home page

DA Hike : 56 प्रतिशत कंफर्म हुआ महंगाई भत्ता, सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में 18000 रुपये की बंपर बढ़ौतरी

DA Hike in Salary : कर्मचारियों के लिए नए साल में एक और बड़ी खबर आ गई है। 8वें वेतन आयोग की मंजूरी के बाद कर्मचारियों के महंगाई भत्ते  में बढ़ौतरी कन्फर्म हो गई है। सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) मौजूदा आंकड़ों के अनुसार 56 फीसदी कन्फर्म (DA Hike update) हो गया है। इससे सैलरी में भी सीधा-सीधा इजाफा होगा। आईये नीचे जानते हैं इस बढ़ौतरी के बाद सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में कितना इजाफा होगा।
 | 
DA Hike : 56 प्रतिशत कंफर्म हुआ महंगाई भत्ता सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में 18000 रुपये का इजाफा

HR Breaking News (dearness allowance hike update) : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 1 जनवरी 2025 से संसोधित महंगाई भत्ता (dearness allowance revised) लागू किया जाना है। 
महंगाई भत्ते को लेकर मौजूदा आंकड़ों ने 56 फीसदी डीए कन्फर्म (DA Hike confirm) कर दिया है। केंद्रीय कर्मचारियों के लिए नवंबर 2024 का ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) इंडेक्स का नंबर आ गया है। इससे कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ौतरी भी तय हो गई है। 

ये हैं नवंबर के महंगाई भत्ते के आंकड़े


नवंबर के एआईसीआई के आंकड़े अक्तूबर के समान ही आए हैं। इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ। जबकी महंगाई दर में .49 की बढ़ौतरी दर्ज की गई है। जिससे कर्मचारियों को 56 फीसदी की दर से नया महंगाई भत्ता (New DA Hike) मिलना तय हो गया है। वहीं, दिसंबर के आंकड़े आने बाकी हैं। जिसके बाद महंगाई भत्ता 57 भले ही चले जाए, 56 से कम नहीं होगा। 

 

3 प्रतिशत की होगी वृद्धि


केंद्रीय कर्मचारियों (central employees) के डीए को संसोधित करने के लिए नवंबर 2024 के एआईसीपीआई (All India Consumer Price Index) के आंकड़े बेहद महत्वपूर्ण थे। ये आंकड़े अक्तूबर की तरह 144.5 पॉइंट पर बरकरार हैं। वहीं, महंगाई भत्ते के स्कोर (DA score) में 0.49 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। अक्टूबर में जो कुल डीए का स्कोर 55.05 प्रतिशत था वह नवंबर के आंकड़े जुड़ने के बाद 55.54 प्रतिशत हो गया है। जिससे पेंशनर्स और केंद्रीय कर्मचारियों को सीधा लाभ पहुंचा है। 

 
कैसे 56 प्रतिशत होगा DA


महंगाई भत्ता ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के छह माह के औसत आंकड़ों को देखकर तय किया जाता है। नवंबर तक के महंगाई भत्ता (DA Hike january) 55.54 फीसदी पहुंच चुका है। ऐसे में इसे 56 फीसदी ही माना जाएगा। 0.50 से नीचे की गणना पर छोटी संख्या व ज्यादा पर ऊपर का नंबर माना जाता है। वहीं दिसंबर के आंकड़े में ज्यादा ही बदलाव आया तो यह 57 ज्यादा से ज्यादा जा सकता है।  

 

केंद्रीय कर्मचारियों की कितनी बढ़ेगी सैलरी


महंगाई भत्ते की बढ़ौतरी से सैलरी में भी बढ़ा बदलाव देखने को मिलेगा। केंद्रिय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी पर डीए (DA hike salary calculator) का प्रतिशत जुड़कर मिलता है। आइए उदाहरण से जानते हैं बढ़ोतरी के आंकड़े। 

बेसिक न्यूनतम वेतन (Basic salary):  18,000 रुपये
53 प्रतिशत महंगाई भत्ता (DA) : 9,540 रुपये
56 प्रतिशत महंगाई भत्ता (DA) : 10,080 रुपये
प्रतिमाह बढ़ौतरी फायदा: 540 रुपये
सालाना बढ़ौतरी : 6480 रुपये


बेसिक सैलरी (Basic Pay): 50 हजार रुपये
53 प्रतिशत महंगाई भत्ता (DA) : 26500 रुपये
56 प्रतिशत महंगाई भत्ता (DA) : 28000 रुपये
प्रतिमाह बढ़ौतरी फायदा: 1500 रुपये
सालाना बढ़ौतरी : 18000 रुपये 

नोट : पेंशन में बढ़ौतरी भी बेसिक पेंशन के अनुपात में ही होगी। सभी की सैलरी के अनुपात में ही उनकी सैलरी में बढ़ौतरी होगी।

 

कब होगी महंगाई भत्ते की घोषणा


महंगाई भत्ते को 1 जनवरी 2025 से लागू किया जाना है। हर छह माह में डीए (DA Hike) संसोधित होता है, आम तौर पर इसकी घोषणा अक्तूबर और मार्च में की जाती है। इस बार भी मार्ज में जनवरी के डीए संसोधन की घोषणा की जा सकती है। यह घोषित होने के बाद एरियर के साथ कर्मचारियों को जनवरी से ही मिलेगा।