home page

DA Hike Update: महंगाई भत्ते में 4% का इजाफा, केंद्रीय कर्मचारियों की सालाना सैलरी में 24 हजार रुपये की बढ़ौतरी

DA Hike 2025 : केंद्रीय कर्मचारियों के नए साल में महंगाई भत्ते को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। 1 जनवरी 2025 से लागू होने वाले महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी (DA Hike Confirm Update) कन्फर्म हो चुकी है। महंगाई भत्ते को लेकर ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) के आंकड़ों से डीए बढ़ौतरी का रास्ता साफ हो रहा है। आइए आंकड़ों के कैलकुलेशन से जानते हैं डीए बढ़ौतरी का गुणा गणित।

 | 
DA Hike Update : महंगाई भत्ते में 4 फिसदी का इजाफा, केंद्रीय कर्मचारियों की सालाना सैलरी में 24 हजार रुपये की बढ़ौतरी

HR Breaking News : (DA Hike latest update)- महंगाई भत्ते के संसोधन के लिए एआईसीपीआई के आंकड़े बेहद अहम रोल अदा करते हैं। 7वें वेतन आयोग (7th pay commission) के तहत महंगाई भत्ते की गणना ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के आधार पर ही होती है। छह माह के औसत आंकड़ों से डीए (DA) में वृद्धि कन्फर्म होगी।

 

 

वहीं, जनवरी 2025 से लागू होने वाले डीए (January 2025 DA) के लिए जुलाई से दिसंबर 2024 तक के ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के आंकड़ों की जरूरत पड़ेगी। इसी से डीए में वृद्धि को हरी झंडी मिलेगी। 

 

4% बढ़ौतरी की ओर इशारा कर रहे आंकड़े
 

केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए 2025 में शुरुआत में ही बड़ी खुशखबरी आई। कर्मचारियों के लिए 8वें वेतन आयोग के गठन को सरकार ने मंजूरी दे दी है। वहीं, कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) को लेकर सामने आए आंकड़ों में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की तरफ इशारा मिल रहा है। इसको लेकर गणना की जा रही है।

 

अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक से होगी डीए की वृद्धि
 

7वें वेतन आयोग के अनुसार महंगाई भत्ता की गणना अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI) के अनुसार होती है। इसमें छह माह की औसत महंगाई की दर को आंका जाता है। डीए (DA revised) में संसोधन साल में दो बार होता है। पहली बार के संसोधन में बीते वर्ष के जुलाई से दिसंबर तक के आंकड़ों का औसत निकाला जाएगा, वहीं जनवरी से जून तक के आंकड़ों में आधार पर दूसरी छमाही का औसत निकाल महंगाई भत्ता (7th cpc da) संसोधित किया जाता है। जनवरी 2025 का महंगाई भत्ता इस बार जुलाई से दिसंबर 2024 तक के आंकड़ों पर आधारित होगा।

नवंबर तक के आए आंकड़े
 

ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के नवंबर तक के आंकड़े सामने आए हैं। नवंबर के आंकड़ें अक्तूबर के आंकड़े के ही समान है, लेकिन महंगाई दर (DA) में 0.49 की बढ़ौतरी हुई है। जिसके तहत 3 फीसदी की बढ़ौतरी कन्फर्म हो गई हैं, वहीं दिसंबर के आंकड़े आने बाकी है। दिसंबर के आंकड़ों में एक प्रतिशत महंगाई दर बढ़ी तो महंगाई भत्ता चार प्रतिशत की बढ़ौतरी के साथ 57 प्रतिशत कन्फर्म हो जाएगा। अक्टूबर 2024 और नवंबर 2024 का एआईसीपीआई (AICPI) का आंकड़ा 144.5 पर रहा था।  


सैलरी और पेंशन में होगी बढ़ौतरी
 

महंगाई भत्ते के एक प्रतिश की बढ़ौतरी से भी सैलरी में बढ़ौतरी होती है। महंगाई भत्ता बेसिक सैलरी पर प्रतिशत के हिसाब से मिलता है। फिलहाल न्यूनतम बेसिक सैलरी (Basic salary DA Hike) 18 हजार रुपये पर 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है। यानी सैलरी में 9,540 रुपये बढ़कर आते हैं।

 

  • बेसिक न्यूनतम वेतन (Basic salary):  18,000 रुपये

  • 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता (DA) : 9,540 रुपये

  • 57 प्रतिशत महंगाई भत्ता (DA) : 10260 रुपये

  • प्रतिमाह बढ़ौतरी फायदा: 720 रुपये

  • सालाना बढ़ौतरी : 8640 रुपये

  • बेसिक सैलरी (Basic Pay): 50 हजार रुपये

  • 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता (DA) : 26500 रुपये

  • 57 प्रतिशत महंगाई भत्ता (DA) : 28500 रुपये

  • प्रतिमाह बढ़ौतरी फायदा: 2000 रुपये

  • सालाना बढ़ौतरी : 24000 रुपये 

मार्च में होगी घोषणा
 

महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी की घोषणा आम तौर पर मार्च और अक्तूबर में ही होती है। इस बार भी मार्च में महंगाई भत्ते (DA) की घोषणा हो सकती है, जिसके बाद जनवरी से प्रति माह के एरियर के साथ खाते में रुपया आएगा।