DA merger with basic pay : केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बेसिक सैलरी में मर्ज होगा या नहीं, जानिये क्या है सरकार का मूड
DA basic pay merge : कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी की अटकलों के बीच सवाल उठ रहे हैं कि क्या महंगाई भत्ता (dearness allowance) बेसिक सैलरी में मर्ज कर दिया जाएगा। महंगाई भत्ता पहले ही 50 प्रतिशत के पार जा चुका है। जनवरी के महंगाई भत्ते (DA) के आंकड़ों में भी बढ़ौतरी की संभावना जताई जा रही है।

Hr Breaking News (DA merge basic salary) : अक्तूबर में केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 53 प्रतिशत पर पहुंच गया था। 7वां वेतन आयोग के तहत मिल रही बेसिक सैलरी (Basic Salary) पर कर्मचारियों को तीन प्रतिशत डीए बढ़ौतरी (DA merger) का लाभ मिला था।
इसके बाद अभी जनवरी 2025 के डीए के संभावित आंकड़े सामने आ चुके हैं। इसमें बढ़ोतरी की अटकलों के बीच चर्चाएं हैं कि डीए (DA) को बेसिक सैलरी के साथ समायोजिक कर दिया जाएगा।
ये भी जानें : Retirement age : केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट आयु में बदलाव की तैयार, सरकार ने दिया जवाब
जनवरी के महंगाई भत्ते से पहले मर्ज करने की अटकलें
केंद्र सरकार ने दिवाली के समय अक्तूबर में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी (DA hike) की सौगात दी थी। उस समय डीए 3 फीसदी बढ़ा था। जिससे महंगई भत्ता 50 प्रतिशत से बढ़कर 53 प्रतिशत पहुंच गया था। इसके बाद से अटकलें लगाई जाने लगी की जनवरी 2025 के महंगाई भत्ते में संशोधन (Amendment in dearness allowance) से पहले कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में महंगाई भत्ते को मर्ज (DA merger basic salary) कर दिया जाएगा। इन चर्चाओं पर अब नया अपडेट आ गया है।
ये भी जानें : 8th pay commission : केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले बल्ले, न्यूनतम वेतन में 92 प्रतिशत का होगा इजाफा
1 जुलाई से 50 प्रतिशत से ऊपर गया डीए
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने कर्मचारियों को अक्तूबर में बड़ा तोहफा दिया था। कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA 50%) को 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 53 प्रतिशत किया गया था। यह 1 जुलाई 2024 से लागू हो गया था। यानी एक जुलाई के बाद से कर्मचारियों का डीए 50 प्रतिशत से ऊपर चल रहा है।
सरकार ने दिया नया अपडेट
एक रिपोर्ट के अनुसार सरकार ने डीए के बेसिक सैलरी (Basic salary) में मर्ज करने को लेकर नया अपडेट दिया है। सरकार का पुराना रुख अभी बरकरार है। अभी महंगाई भत्ते (DA basic salary) को बेसिक सैलरी में मर्ज करने का कोई विचार नहीं लग रहा है। डीए जरूर 50 प्रतिशत की लिमिट को पार कर गया है, लेकिन बदलाव की अटकलों पर फिलहाल विराम लग गया है।
पहले भी उठ चुकी मर्ज करने की मांग
डीए को मर्ज करने की मांग पहली बार नहीं उठी है। अब 50 प्रतिशत से ऊपर डीए (DA) जाने पर ये अटकलें लगाई जा रही हैं। इससे पहले 5वें वेतन आयोग में भी डीए 50% को पार कर गया था। उस समय भी महंगाई भत्ते को बेसिक सैलरी में मर्ज करने की सिफारिश हुई थी। इसके बाद इसको मर्ज नहीं किया गया था।
कितना बढ़ेगा डीए
सरकार का डीए (DA) को मूल वेतन में मर्ज करने को लेकर रुख स्पष्ट है कि इसे मर्ज नहीं किया जाएगा। इसी बीच खबरें है कि जनवरी 2025 के डीए में 3 प्रतिशत की बढ़ौतरी (DA Hike) हो जाएगी। इस बढ़ौतरी के साथ ही डीए 56 प्रतिश पर पहुंच जाएगा। इससे कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को काफी लाभ होगा।