home page

DA Hike : लग गया पता, जुलाई में इतना हो जाएगा कर्मचारियों का महंगाई भत्ता

DA Hike in July 2025 :केंद्रीय कर्मचारियों के लिए साल में दो बार महंगाई भत्ते में संशोधन किया जाता है ताकि कर्मचारियों को इस महंगाई के जमाने में वित्तीय राहत मिल सकें। अब इसी बीच जुलाई के महंगाई भत्ते को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि कर्मचारियों के लिए जुलाई के महंगाई भत्ते में बंपर इजाफा देखने को मिल सकता है। आइए खबर में जानते हैं कि जुलाई में महंगाई भत्ता (DA Hike  Updates) कितना बढ़ सकता है।

 | 
DA Hike : लग गया पता, जुलाई में इतना हो जाएगा कर्मचारियों का महंगाई भत्ता

HR Breaking News (DA Hike) जनवरी 2025 में महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी के बाद केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की निगाहें जुलाई महीने के महंगाई भत्तें पर टिकी हुई है। कर्मचारी बेसब्री से जुलाई की डीए बढ़ौतरी का इंतजार कर रहे हैं। महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी का फायदा छोटे कर्मचारियों से लेकर बड़े अधिकारियों तक सबको मिलता है।

 

 

अब जुलाई में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता (DA Hike in July 2025 )में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी, जो 78 महीनों में सबसे कम बढ़ौतरी रही है, लेकिन बताया जा रहा है कि अब केंद्रीय कर्मचारियों के लिए जुलाई के महंगाई भत्ते में बंपर उछाल देखने को मिल सकता है।


जुलाई में कितना बढ़ेगा डीए


मार्च 2025 में 2 प्रतिशत की बढ़ौतरी के बाद वर्तमान में केंद्रीय कर्मचारियों का DA (DA of central employees)55 प्रतिशत हो गया है। लेकिन डीए की इस मामूली बढ़ोतरी ने तकरीबन 1.2 करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स नाखूश है।

इसके साथ ही आपको बता दें कि 31 दिसंबर 2025 को सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) का कार्यकाल भी समाप्त हो रहा है। इस वजह से आशा है कि इस बार सरकार जुलाई में महंगाई भत्ते में 3 से 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर सकती है। हालांकि, अभी सरकार की ओर इसके लिए आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

क्या कहते हैं CPI-IW डेटा के आंकड़ें


दरअसल, आपको बता दें कि लेबर मिनिस्ट्री के तहत लेबर ब्यूरो की ओर से मार्च 2025 का ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स फॉर इंडस्ट्रियल वर्कर्स (Consumer Price Index for Industrial Workers) की ओर से डेटा जारी किया या है, जिसके अनुसार केंद्रीय कर्मचारियों के जूलाई के महंगाई भत्ते में बंपर बढ़ौतरी हो सकती है।

अब तक मार्च में CPI-IW इंडेक्स (CPI-IW index in March) 0.2 अंक बढ़ गए हैं, जो बढ़कर 143.0 पर पहुंच गया। हालांकि यह जनवरी के आंकड़े 143.2 से थोड़ा कम है, लेकिन फिर भी यह एक पॉजिटिव हिंट है।

नवंबर 2024 के बाद से फरवरी 2025 तक लगातार CPI-IW में गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन मार्च में डीए में मामूली बढ़ौतरी से कर्मचारियों और पेंशनर्स को थोड़ी राहत मिली है।

मार्च में सालाना महंगाई दर 


महंगाई दर (inflation rate)की बात करें मार्च में सालाना महंगाई दर 2.95 प्रतिशत पर रही है। गौर करने वाली बात यह है कि पिछले कुछ समय में खाने-पीने की चीजों में थोड़ी गिरावट आई है। इसके चलते CPI-IW इंडेक्स में मामूली उछाल आया है।  CPI-IW इंडेक्स का यह आंकड़ा जुलाई 2025 में मंहगाई (DA In July 2025)बढ़ोतरी के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

जानिए कैसे बढ़ता है डीए


आप सोच रहे होंगे कि आखिर महंगाई भत्ते का केलकुलेशन (Calculation of dearness allowance) कैसे होता है तो आपको बता दें कि 7वें वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ता (dearness allowance) और महंगाई राहत (Dearness Relief) की कैलकुलेशन 12 महीनों के CPI-IW डेटा के एवरेज पर तय की जाती है।

महंगाई भत्ता( DA Hike Updates)कर्मचारियों को इसलिए दिया जाता है ताकि महंगाई के असर को कम किया जा सकें है। वैसे तो साल का पहला डीए हाईक मार्च में किया जाता है, जो लागू  1 जनवरी से होता है। वहीं, दूसरी बढ़ोतरी अक्टूबर या नवबंर में दिवाली के आस-पास होती है, जो 1 जुलाई से लागू होती है।