DA Hike Update : लग गया पता, केंद्रीय कर्मचारियों का इतना बढ़ेगा महंगाई भत्ता
Dearness Allowance Hike Update : कर्मचारियों के सरकार हर साल दो बार महंगाई भत्ते को संसोधित करती है। कर्मचारियों को एक ओर आठवें वेतन आयोग की घोषणा का बेसब्री से इंतजार है तो इसी बीच महंगाई भत्ते (DA) पर बड़ा अपडेट (dearness allowance update) आ गया है। कर्मचारियों के डीए में संसोधन में बढ़ोतरी से कर्मचारियों को महंगाई के दौर में महंगाई से छुटकारा मिलेगा।
Hr Breaking News (dearness allowance new update) : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आखिरी महंगाई भत्ता जुलाई 2024 से लागू है। इसमें कर्मचारियों (central employees) को 53 प्रतिशत बेसिक सैलरी पर महंगाई भत्ता मिलता है।
कर्मचारियों के लिए दिवाली के समय पर अक्तूबर में 16 तारीख को महंगाई भत्ता (DA Hike update) लागू किया गया था। इसमें कर्मचारियों को तीन प्रतिशत की बढ़ौतरी दी गई थी। इसके बाद कर्मचारियों की सैलरी में भी इजाफा हुआ था।
ये भी जानें : होम लोन को लेकर RBI के नए निर्देश, ग्राहकों को मिलेगी बड़ी राहत
अब नए साल पर कर्मचारियों के लिए फिर से खुशखबरी आ रही है। पेंशनभोगियों और कर्मचारियों (Pensioners and employees) को जनवरी 2025 में होने वाले महंगाई भत्ते का इंतजार है। इसको लेकर कर्मचारियों के लिए पॉजिटिव साइन आ रहे हैं। महंगाई के दौर में कर्मचारियों को महंगाई भत्ते (dearness allowance) से बहुत उम्मीदे हैं। इससे कर्मचारियों पर महंगाई का कम बोझ पड़े।
महंगाई भत्ते में होगी बढ़ोतरी
जनवरी 2025 के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के संकेत मिल रहे हैं। कर्मचारियों की पेंशन में भी इससे बढ़ोतरी होगी। अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आंकड़े अभी तक आधे आए हैं। ये ट्रेंड महंगाई भत्ते (dearness allowance update) में बढ़ोतरी का संकेत दे रहे हैं। वहीं अभी पूरे आंकड़े नहीं आए हैं, जिस कारण कन्फर्म घोषणा नहीं हो सकी है।
ये भी जानें : टैक्सपेयर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, 15 लाख कमाई पर नहीं देना पड़ेगा एक रुपया भी टैक्स
महंगाई भत्ते का का गुणा गणित समझिए
महंगाई भत्ता कर्मचारियों की बेसिक सैलरी पर महंगाई (Dearness allowance on basic salary) का पैमाना तय कर दिया जाता है। हर छह माह में सरकार महंगाई भत्ता संसोधित करती है। एआईसीपीआई इंडेक्स हर महिने आंकड़े जारी करता है। इन आंकड़ों के आधार पर महंगाई का पता चलता है।
अब जुलाई से दिसंबर तक के आंकड़े आने हैं, जिसके बाद जनवरी 2025 से महंगाई भत्ता लागू (january 2025 dearness allowance) होगा। जनवरी से जून की समीक्षा पर जुलाई में महंगाई भत्ता लागू होता है।
पिछले 2 महंगाई भत्तों में हुई बढ़ोतरी
सरकार की ओर से हर छह माह में संसोधन लागू होता है। पिछले दो महंगाई भत्तों के संसोधन में महंगाई भत्ता 53 प्रतिशत पर पहुंच गया है। जुलाई का डीए (dearness allowance hike) तीन प्रतिशत बढ़ा था। उससे पहले ये आंकड़ा 50 प्रतिशत पर था। वहीं जनवरी का डीए 4 प्रतिशत बढ़ा था, जिसके बाद ये 46 से 50 प्रतिशत पर पहुंच गया था। मार्च 2024 में इसकी घोषणा हुई थी।
इतना बढ़ेगा महंगाई भत्ता
जनवरी 2025 में फिर से केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत का इजाफा हो सकता है। अक्तूबर 2024 तक के एआईसीपीआई इंडेक्स (AICPI)के आंकड़े आए हैं। इसमें अक्तूबर 2024 में इंडेक्स 144.5 पर पहुंच रहा है। आगे भी दिसंबर तक ये आंकड़ा बढ़ने की उम्मीद है। इससे 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ महंगाई भत्ता 57 प्रतिशत (DA Hike) पर पहुंच सकता है।
आठवें वेतन आयोग पर अपडेट
केंद्रीय कर्मचारियों को आठवें वेतन आयोग (8th pay commission) का बेसब्री से इंतजार है। यह इंतजार अभी खत्म नहीं होगा। क्योंकि केंद्र की ओर से अपडेट आ चुका है कि अभी आठवें वेतन आयोग पर कोई प्रस्ताव पेंडिंग नहीं है। संसद में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए सरकार की ओर से ये जानकारी दी गई है। जिससे केंद्रीय कर्मचारियों को तगड़ा झटका लगा है।