home page

DA Hike : कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, इतना बढ़ेगा महंगाई भत्ता, खाते में आएंगे 6732 रुपये अधिक

DA Hike : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ा अपडेट आ गया है। जुलाई 2025 को लेकर सुखद आंकड़े सामने आए हैं। वहीं सैलरी में कितनी बढ़ौतरी होगी और कर्मचारियों के खाते में कितना रुपया एरियर का आएगा इसको लेकर भी अपडेट आ गया है। आइए जानते हैं-

 | 
DA Hike : कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, इतना बढ़ेगा महंगाई भत्ता, खाते में आएंगे 6732 रुपये अधिक

HR Breaking News (DA Hike) केंद्र सरकार के एक करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बिग अपडेट सामने आया है। इससे पता चल जाएगा की कर्मचारियों को जुलाई में कितनी सैलरी मिलेगी। जुलाई से कर्मचारियों की सैलरी कितनी बढ़ जाएगी। ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के आंकड़े सामने आ गए हैं।   

 

 

इन आंकड़ों ने कर दिया खुश


केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) के आंकलन के लिए ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस (AICPI) इंडेक्स के आंकड़े सबसे जरूरी होते हैं। एआईसीपीआई (AICPI) के जनवरी से अप्रैल तक के 4 महीने के आंकड़े सामने आ गए हैं।

केंद्रीय कर्मचारियों को इन 4 महीनों के आंकड़े ने खुशखबरी दी है। एआईसीपीआई (DA Hike formula) के हर छह महीने के आंकड़ों के औसत आंकड़े से महंगाई भत्ते (DA calculation) की गणना की जाती है।  

इतने प्रतिशत की होगी वृद्धि
 

महंगाई भत्ता (DA Hike) की गणना के लिए ऑल इंडिया कंज्युमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) के आंकड़े आधार बनते हैं। तो अब महंगाई भत्ता (DA revised) संसोधन के प्राइमरी सोर्स एआईसीपीआई (AICPI) इंडेक्स के अप्रैल 2025 तक के आंकड़े रिलिज हो चुके हैं। इन आंकड़ों से महंगाई भत्ते (DA Hike update) में 3 प्रतिशत की बढ़ौतरी कन्फर्म (DA arrears) हो चुकी है। हालांकि आधिकारिक घोषणा अभी होनी बाकी है।   

58 प्रतिशत होगा DA 
 

महंगाई भत्ते के लिए ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) के आंकड़ें देखें तो कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA Hike update) 55 प्रतिशत से बढ़कर 58 प्रतिशत हो जाएगा। अप्रैल के एआईसीपीआई (AICPI) के आंकड़ों में वृद्धि दिखी है। इसके अनुसार 58 प्रतिशत के नजदीक महंगाई भत्ता पहुंच चुका है। 

तीन माह का एरियर (DA arrears) आएगा साथ
 

केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में प्रत्येक छह महीने में संसोधन किया जाता है। अगला महंगाई भत्ता (DA arrears) लागू तो 1 जुलाई 2025 से होना है, लेकिन अभी इसकी घोषणा नहीं हुई है। महंगाई भत्ता (DA Hike) की घोषणा आम तौर पर सितंबर या अक्तूबर में होती है। ऐसे में मान कर अक्तूबर में घोषणा की उम्मीद है। ऐसे में जुलाई, अगस्त, सितंबर के बकाया डीए एरियर (DA arrears) के साथ अप्रैल में तीन माह का डीए खाते में बढ़कर आएगा। 


इतनी बढ़ेगी सैलरी
 

  • 7वां वेतन आयोग में न्यूनतम मूल वेतन : 18,000 रुपये
  • अब मिल रहा 55 प्रतिशत डीए (DA hike): 9,900 रुपये 
  • संभावित 58 प्रतिशत महंगाई भत्ता : 10,440 रुपये
  • हर महीने सैलरी में इजाफा : 540 रुपये
  • तीन महीने के एरियर संग अक्तूबर में सैलरी : 2160 रुपये
  • वार्षिक सैलरी में इजाफा : 6480 रुपये
  • अगर बेसिक सैलरी 56100 रुपये हो तो 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता होगा 30855 रुपये।  
  • वहीं, 58 प्रतिशत महंगाई भत्ता होगा 32538 रुपये। यानी सैलरी में 1683 रुपये का इजाफा। 
  • ऐसे में तीन महीने के एरियर (DA arrears) के साथ अक्तूबर में सैलरी में इजाफा : 6732 रुपये
  • वार्षिक वेतन में इजाफा : 20196 रुपये