DLF दफ्तर में लगी 7 करोड़ का फ्लैट खरीदने वालों की भीड़, थोड़ी सी देर में बिक गए 1173 घर
HR Breaking News (ब्यूरो) : आपको जानकर हैरानी होगी कि मात्र 3 दिनों के भीतर 1,137 घर बिक गए। दरअसल, गुरुग्राम में रियल एस्टेट प्रमुख DLF ने एक नया लक्जरी प्रोजेक्ट लॉन्च किया है। यह प्रोजेक्ट घर खरीदारों के बीच काफी पॉपुलर साबित हो रहा है।
DLF के दफ्तर में घर खरीदारों की बहुत ही ज्यादा भीड़ देखी जा रही है। ट्विटर पर इसकी एक तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर में देखा जा रहा है कि डीएलएफ के ऑफिस में सैकड़ों लोगों की भीड़ है।
Chanakya Niti: पति- पत्नी रात को जरुर करें ये काम, कभी नहीं ख़त्म होगा रिश्ता
आलोक जैन नाम के ट्विटर यूजर ने DLF ऑफिस में लाइन में लगे घर खरीदारों की शेयर की है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "रियल एस्टेट में मंदी कहां है?" बता दें कि आलोक जैन वीकेंड इन्वेस्टिंग के फाउंडर हैं। जैन ने यह भी बताया कि एक DLF ब्रोकर के जरिए उन्हें जानकारी मिली कि तीन दिनों के भीतर 1,137 फ्लैट्स का पूरा प्रोजेक्ट बिक गया।
बता दें कि आर्बर नाम का यह प्रोजेक्ट 10 साल बाद DLF का हाई-राइज कॉन्डोमिनियम है। इससे पहले डीएलएफ का आखिरी प्रोजेक्ट क्रेस्ट और कैमेलियास था। आर्बर प्रोजेक्ट के हर फ्लैट की कीमत 7 करोड़ बताई जा रही है।
Chanakya Niti: पति- पत्नी रात को जरुर करें ये काम, कभी नहीं ख़त्म होगा रिश्ता
बताया जा रहा है कि DLF का आर्बर प्रोजेक्ट सेक्टर 63, गुरु ग्राम में है। यह 25.8 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है। इसमें पांच टावर हैं। इसमें ग्राउंड प्लस 39 फ्लोर हैं। सारे अपार्टमेंट 18 हजार रुपये प्रति वर्ग फुट के दाम पर बेचे जा रहे हैं। वहीं हर एक फ्लैट का साइज 3,900 वर्ग फुट बताया जा रहा है।
