home page

DA Hike : लो हो गया एलान, आखिर 3% बढ़ा कर्मचारियों का डीए, सरकार पर 300 करोड़ रुपये का बोझ बढ़ा

DA Hike :कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते का एलान कर दिया गया है। कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA Hike) में सरकार ने 3 प्रतिशत का इजाफा किया है। इसी के साथ सरकार पर 300 करोड़ रुपये का सालाना वित्तिय बोझ भी बढ़ गया है। कर्मचारियों को महंगाई भत्ता बढ़ने से महंगाई से राहत मिलेगी। 

 | 
DA Hike : लो हो गया एलान, आखिर 3% बढ़ा कर्मचारियों का डीए, सरकार पर 300 करोड़ रुपये का बोझ बढ़ा

HR Breaking News (DA Hike) महंगाई भत्ता कर्मचारियों की सैलरी का अहम हिस्सा होता है। यह वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने के बाद बेसिक सैलरी (Basic Salary Hike) के प्रतिशत में मिलता है। जहां वेतन आयोग दस साल में एक बार सैलरी को रिवाइज करता है, वहीं महंगाई भत्ते (DA Hike) से हर छह महीनें में कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी की जाती है। 

 


महंगाई पर निर्भर करता है महंगाई भत्ता
 

कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ती (DA Hike) महंगाई पर निर्भर करता है। जिस दर से महंगाई बढ़ती है, उसी दर से महंगाई भत्ते में इजाफा किया जाता है। कर्मचारियों के लिए यह बहुत जरूरी होता है। महंगाई भत्ते से कर्मचारियों को महंगाई से लड़ने की शक्ति मिलती है। 

 


सरकार पर आएगा अधिक वित्तिय बोझ
 

सरकार ने तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता (DA Hike) बढ़ाने की घोषणा की है, इससे जहां कर्मचारियों को मोटा लाभ होगा, वहीं सरकार पर सालाना 300 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ आएगा। कर्मचारियों के साथ साथ पेंशनर्स को भी महंगाई भत्ता बढ़ने से लाभ मिलेगा। 

सीएम ने किया है एलान
 

महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का एलान त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने किया है। राज्य सरकार के कर्मचारियों को इसी साल अप्रैल से महंगाई भत्ते (DA Hike) में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी मिलेगी। डीए में इस तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ त्रिपुरा सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 33 प्रतिशत हो गया है। 


सरकार ने की ये घोषणा 


सीएम माणिक साहा ने कहा कि एक अप्रैल 2025 से सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए 3% डीए (DA Hike) जारी करने की घोषणा करता हूं। कर्मचारियों का डीए 30 से बढ़कर अब 33 प्रतिशत हो गया है। वहीं कर्मचारियों की सैलरी में भी इससे तगड़ा इजाफा होगा। जिस कर्मचारी की न्यूनतम बेसिक सैलरी 18000 रुपये होगी, उसको तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी से हर महीने 540 रुपये अतिरिक्त मिलेंगे। 

केंद्र सरकार के कर्मचारियों के डीए के बरारब करने की कोशिश
 

सीएम ने कहा कि राज्य सरकार के कर्मचारियों और केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बीच महंगाई भत्ते (DA Hike) के अंतर को कम करने का प्रयास किया जा रहा है। यह धीरे धीरे ही किया जाएगा। बता दें कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों को फिलहाल 53 प्रतिशत डीए मिल रहा है।  

केंद्र सरकार के कर्मचारियों को जल्द मिलेगी खुशखबरी
 

महंगाई भत्ते व महंगाई राहत को लेकर केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए सरकार ने अभी कोई बड़ा फैसला नहीं किया है। इनके लिए महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला अभी नहीं हुआ है। जनवरी से जून छमाही के लिए महंगाई भत्ते (DA Hike) में बढ़ोतरी की घोषणा होगी। उम्मीद की जा रही है कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता भी 2 या तीन प्रतिशत बढ़ सकता है।

News Hub