DA Hike in march : आठवें वेतन आयोग की मंजूरी के बाद महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का तोहफा, केंद्रीय कर्मचारियों की इतनी बढ़ेगी सैलरी
DA Hike in march : केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए खुशखबरी है। 8वें वेतन आयोग के बाद, उन्हें एक और सौगात का इंतजार है, जनवरी 2025 से महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की दरों में संशोधन किया जाएगा। जिसके तहत केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में इतने प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी... ऐसे में इस अपडेट से जुड़ी पूरी जानकारी जानने के लिए इस खबर को पूरा पढ़ लें-

HR Breaking News, Digital Desk- (7th Pay Commission DA Hike 2025) केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए खुशखबरी है। 8वें वेतन आयोग के बाद, उन्हें एक और सौगात का इंतजार है, जो महंगाई भत्ते से संबंधित है। जनवरी 2025 से महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की दरों में संशोधन किया जाएगा। यह बदलाव कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए आर्थिक सुरक्षा और राहत प्रदान करेगा।
केंद्र सरकार (central government) हर साल दो बार केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए महंगाई भत्ते (Dearness Allowances) और महंगाई राहत की दरों में संशोधन करती है। यह संशोधन अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (All India Consumer Price Index) के छमाही आंकड़ों पर निर्भर करता है। आमतौर पर, यह वृद्धि जनवरी और जुलाई में लागू होती है, जिसका ऐलान फरवरी-मार्च और सितंबर-अक्टूबर के आसपास किया जाता है। पिछले साल 2024 में, महंगाई भत्ता 7 फीसदी बढ़ा, जिसमें जनवरी में 4% और जुलाई में 3% की वृद्धि शामिल थी।
जनवरी 2025 से फिर बढ़ाया जाना है महंगाई भत्ता-
- वर्तमान में केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों (pensioners) को जुलाई 2024 से 53 फीसदी महंगाई भत्ते और महंगाई राहत का लाभ मिल रहा है और अब जनवरी 2025 से नई दरें जारी होना है, जो की AICPI इंडेक्स के छमाही आंकड़ों पर निर्भर करेगा।
- जुलाई से नवंबर 2024 के आंकड़े के मुताबिक, AICPI इंडेक्स अंक 144.5 और DA स्कोर 55.05% पहुंच चुका है,हालांकि अभी दिसंबर के अंक आना बाकी है।
- उम्मीद है कि होली के आसपास महंगाई भत्ते और राहत में फिर 3 से 4 फीसदी की वृद्धि हो सकती है, जिसके बाद डीए 53% से बढ़कर 56% पहुंच जाएगा। यह वृद्धि 7th Pay Commission के तहत की जाएगी।इससे 48 लाख केन्द्रीय कर्मचारी और 69 लाख पेंशनर्स लाभान्वित होंगे।
जानें DA Hike पर कितनी बढ़ेगी सैलरी और पेंशन?
डीए और डीआर वृद्धि का कैलकुलेशन (DR Increase calculation) औद्योगिक श्रमिकों के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) के 12 महीने के औसत में हुई प्रतिशत वृद्धि के आधार पर की जाती है। सरकार अमूमन हर साल 1 जनवरी और 1 जुलाई को इन भत्तों में संशोधन करती है।
केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के लिए DA ऐसा होता है कैलकुलेट- DA% = [(Average of AICPI (Base Year 2001 = 100) पिछले 12 महीने के लिए – 115.76)/115.76] x 100
पब्लिक सेक्टर कर्मचारियों (public sector employees) के लिए DA ऐसा होता है कैलकुलेट- DA% = [(Average of AICPI (Base Year 2001 = 100) पिछले 3 महीने के लिए – 126.33)/126.33] x 100
केंद्र सरकार ने कर्मचारियों को डीए की 3 फीसदी बढ़ोतरी दी है, जिससे उनकी कमाई बढ़ेगी। न्यूनतम सैलरी 18,000 रुपये के कर्मचारियों को 540 रुपये का लाभ होगा, जबकि अधिकतम सैलरी (salary) 2,50,000 रुपये के कर्मचारियों को 7,500 रुपये की बढ़ोतरी मिलेगी। पेंशनभोगियों को भी यह लाभ मिलेगा, जिनकी पेंशन में 270 रुपये से 3,750 रुपये तक का इजाफा हो सकता है।