home page

DA Hike 2025 : केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में महज 2% का इजाफा, 20 हजार बेसिक सैलरी वालों को इतना होगा फायदा

DA Confirm : साल की शुरुआत से ही जिस तोहफे का इंतजार केंद्रीय कर्मचारी कर रहे थे, वह सरकार ने कर्मचारियों की झोली में डाल दिया है। यह इंतजार था 1 जनवरी 2025 से मिलने वाले डीए (DA 2025 ) का, हालांकि इसमें सरकार ने 2 प्रतिशत की ही बढ़ौतरी की है, जिसे बेहद कम बताया जा रहा है। डीए में 2 प्रतिशत की बढ़ौतरी (latest update  on DA hike) के बाद हर कर्मचारी अपने वेतन को कैलकुलेट कर रहा है। इससे 20 हजार की बेसिक सैलरी वालों को कितना फायदा होगा, जानिये इस खबर में।

 | 
DA Hike 2025 : केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में महज 2% का इजाफा, 20 हजार बेसिक सैलरी वालों को इतना होगा फायदा

HR Breaking News : (DA hike)। केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 2025 को लेकर चला आ रहा इंतजार अब खत्म हो गया है। सरकार ने इसमें 2 प्रतिशत की बढ़ौतरी (dearness allowance) का ऐलान कर दिया है। केंद्रीय कैबिनेट की ओर से इस पर फाइनल मुहर (DA hike final)  लगा दी है। इससे पेंशनर्स को भी डीआर बढ़ने से फायदा होगा। अब कर्मचारियों को मिलने वाला कुल DA 53 प्रतिशत से बढ़कर 55 प्रतिशत हो गया है। यह डीए बढ़ौतरी (DA update news) इस साल की पहली छमाही यानी जनवरी से जुलाई तक की गई है। 7वें वेतन आयोग के तहत दूसरी डीए बढ़ौतरी 1 जुलाई से लागू होगी, जो इसी साल दीवाली के पास की जा सकती है। 

इतनी बढ़ जाएगी बेसिक सैलरी-


केंद्र सरकार ने जनवरी 2025 के लिए महंगाई भत्ते (dearness allowance hike) का ऐलान अब जाकर किया है, इसमें देरी होने के कारण अब कर्मचारियों को 3 महीने का एरियर दिया जाएगा। अप्रैल की सैलरी में यह डीए और एरियर मिल सकता है। डीए में 2 प्रतिशत की बढ़ौतरी (DA latest news) को कैबिनेट की ओर से मंजूरी दे दी गई है। महंगाई भत्ता 55 प्रतिशत होने के बाद अब हर माह 20,000 रुपये बेसिक सैलरी पाने वाले कर्मचारी को 400 रुपये और बढ़कर मिलेंगे। 


अगला डीए कब बढ़ेगा-


8वें वेतन आयोग से पहले कर्मचारियों (central employees) को एक और डीए बढ़ौतरी मिलनी तय है, अगर 8वें वेतन आयोग में देरी होती है तो अगली साल में पहली छमाही के लिए यानी 2027 में भी डीए बढ़ौतरी 7वें वेतन आयोग (7th pay commission) के तहत मिल सकती है। सरकार की ओर से हर छह माह में डीए बढ़ाया जाता है यानी साल में कर्मचारियों को दो बार डीए बढ़ौतरी मिलती है।

ऐसे तय होता है डीए-


महंगाई भत्ता (dearness allowance news) बढ़ती महंगाई से लड़ने के लिए कर्मचारियों को समर्थ बनाने के लिए संशोधित किया जाता है। पेंशनर्स की पेंशन में भी इसी कारण इजाफा किया जाता है। डीए को AICPI इंडेक्स के आंकड़ों के औसत आधार पर बढ़ाया जाता है। इसके अलावा नया वेतन आयोग (new pay commission) हर 10 साल में लागू किया जाता है। इसके तहत बेसिक सैलरी को रिवाइज किया जाता है। नया वेतन आयोग अगले साल 2026 में लागू हो सकता है, हालांकि सरकार का इस पर अंतिम अपडेट आना बाकी है।