DA Hike In UP : यूपी कर्मचारियों की होगी मौज, 3% बढ़कर मिलेगा डीए, सैलरी पर पड़ेगा ये असर
DA Hike In UP :केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 3 प्रतिशत का महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद यूपी कर्मचारियों में जुलाई के डीए को लेकर इंतजार बढ़ता जा रहा है। अब यूपी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। अब जल्द ही यूपी कर्मचारी को दिवाली से पहले ही 3% डीए (Dearness Allowance) बढ़कर मिलेगा। डीए बढ़ौतरी से कर्मचारियों की सैलरी में भी इजाफा देखने को मिलेगा।
HR Breaking News - (UP News) अब अक्टूबर के महीने की शुरुआत हो गई है और ऐसे में यूपी कर्मचारियों में जुलाई के डीए को लेकर इंतजार बढ़ गया है। यूपी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए जल्द ही डीए में 3 प्रतिशत की बढ़ौतरी की जानी है। दिवाली से पहले यूपी कर्मचारियों के डीए (DA Hike In UP) में यह बढ़ोतरी राहत भरी हो सकती है। आइए खबर में जानते हैं कि डीए बढ़ौतरी का कर्मचारियों की सैलरी पर क्या असर पड़ेगा।
क्या कहते हैं AICPI इंडेक्स के आंकड़ें
वेतन व पेंशन निर्धारण के विशेषज्ञ का कहना है कि औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (Consumer Price Index) जुलाई 2024 में 410. 976 इंडेक्स पर रहा है और अगस्त में 410.688 अंक पर रहा है। सितंबर में 412.704, अक्टूबर में 416.16, नवंबर में भी 416.16, दिसंबर में 413.856, जनवरी 2025 में 412.416, फरवरी में 411.264, मार्च में 411.84, अप्रैल में 413.28 और मई में 414.72 अंक रहा है।
कितना बढ़ेगा महंगाई भत्ता
अब इन 12 महीनों का औसत सूचकांक 413.472 अंक भी कुछ इस तरीके से रहा है। जानकार का कहना है कि महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) 58.17 प्रतिशत निर्धारित फॉर्मूले के तहत किया जाएगा। उनका कहना है कि पूर्णांक में महंगाई भत्ता देय होता है। 58 प्रतिशत महंगाई भत्ता भी इसी तरह से देय होगा। अभी फिलहाल में केंद्रीय और राज्य कर्मचारियों को 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता (DA Hike) मिलता है। 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी ऐसे में तय की गई है।
कब होगी डीए हाइक की घोषणा
भले ही जुलाई के महंगाई भत्ते (DA Hike In UP) की घोषणा अगस्त या सितंबर में की जाती है, लेकिन इसका भुगतान जुलाई से किया जाना माना जाएगा। केंद्रीय सरकार की घोषणा के बाद प्रदेश सरकार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा करेगी। अब केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA Hike In July) में 3 प्रतिशत बढ़ौतरी की घोषणा हो चुकी है।
इतनी बढ़ेगी कर्मचारियों की सैलरी
डीए हाइक का असर कर्मचारियों की सैलरी (UP employees' salaries) पर भी पड़ता है। जैसे की अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18 हजार रुपए है तो इससे कर्मचारियों की सैलरी में 540 रुपए प्रति महीने का इजाफा हो जाएगा। वहीं, पेंशनर्स को भी उनकी बेसिक पेंशन के हिसाब से बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ इसी तरह से दिया जाएगा।
