढ़ाई की हुई है।
मौतों पर बयान को गलत तरीके से लिया
Chief Minister Manohar Lal ने कहा कि मौतों पर उनके बयान को कुछ लोगों ने गलत तरीके से पेश किया। उन्होंने कहा कि मैं बिना लाग लपेट के बोलता हूं। लीपापोती की भाषा इस्तेमाल नहीं करता। मैंने कहा था कि जो चला गया, उसे वापस नहीं ला सकते। जो हमारे पास है, उसकी चिंता करनी है। एक परिवार में किसी की मृत्यु होती है तो हर किसी को दुख होता है। मैं पूरे प्रदेश को अपना परिवार मानता हूं। प्रदेश में कोई एक भी मौत होती है तो मुझे दुख होता है।