Zero (0) हो जायेगा कर्मचारियों का DA , इस हिसाब से बढ़ेगी Basic Salary
HR Breaking News, New Delhi : ऐसी खबरें सामने आरही थीं की जनवरी 2024 में केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाकर 50 फीसदी हो जाएगा. केंद्रीय कर्मचारियों के लिए हर साल दो बार महंगाई भत्ते (DA Hike) में इजाफा होता है. लेकिन, ये इजाफा कितना होगा ये महंगाई के क्रम पर निर्भर करता है. महंगाई के अनुपात में केंद्रीय कर्मचारियों (central employees) को मिलने वाले भत्ते में इजाफा होना तय है. खैर कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (Dearness allowance) आने वाले वक्त में खुशखबरी लेकर आ रहा है. उनका महंगाई भत्ता 50 फीसदी होने जा रहा है. आइये जानते हैं कैसे...
अभी अभी 8th Pay Commission को लेकर आया बड़ा अपडेट, कर्मचारी जरूर पढ़ लें ये खबर
शून्य यानि 0 हो जाएगा महंगाई भत्ता
महंगाई भत्ता का एक नियम है. सरकार ने साल 2016 में जब 7वां वेतन आयोग (7th pay commission) लागू किया तो उस वक्त महंगाई भत्ते (da hike news) को शून्य कर दिया गया था. नियमों के मुताबिक, महंगाई भत्ता जैसे ही 50 फीसदी तक पहुंचेगा, इसे शून्य कर दिया जाएगा और 50 फीसदी के अनुसार जो पैसा भत्ते के रूप में कर्मचारियों को मिल रहा होगा, उसे बेसिक सैलरी (basic salary) यानि न्यूनतम सैलरी में जोड़ दिया जाएगा. मान लीजिए किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी (basic salary) 18000 रुपए है तो उसे 50 फीसदी DA का 9000 रुपए मिलेगा. लेकिन, 50 फीसदी DA होने पर इसे बेसिक सैलरी में जोड़कर फिर से महंगाई भत्ता शून्य कर दिया जाएगा. मतलब बेसिक सैलरी का रिविजन होकर 27,000 रुपए हो जाएगी. हालांकि, इसके लिए सरकार को फिटमेंट में भी बदलाव करना पड़ सकता है.
क्यों शून्य किया जाएगा महंगाई भत्ता?
जब भी नया वेतनमान लागू किया जाता है कर्मचारियों को मिलने वाले DA को मूल वेतन में जोड़ दिया जाता है. जानकारों का कहना है कि यूं तो नियम कर्मचारियों को मिलने वाले शत-प्रतिशत डीए को मूल वेतन में जोड़ना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो पाता. वित्तीय स्थिति आड़े आती है. हालांकि, साल 2016 में ऐसा किया गया. उससे पहले साल 2006 में जब छठा वेतनमान आया तो उस समय पांचवें वेतनमान में दिसंबर तक 187 प्रतिशत DA मिल रहा था. पूरा डीए मूल वेतन में मर्ज दिया गया था. इसलिए छठे वेतनमान का गुणांक 1.87 था. तब नया वेतन बैंड और नया ग्रेड वेतन भी बनाया गया था. लेकिन, इसे देने में तीन साल लग थे.
अभी अभी 8th Pay Commission को लेकर आया बड़ा अपडेट, कर्मचारी जरूर पढ़ लें ये खबर
शन्यू होगा DA तो बढ़ेगा HRA
हाउस रेंट अलाउंस में भी अगला रिविजन 3% का होगा. अधिकतम मौजूदा दर 27 फीसदी से बढ़कर HRA 30 फीसदी हो जाएगा. लेकिन, यह तभी होगा जब महंगाई भत्ता (Dearness allowance revise) 50% के पार हो जाएगा. वित्त विभाग के मेमोरेडम के मुताबिक, DA के 50 फीसदी क्रॉस होने पर HRA 30%, 20% और 10% हो जाएगा. हाउस रेंट अलाउंस (HRA) की कैटेगरी X, Y और Z क्लास शहरों के हिसाब से है. जो केंद्रीय कर्मचारी X कैटेगरी में आते हैं उन्हें 27 फीसदी HRA मिल रहा है, जो 50% DA होने पर 30% हो जाएगा. वहीं, Y Class वालों के लिए यह 18 फीसदी से बढ़कर 20 फीसदी हो जाएगा. Z Class वालों के लिए 9 फीसदी से बढ़कर 10 फीसदी हो जाएगा.
