home page

DA Hike : लग गई फाइनल मुहर, सरकारी कर्मचारियों को पिछली बार झटका, इस बार इतना बढ़ेगा महंगाई भत्ता

DA Hike : केंद्र सरकार के 1.2 करोड़ कर्मचारियों और पेंशनर्स (pensioners) को जुलाई में बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। एक ओर जहां पिछली बार सरकारी कर्मचारियों को बड़ा झटका लगा था. अब वहीं इस बार महंगाइ भत्ते में कितनी बढ़ोतरी होगी...आइए ये जान लेते है नीचे इस खबर में-

 | 
DA Hike : लग गई फाइनल मुहर, सरकारी कर्मचारियों को पिछली बार झटका, इस बार इतना बढ़ेगा महंगाई भत्ता

HR Breaking News, Digital Desk- (DA Hike) केंद्र सरकार के 1.2 करोड़ कर्मचारियों और पेंशनर्स को जुलाई 2025 में बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। उम्मीद है कि जुलाई-दिसंबर 2025 के लिए उनके महंगाई भत्ते (DA) में दो से तीन प्रतिशत तक की बढ़ोतरी होगी। यह बढ़ोतरी उनके वेतन और पेंशन में इजाफा करेगी। (Employees Update)

अभी सभी केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स (pensioners) को 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है, जो जनवरी 2025 से लागू है। अगर बढ़ोतरी होती है तो महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) बढ़कर 57 या 58 प्रतिशत हो सकता है। डीए हाईक जुलाई का ऐलान ज्यादातर सरकार दिवाली से पहले करती है। ऐसा इस बार भी देखने को मिल सकता है कि सरकार अक्टूबर में डीए बढ़ाने (DA Hike) का ऐलान कर सकती है।

क्या होता है DA?

महंगाई भत्ता (DA) वह अतिरिक्त राशि है जो सरकार अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को मुद्रास्फीति (महंगाई) के प्रभाव को कम करने के लिए देती है। इसे साल में दो बार, जनवरी और जुलाई में बढ़ाया जाता है। जनवरी से जून की अवधि के लिए DA की घोषणा आमतौर पर मार्च में होती है, जबकि जुलाई से दिसंबर की अवधि के लिए इसकी घोषणा अक्टूबर या नवंबर में की जाती है। यह कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बढ़ती कीमतों से निपटने में मदद करता है।

DA कैसे तय होता है?

DA का निर्धारण CPI-IW (Consumer Price Index for Industrial Workers) नामक आंकड़ों पर आधारित होता है। यह इंडेक्स बताता है कि आम लोगों के जीवन यापन की लागत कितनी बढ़ रही है।

DA का फॉर्मूला है-

DA (%) = [(CPI-IW औसत – 261.42) ÷ 261.42] × 100

यह फॉर्मूला 7वें वेतन आयोग द्वारा तय किया गया है।

मार्च 2025 के आंकड़े क्या बताते हैं?

मार्च में CPI-IW इंडेक्स 143.0 रहा, जो पिछले कुछ महीनों की गिरावट के बाद स्थिरता की ओर इशारा करता है। जनवरी में यह आंकड़ा 143.2 था। मार्च में महंगाई दर 2.95% रही, जो फरवरी से थोड़ी ज्यादा है। खाने-पीने की चीज़ों की महंगाई कंट्रोल में रही, जिससे इंडेक्स में हल्की बढ़ोतरी दर्ज हुई।

जुलाई 2025 में DA कितना बढ़ सकता है?

अब तक के CPI-IW औसत के आधार पर अनुमान है कि DA 57 या 58 प्रतिशत तक पहुंच सकता है। यह इस बात पर निर्भर करेगा कि अप्रैल, मई और जून के CPI-IW आंकड़े कैसे रहते हैं। अगर CPI-IW में हल्की बढ़त बनी रहती है, तो महंगाई भत्ते को 58 प्रतिशत तक बढ़ाया जा सकता है।

आठवां वेतन आयोग कब आएगा?

सातवां वेतन आयोग 97th pay commission) 31 दिसंबर 2025 को समाप्त हो रहा है। पहले 1 जनवरी 2026 से 8वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने की उम्मीद थी। हालांकि, अभी तक सरकार की ओर से कोई स्पष्ट संकेत नहीं मिला है, जिससे लगता है कि 8वां वेतन आयोग तय समय पर लागू नहीं हो पाएगा। केंद्रीय कर्मचारियों (central employees) को इसके लिए और इंतजार करना पड़ सकता है।

News Hub