DA Hike : कितना बढ़ेगा महंगाई भत्ता, कब होगा ऐलान, केंद्रीय कर्मचारी जान लें लेटेस्ट अपडेट
DA Hike update : महंगाई भत्ता कर्मचारियों की सैलरी का एक अहम हिस्सा है। कर्मचारियों को इन रुपयों से बढ़ती महंगाई में जीवन यापन करने में आसानी होती है। साल में दो बार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में संसोधन किया जाता है। नए साल में भी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA Hike in January 2025) को संसोधित किया जा रहा है।
Hr Breaking News (dearness allowance new update) : केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के लिए नए साल में बड़ी खुशखबरी आ रही है। केंद्रीय कर्मचारियों (central employees) को 8वें वेतन आयोग का बेसब्री से इंतजार है। कर्मचारियों को 8वें वेतन आयोग की घोषणा की इस बजट में उम्मीद है, लेकिन 8वें वेतन आयोग की घोषणा से पहले कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA Hike latest update) पर बड़ा अपडेट आ रहा है।
ये भी जानें : Property Rates Hike : दिल्ली से सटे इस इलाके में सोना हुई जमीन, डबल हो गए प्रोपर्टी के रेट
महंगाई भत्ते में होगी बढ़ौतरी
कर्मचारियों को नए साल पर महंगाई भत्ते की बढ़ौतरी का तोहफा मिलने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सरकार ने इसको लेकर तैयारी कर ली है। महंगाई भत्ते (dearness allowance hike) को बढ़ाने की घोषणा नए साल में मार्च माह में होने की उम्मीद है। अमुमन होली के आसपास महंगाई भत्ता बढ़ाया जाता है। पेंशनभोगियों को भी इससे लाभ होगा।
कैसे होती महंगाई भत्ते की कैलकुलेशन (dearness allowance calculation)
फिलहाल 7वां वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों को सैलरी मिल रही है। अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI) के आधार पर DA की गणना की जाती है। इसके अक्तूबर 2024 तक के आंकड़े जारी हुए हैं। नवंबर दिसंबर के आंकड़ों का इंतजार है। हर महीने के हिसाब से अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आंकड़े आते हैं। फिर इनसे महंगाई (DA) के बारे में पता चलता है।
ये भी जानें : Income Tax : टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने बताया- कितने साल पुराने मामले नहीं खोल सकता इनकम टैक्स विभाग
कितना बढ़ेगा महंगाई भत्ता
अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के अक्तूबर तक के आंकड़ों के अनुसार 2025 में डीए में 3 प्रतिशत की वृद्धि होने की संभावना है। अक्तूबर तक अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक(AICPI) 144.5 अंक पर था। अभी नवंबर और दिसंबर के आंकड़े आने बाकी है। अगर इन दोनों महीनों में भी आंकड़ा 145 के आसपास रह सकता है। इस हिसाब से जनवरी 2025 से महंगाई भत्ता (dearness allowance january 2025) 53 प्रतिशत से बढ़कर 56 प्रतिशत हो जाएगा।
कर्मचारियों की सैलरी में पड़ेगा सीधा असर
डीए की वृद्धि से सीधे तौर पर कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ौतरी होगी। जहां कर्मचारी की बेसिक सैलरी (central employees basic salary) पर 53 प्रतिशत डीए (DA Hike) मिलता था अब वह 56 प्रतिशत हो जाएगा। यानी सीधा तीन प्रतिशत का डीए में इजाफा होगा। पेंशनभोगियों को भी इसका लाभ मिलेगा।
कब होगी DA की घोषणा
महंगाई भत्ते में हर साल में दो बार संसोधन किया जाता है। पहला संसोधन जनवरी से तो दूसरा जुलाई से लागू होता है। यह एआईसीपीआई (AICPI DA Hike) इंडेक्स के आधार पर संसोधित होता है। इसकी घोषणा आम तौर पर मार्च और अक्तूबर में होती है। 2025 में भी जनवरी के डीए की घोषणा मार्च में होने की संभावना है। ये घोषणा होली के आसपास हो सकती है।