DA Hike : होली से पहले कर्मचारियों को तोहफा, महंगाई भत्ता बढ़कर हुआ 29,736 रुपये, दो महीने का मिलेगा एरियर
DA Hike Update :कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी को लेकर नया अपडेट सामने आ गया है। कर्मचारियों की सैलरी में बंपर बढ़ौतरी होने वाली है, कर्मचारियों को होली का तोहफा मिल गया है। कर्मचारियों का डीए (DA Hike) बढ़कर 29,736 रुपये हो जाएगा। कर्मचारियों को महंगाई के दौर में महंगाई भत्ता बढ़ने से काफी राहत मिलेगी।

HR Breaking News (DA Hike) केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सैलरी का महत्वपूर्ण हिसा, महंगाई भत्ता बढ़ने वाला है। बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता, एक जनवरी 2025 से प्रभावी होगा। कर्मचारियों और पेंशनर्स को महंगाई भत्ते (DA Hike) व महंगाई राहत (DR) के बारे में एरियर के साथ सैलरी और पेंशन मिलेगी। महंगाई भत्ता बढ़ने से कर्मचारियों की सैलरी में बंपर बढ़ौतरी होगी। इससे कर्मचारियों व पेंशनर्स को तगड़ा लाभ होगा।
होली से पहले कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज
महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी का एलान 12 मार्च तक हो सकता है। 14 मार्च को होली है और आम तौर पर महंगाई भत्ते (DA Hike) में बढ़ौतरी का एलान होली से पहले ही किया जाता है। केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए होली 2025 से पहले एक गुड न्यूज मिलेगी। इस बढ़ौतरी से कर्मचारियों के वेतन और पेंशनभोगियों की पेंशन में तगड़ी बढ़ौतरी होगी।
दो महीने के एरियर के साथ मिलेगा महंगाई भत्ता
कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग के तहत सैलरी मिल रही है। इसी बेसिक सैलरी (Basic Salary) पर महंगाई भत्ता (DA) बढ़कर मिलेगा। साल में दो बार महंगाई भत्ता संसोधित किया जाता है। कर्मचारियों के लिए पहली बढ़ौतरी 1 जनवरी से व दूसरी बढ़ौतरी 1 जुलाई से लागू होगी। 2025 की पहली बढ़ौतरी 1 जनवरी से लागू होगी। इसका एलान मार्च में हो जाएगा।
कितना बढ़ेगा महंगाई भत्ता
महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) पर निर्भर करती है। कर्मचारी संगठनों के अनुसार इस बार जुलाई से दिसंबर तक के ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के आंकड़ों के अनुसार महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की बढ़ौतरी हो सकती है। सरकारी कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये पर महंगाई भत्ता 53 प्रतिशत बढ़कर से बढ़कर 56 प्रतिशत हो जाएगा और महंगाई भत्ता (DA Hike) 10080 रुपये तक पहुंच जाएगा। वहीं सैलरी अगर 53,100 रुपये है तो महंगाई भत्ता बढ़कर 29736 रुपये प्रतिमाह हो जाएगा।
पेंशन में भी होगा तगड़ा इजाफा
महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी के साथ सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए महंगाई राहत भी बढ़ाई जाएगी। इससे सरकारी कर्मचारियों के साथ-साथ पेंशनर्स को भी लाभ मिलेगा। 1 करोड़ से अधिक सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स को को तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता (DA Hike) बढ़ने का लाभ मिलेगा।