DA Hike : कर्मचारियों को बड़ा झटका, बेसिक सैलरी और डीए मर्ज पर सरकार ने कर दिया ऐलान
HR Breaking News (DA Hike in March)। इस साल 2025 में सरकारी कर्मचारियों को लगातार खुशियों की सौगात प्राप्त हो रही है। इस साल शुरुआत में केंद्र सरकार ने 16 जनवरी को नए वेतन आयोग (New Pay Commission) के गठन को मंजूरी प्रदान करने का काम किया था। इसके बाद केंद्र सरकार ने अगले महीने फरवरी में सरकारी कर्मचारियों और मिडिल क्लास लोगों को इनकम टैक्स (income tax) की छूट को बढ़ाकर राहत प्रदान करने का काम किया था। अब सरकार ने ईद के त्योहार में केंद्रीय कर्मचारियों को डीए में बढ़ौतरी का तौहफा प्रदान किया है। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने डीए पर नया ऐलान (dearness allowance) करते हुए कर्मचारियों को बचैन करने का काम किया है।
2 प्रतिशत बढ़ा डीए
केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिमंडल (cabinet Meeting) की बैठक में डीए में बढ़ौतरी पर अंतिम मौहर लगाने का काम किया है। केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को डीए में 2 प्रतिशत (2% DA hike) की बढ़ौतरी का लाभ प्रदान किया है। अब केंद्रीय कर्मचारियों को उनकी बेसिक सैलरी का 55 प्रतिशत डीए मिल रहा है। इस बदलाव से कर्मचारियों की सैलरी (Salary Hike) में भी इजाफा होगा, क्योंकि क्यों DA बढ़ने से हाउस रेंट अलाउंस (HRA) और ट्रैवल अलाउंस (TA) जैसे भत्तों में भी बढ़ोतरी होती है।
कर्मचारियों को मिलेगा 2 महिने का एरियर
केंद्र सरकार डीए में बढ़ौतरी का ऐलान करके कर्मचारियों को जनवरी और फरवरी महीने का बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता (Arrear) कर्मचारियों को मार्च की सैलरी में जोड़कर एरियर के रुप में प्रदान करेगी। अगले महीने कर्मचारियों को उनकी सैलरी (arrear in salary) बढ़कर प्राप्त होगी। दो महीने की सैलरी में जनवरी और फरवरी महीने का एरियर जुड़कर मिलेगा।
दीवाली पर होगी डीए में अगली बढ़ौतरी
केंद्र सरकार हर साल डीए में दो बार बढ़ौतरी (DA Hike in march) करती है। जनवरी से जून तक बढ़ने वाले की डीए की घोषणा केंद्र सरकार मार्च महीने में होली के त्योहार पर करती है। वहीं, जुलाई से दिसंबर तक बढ़ने वाले डीए में बढ़ौतरी की घोषणा सरकार दीवाली के त्योहार (DA hike on Diwali) से पहले करती है। अगली समीक्षा नवंबर 2025 में होगी, जो जुलाई 2025 से लागू मानी जाएगी। महंगाई भत्ते की यह 7वें वेतन आयोग के तहत आखिरी बढ़ोतरी होगी,क्योंकि 8वां वेतन आयोग जनवरी 2026 से लागू होने वाला है।
क्या DA बेसिक सैलरी में मर्ज होगा
महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी का ऐलान करते हुए सरकार ने ऐलान कर दिया है कि फिलहाल DA को बेसिक सैलरी (DA merge in Salary) में जोड़ने का कोई प्लान नहीं है। पहले 5वें वेतन आयोग के दौरान जब DA 50% से ज्यादा हो गया था, तो उसे सैलरी में जोड़ दिया गया था, लेकिन 6वें और 7वें वेतन आयोग में ऐसा नहीं किया गया।
सरकार ने साफ किया अपना रुख
केंद्र सरकार में मंत्री पंकज चौधरी ने हाल ही में राज्यसभा में कहा कि सरकार DA को सैलरी में शामिल करने की योजना नहीं बना रही। मतलब यह कि कर्मचारियों को 8वें वेतन आयोग की सिफारिशों तक इंतजार करना होगा।
