DA Arrear Update : केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते के साथ मिलेगा 3 महीने का एरियर, इस महीने इतनी बढ़ेगी सैलरी
HR Breaking News, Digital Desk- भले ही केंद्र सरकार नवरात्रि और दिवाली के बीच अपने कर्मचारियों के लिए डीए बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती है। केंद्रीय कर्मचारी काफी समय से अपना महंगाई भत्ता (Dearness Allowance -DA) बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी होने की संभावना है, जबकि पहले 3 फीसदी की बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही थी।
सरकार जब भी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान करे लेकिन इसे 1 जुलाई 2023 से लागू माना जाएगा। यानी, अगर सरकार अक्टूबर में डीए बढ़ने का ऐलान करती है तो तीन महीने का डीए एरियर (DA Arrear) अक्टूबर महीने की सैलरी में मिलेगा। दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों की लॉटरी लगने वाली है।
DA में हो सकती है 4% की बढ़ोतरी-
इंडस्ट्रियल लेबर के डेटा के मुताबिक उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) के आधार पर डीए कैलकुलेट किया जाता है। फॉर्मूले के हिसाब से केंद्र सरकार कर्मचारियों के लिए 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर सकती है। इस बढ़ोतरी के बाद महंगाई भत्ता 46 फीसदी तक पहुंच सकता है।
इतनी बढ़ जाएगी सैलरी-
सरकार के 4 प्रतिशत डीए बढ़ने से कितनी बढ़ जाएगी सैलरी? ज्यादातर कर्मचारी यही कैलकुलेट करने में लगे हुए हैं। अगर किसी कर्मचारी की सैलरी 50,000 रुपये मंथली है और उसकी बेसिक सैलरी 15,000 रुपये है। उन्हें अभी डीए के तौर पर 6,300 रुपये मिलते हैं, जो मूल वेतन का 42 प्रतिशत है। अगर डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी होती है तो सैलरी में डीए बढ़कर 6,900 रुपये मंथली हो जाएगा। यानी, सैलरी में 600 रुपये अधिक की बढ़ोतरी हो जाएगी। अगर किसी का वेतन 50,000 रुपये मंथली है और उसकी बेसिक सैलरी 15,000 रुपये है तो सैलरी में 600 रुपये मंथली बढ़ जाएंगे।
मिलेगा डीए एरियर-
ये बढ़ा हुआ डीए 1 जुलाई से मिलेगा। यानी, अगर आपकी सैलरी में 600 मंथली की बढ़ोतरी होती है तो सैलरी में 3 महीने का डीए एरियर यानी जुलाई से सितंबर तक का रूका हुआ डीए भी मिलेगा। यानी सैलरी में अक्टूबर का डीए भी मिला दें तो 2,400 रुपये अक्टूबर की सैलरी में आएंगे। दिवाली से पहले कर्मचारियों को डीए का फायदा मिल सकता है। साथ ही सरकार दिवाली बोनस भी देगी।
ये राज्य बढ़ा चुके हैं महंगाई भत्ता-
डीए सरकारी कर्मचारियों को दिया जाता है, जबकि डीआर (Dearness Relief - DR) पेंशनर्स को दिया जाता है। डीए और डीआर में साल में दो बार बढ़ोतरी होती है - जनवरी और जुलाई। फिलहाल एक करोड़ से ज्यादा केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स को 42 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है। मार्च 2023 में आखिरी बढ़ोतरी में DA 4 फीसदी बढ़ाकर 42 फीसदी कर दिया गया था। अभी मौजूदा महंगाई दर को देखते हुए, डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। हाल ही में मध्य प्रदेश, ओडिशा, कर्नाटक, झारखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्य सरकारों ने अपने राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की है।