home page

DA hike : 3 महीने बाद बढ़ेगा केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता

7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों को खुशखबरी मिलने वाली है। क्रेंद सरकार ने कर्मचारियों को मिलने वाले डिए में इजाफा करने का ऐलान किया है। सरकार की तरफ से डीए और डीआर में साल में दो बार संशोधित किया जाता है। आइए नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं- 

 | 

HR Breaking News (नई दिल्ली)। केंद्र सरकार के कर्मचारियों को आने वाले महीनों में एक और बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। हाल ही में सरकार ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों को दिए जाने वाले DA में इजाफा करने का फैसला किया था। इसके साथ ही आने वाले वक्त में सरकार महंगाई भत्ते में एक बार फिर से 4 फीसदी का इजाफा कर सकती है। सरकार की तरफ से डीए और डीआर को साल भर में दो बार संशोधित किया जाता है।

ये भी पढ़ें : NCR के दो शहरों में प्रॉपर्टी के रेट पहुंचे सातवें आसमान पर

जुलाई में एक बार फिर हो सकता है DA Hike

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, सरकार इस साल जुलाई में महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की और वृद्धि कर सकती है। डीए और डीआर को साल में दो बार जनवरी और जुलाई में संशोधित किया जाता है। महंगाई भत्ता सरकारी कर्मचारियों को दिया जाता है, जबकि महंगाई राहत पेंशनभोगियों को दी जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लेबर मिनिस्ट्री ने 2016 में डीए कैलकुलेशन फॉर्मूले को रिवाइज कर महंगाई भत्ते के बेस ईयर में बदलाव किया और वेज रेट इंडेक्स (WRI-Wage Rate Index) की नई सीरीज जारी की है। मंत्रालय ने कहा कि आधार वर्ष 2016 = 100 वाली डब्ल्यूआरआई की नई श्रृंखला ने आधार वर्ष 1963-65 की पुरानी श्रृंखला को बदल दिया है।


मौजूदा वक्त में कैसे कैलकुलेट किया जाता है DA

केंद्र सरकार एक फॉर्मूले के आधार पर कर्मचारियों के लिए डीए और डीआर में संशोधन करती है।

महंगाई भत्ता प्रतिशत = (पिछले 12 महीनों के लिए ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (बेस ईयर 2001=100) 126.33)/126.33) x100

केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए: (पिछले तीन महीनों के लिए ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स का औसत (बेस ईयर 2001=100)-126.33)/126.33)x100

मौजूदा DA Hike के बाद कितनी बढ़ गई है सैलरी

ये भी पढ़ें : Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य ने बताई असंतुष्ट महिला की पहचान

मार्च में सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। इस इजाफे से केंद्र सरकार के 47.58 लाख कर्मचारियों और 69.76 लाख पेंशनभोगियों को सीधा फायदा मिल रहा है। जैसे कि अगर किसी सरकारी कर्मचारी का मासिक टेक-होम वेतन लगभग 42,000 रुपये है और मूल वेतन लगभग 25,500 रुपये है, तो उसे महंगाई भत्ते के रूप में 9,690 रुपये मिल रहे होंगे। डीए में 4 फीसदी के इजाफे के बाद 10,710 रुपये महंगाई भत्ते के तौर पर दिए जा रहे हैं। एसे में हर महीने सैलरी में 1,020 रुपये का इजाफा हुआ है।