DA Hike : 2018 के बाद पहली बार सबसे कम महंगाई भत्ता, सरकारी कर्मचारी जान लें लेटेस्ट अपडेट
HR Breaking News - (dearness allowance) केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते और महंगाई राइत में बढ़ौतरी का ऐलान जल्द ही करने वाली है। कर्मचारी लंबे समय से डीए हाइक (DA Hike) का इंतजार कर रहे हैं। सरकार साल में दो बार महंगाई भत्ते को संशोधित करती है और हर बार होली से पहले DA में बढ़ौतरी की घोषणा की जाती है। इस बार भी ऐसी ही उम्मीद जताई जा रही थी। होली से पहले यानी 12 मार्च को केंद्रीय कैबिनेट बैठक हुई। लेकिन डीए हाइक (dearness allowance Update) को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया। ऐसे में कर्मचारियों की चिंता बढ़ती जा रही है कि महंगाई भत्ता कब बढ़ेगा। चलिए नीचे खबर में जानते हैं।
कर्मचारियों को तगड़ा झटका -
बता दें कि सरकार कर्मचारियों के सैलरी स्ट्रक्चर में बदलाव करने के लिए साल में दो बार महंगाई भत्ते यानी डीए को अपडेट करती है। पिछले कुछ सालों के आंकड़ों पर नजर डालें तो केंद्र सरकार होली के आसपास ही डीए में बढ़ौतरी का ऐलान करती है। AICPI आंकड़ों ने इस बार कर्मचारियों को तगड़ा छटका दिया है।
दरअसल, इस बार महंगाई भत्ते में पिछले बार से कम वृद्धि देखने को मिलेगी। अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI) के आंकड़ों के अनुसार मार्च 2025 में महंगाई भत्ता सिर्फ 2 फीसदी ही बढ़ सकता है। यह वृद्धि पिछले 7 सालों में सबसे कम होगी। जुलाई 2018 से लेकर अक्टूबर 2024 तक सरकार ने कम से कम 3 या 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है।
2 या 3 % कितना बढ़ेगा DA
वर्तमान में देश के एक करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत 53 फीसदी महंगाई भत्ते का लाभ मिल रहा है। आखिरी बार डीए में अक्टूबर 2024 में वृद्धि की गई थी। तब सरकार ने डीए में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी, जिससे यह 50 प्रतिशत से बढ़कर 53 प्रतिशत हो गया। अब जनवरी-जून 2025 के अवधि के लिए 2 प्रतिशत की वृद्धि का उम्मीद की जा है।
अगर ऐसा होता है तो महंगाई भत्ता (dearness allowance) 53 फीसदी से बढ़कर 55 फीसदी हो जाएगा। कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA Hike) में 2 प्रतिशत के इजाफे से इसका असर आने वाले समय में उनकी सैलरी पर पड़ेगा। उदाहरण के लिये एंट्री-लेवल कर्मचारी की न्यूनतम वेतन (basic salary) 18000 रुपये महीना है तो उसे मौजूदा 53 प्रतिशत महंगाई भत्ते ।के हिसाब से हर महीने 9540 रुपये मिलते है। 2 प्रतिशत डीए बढ़ने के बाद यह महंगाई भत्ता 9,900 रुपये महीना हो जाएगा। यानी हर महीने मिलने वाले डीए (dearness allowance) में 360 रुपये महीने की बढ़ोतरी हो जाएगी। ऐसे ही यदि किसी की बेसिक सैलरी 30000 रुपये महीना है तो उसका 15900 रुपये का महंगाई भत्ता बढ़कर 16,500 रुपये महीने हो जाएगा।
जान लें कैसे तय होता है महंगाई भत्ता?
कर्मचारियों की न्यूनतम बेसिक सैलरी (Basic Salary Hike) में बदलाव के लिए सरकार डीए में संशोधन करती है। महंगाई भत्ते (DA) की कैलकुलेशन अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI-IW) के आधार पर की जाती है, जिसे श्रम ब्यूरो की ओर से जारी किया जाता है। सरकार पिछले 6 महीनों के AICPI-IW आंकड़ों का विश्लेषण करके अगले 6 महीनों के लिए डीए में वृद्धि करती है।
कब लगेगी डीए हाइक पर मुहर
अभी 50 लाख से अधिक केंद्रीय कर्मचारी और 65 लाख पेंशनर्स महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में बढ़ौतरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कर्मचारियों की नजरें कैबिनेट बैठक पर टिकी हैं, जिसमें महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी की अंतिम मुहर लग सकती है।
