DA Hike : सरकारी कर्मचारियों को तोहफा, 2 कैटेगरी में बढ़ाया गया महंगाई भत्ता
DA Hike : कर्मचारियों की सैलरी में महंगाई भत्ता एक प्रमुख हिस्सा होता है। महंगाई भत्ता जब कर्मचारियों को मिलता है तो उसकी सैलरी में काफी इजाफा होता है। हाल ही में सरकार की ओर से कर्मचारियों को एक बड़ी सौगात दी गई है, इसमें कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की गई है। सरकार की ओर से दो कैटेगरी में महंगाई भत्ता बढ़ाया गया है। जिससे कर्मचारियों को तगड़ा लाभ होगा। सरकार की ओर से कर्मचारियों के खाते में करोड़ों रुपए डाले जाएंगे।

HR Breaking News (DA Hike) सरकारी कर्मचारियों के लिए सरकार ने अप्रैल के मध्य में यह तोहफा दिया है। कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी से कर्मचारियों की सैलरी और पेंशनर्स की पेंशन में तगड़ा इजाफा होगा।
कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की बढ़ी हुई राशि के साथ-साथ 3 महीने का एरियर भी मिलेगा। इससे कर्मचारी अपनी जरूरत की वस्तुओं पर खर्च कर सकेंगे। महंगाई भत्ता (DA Hike) बढ़ने से बाजार को भी थोड़ा बल मिलेगा, क्योंकि बाजार में पैसा आएगा तो बाजार की गति बढ़ेगी।
अप्रैल में मिलेगा बढ़ौतरी का लाभ
कर्मचारियों के लिए बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2025 से लागू होगा और कर्मचारियों को एक जनवरी से 31 मार्च तक की एरियर मिलेगा। इस राशि का भुगतान अप्रैल 2025 के वेतन के साथ एक किस्त में किया जाएगा। लाखों कर्मचारी परिवारों को इस बढ़ौतरी का लाभ होगा।
राज्य सरकार ने दी खुशखबरी
केंद्र के बाद राज्य की सरकार ने बुधवार को अपने कर्मचारियों को खुशखबरी दी है। उनका महंगाई भत्ता बढ़ा दिया गया है। यह बढ़ोतरी जनवरी 2025 से लागू की जाएगी। तीन महीने का एरियर भी इस महीने के वेतन के साथ दिया जाएगा।
सीएम की अध्यक्षता में हुआ फैसला
मुख्यमंत्री भूपेंद्र की अध्यक्षता में बुधवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक हुई। इसमें फैसला लिया गया कि महंगाई भत्ता (DA Hike) बढ़ाया जाएगा। इसका लाभ दो कैटेगरी में होगा।
राज्य में कैटेगरी एक छठे व दूसरी कैटेगरी 7वें वेतन आयोग का लाभ ले रहे कर्मचारियों को केंद्र की तर्ज पर महंगाई भत्ता दिया जाएगा। राज्य के कुल 4.78 लाख कर्मचारियों व करीब 4.81 लाख पेंशनर्स को इसका लाभ मिलेगा।
सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दी जानकारी
महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी के बारे में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की ओर से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की गई है। उन्होंने कहा कि 7वें वेतन आयोग के तहत सैलरी प्राप्त कर रहे कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 2% और 6वें वेतन आयोग का फायदा ले रहे कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 6 प्रतिशत की बढ़ौतरी की गई है।
एक किस्त में किया जाएगा भुगतान
एक जनवरी 2025 से 31 मार्च 2025 तक तीन महीने के महंगाई भत्ते (DA Hike) का एरियर अप्रैल 2025 के वेतन के साथ एक किस्त में दिया जाएगा। इससे राज्य के लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स को सीधा लाभ होगा।
करोड़ों रुपये का होगा भुगतान
कर्मचारियों को महंगाई भत्ते (DA Hike) तीन महीनों के एरियर का भुगतान किया जाएगा। सरकार एरियर के साथ 235 करोड़ रुपये देगी और अतिरिक्त 946 करोड़ रुपये का भुगतान वेतन-भत्ते-पेंशन के रूप में किया जाएगा। इसको लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं।