DA Hike : महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी, कर्मचारियों की सैलरी में 17 हजार रुपये का इजाफा
DA Hike : सार्वजनिक क्षेत्र के केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सावन का पहला दिन खुशखबरी लेकर आया है। सरकार ने उनके महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में शानदार बढ़ोतरी की है, अब यह बढ़कर इतने प्रतिशत हो गया है... कहा जा रहा है कि कर्मचारियों की सैलरी में 17 हजार रुपये की बढ़ोतरी होगी-

HR Breaking News, Digital Desk- (DA Hike) सार्वजनिक क्षेत्र के केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सावन का पहला दिन खुशखबरी लेकर आया है। सरकार ने उनके महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में शानदार बढ़ोतरी की है, अब यह बढ़कर 758% हो गया है। केंद्र सरकार में डिप्टी सेक्रेटरी (Deputy Secretary in Central Government) स्तर के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। यह बढ़ोतरी ऐसे समय में हुई है जब महंगाई लगातार बढ़ रही है, जिससे सार्वजनिक क्षेत्र के हजारों कर्मचारियों को सीधा फायदा होगा। (Employees Update)
केंद्र सरकार ने 1987 और 1992 के IDA वेतनमान पर कार्यरत CPSEs (सार्वजनिक उपक्रमों) के बोर्ड स्तर, बोर्ड स्तर से नीचे के अफसरों और पर्यवेक्षकों के महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी की है। डिप्टी सेक्रेटरी डॉ. पीके सिन्हा के अनुसार, सार्वजनिक उद्यम विभाग (DPE) ने 9 जुलाई 2025 को यह आदेश जारी किया, और नई दरें 1 जुलाई 2025 से प्रभावी हैं।
अब क्या होगी महंगाई भत्ते की दर-
मार्च 2025 से मई 2025 की तिमाही के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI) (1960=100) 9433 दर्ज किया गया। यह पिछली तिमाही की तुलना में 758.3% की महत्वपूर्ण वृद्धि दर्शाता है। इस बढ़ोतरी के परिणामस्वरूप, नई दरें निर्धारित की गई हैं, जो इस अवधि के दौरान बढ़ी हुई उपभोक्ता कीमतों को दर्शाती हैं।
1- 3500 रुपये बेसिक पे पाने वालों को 758.3% महंगाई भत्ता या न्यूनतम 16,668 रुपये मिलेगा।
2- 3500 से 6500 रुपये तक बेसिक पे पर 568.7% DA या न्यूनतम 26,541 रुपये मिलेगा।
3- 6500 से 9500 रुपये तक के वेतन पर 455.0% भत्ता या न्यूनतम 36,966 रुपये
पाने के हकदार होंगे।
4- 9500 रुपये से ऊपर के वेतन पर 379.1% Dearness Allowance या न्यूनतम 43,225 रुपये मिलेंगे।
17,456 रुपये महीना DA मिलेेगा-
एक्सपर्ट के मुताबिक, पुराने न्यूट्रलाइजेशन सिस्टम (1987 स्केल) के मुताबिक 19 अंकों की बढ़ोतरी के आधार पर 2 रुपये प्रति अंक के हिसाब से कुल 38/- रुपये महंगाई भत्ता बनेगा जबकि AICPI के 9433 के आधार पर ऐसे अफसरों को कुल 17,456 रुपये महीना DA मिल सकता है।
सभी विभागों को महंगाई भत्ता बढ़ाने का निर्देश-
सरकार (Government) ने स्पष्ट किया है कि महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) की गणना में 50 पैसे या उससे अधिक होने पर राशि को अगले पूरे रुपये में राउंड ऑफ कर दिया जाएगा। साथ ही, सभी मंत्रालयों और विभागों (Ministries and Departments) को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने अधीन आने वाले CPSEs (केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों) को इस आदेश से अवगत कराएं और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें।