home page

DA Hike : सरकारी कर्मचारियों को रक्षाबंधन पर बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ते में इतना होगा इजाफा

DA Hike : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी. दरअसल हाल ही में आए एक ताजा अपडेट के मुताबिक आपको बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) एकबार फिर से बढ़ने वाला है. जिसके चलते कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इतनी बढ़ोतरी होगी-

 | 
DA Hike : सरकारी कर्मचारियों को रक्षाबंधन पर बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ते में इतना होगा इजाफा

HR Breaking News, Digital Desk- (DA Hike) केंद्र सरकार हर साल जनवरी और जुलाई में केंद्रीय कर्मचारियों (employees) और पेंशनभोगियों (pensioners) के महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) की दरों को संशोधित करती है. यह संशोधन अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI) के छमाही आंकड़ों पर आधारित होता है, जो महंगाई को दर्शाता है. AICPI के आंकड़े जनवरी से जून और जुलाई से दिसंबर की अवधि के लिए जारी किए जाते हैं. (Employees Update)

सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में जनवरी 2025 से 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी, जिसकी घोषणा मार्च में हुई थी. इस बढ़ोतरी के बाद DA 53% से बढ़कर 55% हो गया है. अब जुलाई 2025 से DA की दरों में फिर से बदलाव होगा, जो जनवरी से जून 2025 तक के AICPI-IW (अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक-औद्योगिक श्रमिक) के आंकड़ों पर निर्भर करेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नई DA दरों की घोषणा रक्षाबंधन के बाद होने की संभावना है.

जनवरी से मई के आंकड़े जारी-
AICPI इंडेक्स के अर्धवार्षिक (जनवरी से जून) आंकड़ों से पता चलेगा कि जुलाई में महंगाई भत्ता कितना बढ़ेगा. अब तक के आंकड़ों पर गौर करें तो जनवरी 2025 में AICPI इंडेक्स 143.2, फरवरी में AICPI-IW 142.8, मार्च में 143.0, अप्रैल में 143.5 और मई में 0.5 अंकों की बढ़ोतरी के साथ आंकड़ा 144.0 पर पहुंच गया है, जिससे DA स्कोर 57.85 फीसदी हो गया है, जो 3 फीसदी की ओर इशारा कर रहा है. हालांकि, जून के आंकड़े आने बाकी हैं, जो 30-31 जुलाई 2025 को जारी किए जाएंगे, जिससे यह साफ हो जाएगा कि जुलाई 2025 से DA में कितनी बढ़ोतरी होगी.

महंगाई भत्ते में 3 या 4 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है-
जुलाई 2025 से केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) 3% बढ़कर 58% होने की उम्मीद है. मौजूदा आंकड़ों के अनुसार, AICPI स्कोर 144.0 है और DA पहले ही 58% के करीब पहुंच गया है. जून के स्कोर में संभावित गिरावट के बावजूद भी 3% की बढ़ोतरी तय मानी जा रही है. नई दरें जुलाई 2025 से लागू होंगी. इसकी घोषणा रक्षाबंधन या दिवाली के आसपास मोदी कैबिनेट की बैठक में होने की संभावना है, जिससे कर्मचारियों को एरियर भी मिलेगा.

News Hub