home page

DA Update : नए साल में 1 करोड़ कर्मचारियों को पहला तोहफा, महंगाई भत्ते में इतना इजाफा

DA Update : नए साल की शुरुआत के साथ ही केंद्र सरकार के करीब 1 करोड़ कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए राहत भरी खबर सामने आ रही है। दरअसल एक रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि जनवरी 2026 में महंगाई भत्ता और महंगाई राहत (DR) बढ़ने की पूरी संभावना है। कहा जा रहा है कि महंगाई आंकड़ों के आधार पर इसमें 2 से 3 फीसदी तक इजाफा हो सकता है, जिससे सैलरी और पेंशन (pension hike) में बढ़ोतरी होगी.. इस रिपोर्ट से जुड़ी पूरी जानकारी जानने के लिए इस खबर को पूरा पढ़ लें-
 | 
DA Update : नए साल में 1 करोड़ कर्मचारियों को पहला तोहफा, महंगाई भत्ते में इतना इजाफा

HR Breaking News, Digital Desk- (8th Pay Commission) नए साल की शुरुआत के साथ ही सातवें वेतन आयोग का दौर समाप्त हो चुका है और अब आठवां वेतन आयोग लागू हो गया है। इसे लेकर केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के मन में कई सवाल उठ रहे हैं। सबसे अहम चर्चा महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) को लेकर है।

दरअसल, DA और DR में होने वाले छह महीने के रिवीजन का समय नजदीक है, जिससे कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बढ़े हुए भुगतान (Increased payments to pensioners) की उम्मीदें बढ़ गई हैं।

जनवरी 2026 में 2–3% तक बढ़ सकता है महंगाई भत्ता-

जुलाई 2025 में 3% की बढ़ोतरी के बाद केंद्र सरकार के कर्मचारियों (cenral government employees) और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) बढ़कर 58% हो गया था। इससे पहले जनवरी 2025 में सरकार ने भत्ते में 2% की बढ़ोतरी की थी। ताजा आंकड़ों के अनुसार, नवंबर 2025 में CPI-IW में 0.5 अंक की बढ़त दर्ज की गई और यह 148.2 के स्तर पर पहुंच गया।

मौजूदा गणना (calculation) को देखें तो DA करीब 59.93% बनता है, जिसे सरकार परंपरागत तौर (traditionally) पर राउंड ऑफ कर 60% कर सकती है। हालांकि, अंतिम निर्णय दिसंबर 2025 के AICPI-IW आंकड़े जारी होने के बाद ही लिया जाएगा।

18 महीने का दिया गया समय-

महंगाई भत्ते में होने वाली यह बढ़ोतरी आठवें वेतन आयोग की सिफारिशों (Recommendations of the Eighth Pay Commission) पर भी असर डाल सकती है। आयोग को नवंबर 2025 में अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए करीब 18 महीने का समय दिया गया है।

इस दौरान जनवरी 2026, जुलाई 2026, जनवरी 2027 और जुलाई 2027 में डीए/डीआर में बढ़ोतरी की संभावनाएं बन रही हैं। अगर इन चार चरणों में कुल डीए वृद्धि (DA Hike news) 8% की जगह 10% तक पहुंचती है, तो फिटमेंट फैक्टर (fitment factor) ज्यादा तय किया जा सकता है। इससे कर्मचारियों और पेंशनर्स की सैलरी (pensioners salary), पेंशन और एरियर में और बड़ा इजाफा होने की उम्मीद है।