home page

DA Hike : 78 महीनों बाद टूटा DA का रिकॉर्ड, इतने प्रतिशत होगी बढ़ौतरी

DA hike 2025 : होली पर केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ा अपडेट आया है। जनवरी माह से ही डीए का इंतजार कर रहे 1 करोड़ से अधिक कर्मचारियों (centeral employees) की कंफ्यूजन भी अब दूर हो गई है। इस बार कर्मचारियों के बीच 3-4 प्रतिशत डीए बढ़ने की चर्चाएं हो रही थीं, लेकिन डीए बढ़ौतरी (DA news 2025) इससे अलग होने जा रही है, जिससे पिछले कई साल के रिकॉर्ड टूट जाएंगे। इस बारे में तस्वीर अब क्लियर हो गई है। इसका फायदा पेंशनर्स को भी मिलेगा। आइये जानते हैं इस अपडेट के बारे में खबर में।
 | 
DA Hike : 78 महीनों बाद टूटा DA का रिकॉर्ड, इतने प्रतिशत होगी बढ़ौतरी

HR Breaking News - (Dearness allowance)। 7वें वेतन आयोग के तहत इस साल की पहली छमाही की डीए बढ़ौतरी (DA Update 2025) को लेकर अब रास्ता साफ हो गया है। जल्द ही सरकार डीए बढ़ौतरी (DA hike january 2025)  लागू कर इस राशि को कर्मचारियों के खाते में देने जा रही है। हालांकि इसमें कुछ माह की देरी हो चुकी है,


 इसलिए कर्मचारियों को एरियर (DA arrears) भी दिया जाएगा। डीए के संशोधन के साथ ही पेंशनर्स के  डीआर में भी बदलाव किया जाएगा, जिसका फायदा करीब 65 लाख पेंशनर्स को मिलेगा। सरकार ने 7वें वेतन आयोग (7th pay commission)  के तहत पिछले साल की दो छमाही में कुल 7 प्रतिशत डीए बढ़ाया था। आइये जानते हैं सरकार इस बार 2025 में पहली छमाही यानी जनवरी से लेकर 31 जुलाई तक कितने प्रतिशत डीए बढ़ौतरी (DA ki news) करने जा रही है। 

इतने प्रतिशत बढ़ेगा डीए, हो गया क्लियर

कर्मचारियों में कुछ दिन पहले तक जनवरी के डीए (DA ki khabar)  में 3 या 4 प्रतिशत डीए बढ़ौतरी किए जाने की चर्चाएं चल रही थीं। अब सामने आया है कि ये बढ़ौतरी केवल 2 प्रतिशत तक होगी और इस तरह से सबसे कम डीए बढ़ौतरी (DA latest news) का रिकॉर्ड बनने जा रहा है। हालांकि इससे पहले जुलाई 2018 के लिए भी 2 प्रतिशत डीए बढ़ाया गया  था, जो सबसे कम था। इसके अलावा सरकार  (center govt) ने हर बार कम से कम 3 प्रतिशत डीए तो जरूर बढ़ाया है।

इस बार की बेहद कम डीए बढ़ौतरी को देखते हुए कहा जा रहा है कि 7वें वेतन आयोग के तहत लगने वाला डीए (Dearess allowance news)  इस बार सारे रिकॉर्ड तोड़ेगा। दिसंबर 2024 तक के AICPI के आंकड़ों के आधार पर 2 प्रतिशत डीए बढ़ौतरी होना फाइनल माना जा रहा है, हालांकि इस पर अभी अंतिम डिसिजन आना बाकी है।

इस सप्ताह सरकार करेगी यह ऐलान-

डीए को लेकर पहले 12 मार्च की कैबिनेट बैठक (cabinet meeting kab h) से कई उम्मीदें थीं, लेकिन अब यह मामला कम से कम एक सप्ताह तक टल गया है। अब होली के बाद 15 मार्च या इसके बाद सरकार कोई फैसला इस पर ले सकती है। अब तक होली (holi 2025) तक डीए का तोहफा मिलने का इंतजार था, लेकिन अब यह होली के बाद ही हो सकेगा। जल्द ही कैबिनेट की अगली मीटिंग (cabinet next meeting) तय की जाएगी, जिसमें डीए बढ़ौतरी पर फैसला लिया जा सकता है। इस पर मुहर लगते ही डीए की राशि कर्मचारियों के खाते में भेज दी जाएगी।

जानिये क्या कहते हैं AICPI के आंकड़े -

यह भी अपडेट है कि डीए (DA january 2025) को लेकर केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनधारकों को इस बार निराशा का सामना करना पड़ सकता है,  क्योंकि उन्हें पिछले कुछ सालों से मिलते आ रहे  3 या 4 फीसदी डीए के बजाय अब महंगाई भत्ते (DA update news) में 2 फीसदी की ही बढ़ौतरी की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI) के आंकड़ों से यह क्लियर हुआ है कि पिछले सात वर्षों में डीए में इस बार सबसे कम बढ़ोतरी ही होगी।


 जुलाई 2018 के बाद लगभग 78 महीनों के बाद इतनी ही डीए बढ़ौतरी (DA hike news) सरकार करने जा रही है। कर्मचारियों का कहना है महंगाई काफी ज्यादा बढ़ी है, उसके अनुसार 2 प्रतिशत की डीए बढ़ौतरी सिर्फ नाममात्र ही है। इस बात को लेकर कर्मचारियों व पेंशनर्स (latest update for employees) में निराशा भी है। 

इस दिन आएगा कर्मचारियों का डीए-

हर साल डीए में 2 बार बढ़ौतरी की जाती है। वहीं, हर 10 साल बाद वेतन आयोग (new pay commission) का गठन किया जाता है। बता दें कि इस साल की अगली छमाही यानी जुलाई से दिसंबर तक की डीए बढ़ौतरी (DA hike latest news) करने के बाद अगले साल यानी 1 जनवरी 2026 से 8वां वेतन आयोग (8th CPC) भी लागू किया जा सकता है।

 सरकार की ओर से  जनवरी और जुलाई में साल में दो बार महंगाई भत्ते (dearness allowance) और महंगाई राहत (dearness relief) में संशोधन किया जाता है। डीए में पिछली बढ़ोतरी जुलाई 2024 में हुई थी, जो 3 प्रतिशत थी, इससे डीए 53 फीसदी पहुंच गया था। इस डीए बढ़ौतरी की घोषणा अक्टूबर में की गई थी। इससे पहले पहली छमाही यानी जनवरी 2024 से जून 2024 तक का डीए मार्च 2024 (DA hike in march) में 4 प्रतिशत बढ़ाया था, जिसकी घोषणा मार्च में की गई थी। 


इस बार भी जनवरी 2025 के डीए की बढ़ौतरी का ऐलान मार्च में ही किया जा सकता है। संभावना है कि यह इस माह के अंत तक फाइनल हो जाएगा। बता दें कि डीए (DA kab bdhega)की तरह ही पेंशनर्स  के लिए डीआर में भी इतने ही प्रतिशत की बढ़ौतरी की जाती है।