home page

Chhath Puja Railways Ticket Booking : छठ पूजा पर बिहार जाने के लिए आज ही कर दें टिकट बुक, नही तो पड़ सकता है पछताना

Chhath Puja Railways Ticket Booking : हमारे देश में  छठ पूजा की मान्यता काफी ज्यादा है। छठ पूजा के समय श्रद्धालुओं की भीड़ लग जाती है। इसके लिए एक और जरूरी काम है वो है वहां जाने के लिए टिकट बुक कराना जो कि अभी से शुरू  हो गया है। अगर आप भी छठ पूजा के लिए जाने वाले है तो अभी से अपनी सीट कन्फर्म कर दें कहीं ऐसा न हो कि आपको बाद में पछताना पड़े। 
 | 
Chhath Puja Railways Ticket Booking : छठ पूजा पर बिहार जाने के लिए आज ही कर दें टिकट बुक, नही तो पड़ सकता है पछताना

HR Breaking News, Digital Desk- Chhath Puja Train Ticket Booking Date : छठ पूजा की शुरुआत की बात करें तो ये पूजा नहाय खाय के साथ शुरू होती है। इस दिन व्रती स्नान ध्यान के बाद सर्वप्रथम सूर्य देव को जल अर्पित करती हैं। इसके पश्चात विधि विधान से पूजा करती हैं। पूजा समापन के पश्चात सात्विक भोजन ग्रहण करती हैं। सनातन पंचांग के अनुसार हर वर्ष कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को आस्था का महापर्व छठ (great festival Chhath puja) मनाया जाता है। इस बार छठ पूजा पर अगर आपको बिहार या उत्तर प्रदेश में अपने घर जाना है तो इसकी तैयारी आपको अभी से ही शुरू कर देनी होगी। छठ पूजा के दौरान टिकट की भागदौर से बचने के लिए आपको अभी से ही अपनी प्लानिंग दुरुस्त कर लेनी (train ticket booking) चाहिए। 


हर साल हमें दिवाली-छठ के दौरान ट्रेनों में भीड़ का बुरा हाल देखने को मिलता है। रेलवे पूजा स्पेशल कई ट्रेनें (Pooja Special Trains) चलाता है, लेकिन वह नाकाफी होती है। बड़ी संख्या में बिहार-यूपी के लिए लोग दिल्ली, मुंबई समेत कई शहरों में काम के सिलसिले में रहते हैं। वह साल में एक बार भी घर नहीं, लेकिन महापर्व छठ पर जरूर घर पहुंचते हैं। बिहार-यूपी जाने वाले लोगों की संख्या इतनी हो जाती है कि ट्रेनों (train rush) में खड़े होने तक की जगह नहीं होती।

120 दिन पहले शूरू होती है टिकटों की बुकिंग


भारतीय रेलवे के नियम (Indian railways rules) के अनुसार, टिकटों की बिक्री यात्रा से 120 दिन पहले शुरू हो जाती है। अगर आपको छठ पूजा पर घर जाना है तो 6 जुलाई से छठ पूजा के लिए टिकटों की बुकिंग (Chhath Puja Train Ticket book) कर सकते हैं। 6 जुलाई को आप 3 नवंबर के लिए टिकट बुक कर सकते हैं। तीन नवंबर को रविवार है और अपनी छुट्टी को देखते हुए आप इस दिन भी ट्रेन पकड़ सकते हैं। 4 नवंबर को आप अपने घर पहुंच जाएंगे और पूजा शुरू होने से पहले आपको एक दिन का रेस्ट मिल जाएगा। 


इसी तरह 7 जुलाई को आप 4 नवंबर की बुकिंग कर सकते हैं और 8 जुलाई को 5 नवंबर के लिए टिकट ले सकते हैं। 6 नवंबर के टिकटों की बिक्री 9 जुलाई से शुरू होगी। 5 और 6 नवंबर के दिन ही ज्यादातर लोग ट्रेन पकड़ेंगे। अगर आप दिल्ली से 5 नवंबर की ट्रेन पकड़ते हैं तो वह 6 को बिहार पहुंचेगी। 6 नवंबर को खरना है। ठीक वैसे ही 6 नवंबर को ट्रेन पकड़ते हैं तो 7 नवंबर को संध्या अर्घ्य के दिन अपने घर पहुंचेंगे।

यहां समझें तारीख के हिसाब से टिकटों की बुकिंग (Chhath Puja Ticket Booking Date 2024)


6 जुलाई को आप 3 नवंबर के लिए टिकट बुक कर सकते हैं।
7 जुलाई को आप 4 नवंबर के लिए टिकट बुक कर सकते हैं।
8 जुलाई को आप 5 नवंबर के लिए टिकट बुक कर सकते हैं।
9 जुलाई को आप 6 नवंबर के लिए टिकट बुक कर सकते हैं।


नहाय खाय से इस दिन होगी छठ पूजा की शुरुआत


इस बार महापर्व छठ की शुरुआत 5 नवंबर को नहाय खाय से (Beginning of Chhath Puja) होगी। इसके बाद 6 नवंबर को खरना मनाया जाएगा। इस दिन से व्रतियों का 36 घंटे का व्रत शुरू हो जाता है। इस दिन दूध-गुड़ वाली खीर और रोटी प्रसाद के रूप में बनाई जाती है। खरना के 7 नवंबर को डूबते सूर्य की पूजा की जाएगी और फिर 8 नवंबर को उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा और इसी के साथ छठ पूजा का समापन हो जाएगा।


छठ पूजा 2024 (Chhath Puja 2024 date)


नहाय खाय: 5 नवंबर, 2024
खरना: 6 नवंबर, 2024
संध्या अर्घ्य: 7 नवंबर, 2024
उगते सूरज को अर्घ्य: 8 नवंबर