DA Update : महंगाई भत्ते को बेसिक सैलरी में मर्ज करने पर सरकार ने दिया जवाब, 1 करोड़ से ज्यादा कर्मचारी होंगे प्रभावित
DA Update : सरकार की ओर से हर दस साल में नया वेतन आयोग लागू किया जाता है। जनवरी में मंजूरी मिलने के बाद अब जाकर 8वें केंद्रीय वेतन आयोग का गठन किया गया है। अब कई दिनों से ये खबर सामने आ रही थी कि महंगाई भत्ते को बेसिक सैलरी (8th Pay Commission) में मर्ज किया जा सकता है, लेकिन अब सरकार ने इसका जवाब दे दिया है। सरकार के इस जवाब से 1 करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों पर प्रभाव पड़ेगा।
HR Breaking News (DA Update) सरकारी कर्मचारियों में आठवें वेतन आयोग को लेकर इंतजार बढ़ता ही जा रहा है। अब इन दिनों कर्मचारियों में इस बात को लेकर चर्चांए हो रही है कि क्या इस बार कर्मचारियों की सैलरी में डीए को मर्ज (DA merged with salary) कर दिया जाएगा। अब हाल ही में सरकार की ओर से इस पर बड़ा अपडेट सामने आया है। सरकार ने मर्जर को लेकर स्पष्टीकरण दे दिया है। आइए खबर में जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
कितना मिल रहा कर्मचारी को मूल वेतन
यही बताया जा रहा था कि आठवें वेतन आयोग (8th cpc updates) में डीए और डीआर में इजाफा नहीं किया जाएगा, बल्कि इसे मूल वेतन में ही मर्ज कर दिया जाएगा। अगर ऐसा होता है तो डीए का कैलकुलेशन अगले टर्म से किया जाता और मर्ज मूल वेतन के मुताबिक इसका कैलकुलेशन किया जाता है। हम आपको एक उदाहरण के माध्यम से समझाते हैं।
जैसे कि अगर किसी मौजूदा कर्मचारी का मूल वेतन (employee's basic salary) 30,000 रुपये के आस-पास है और 8वें वेतन आयोग में कर्मचारियों की सैलरी में डीए मर्ज कर दें तो उसका मूल वेतन 55 हजार रुपये हो जाता है। ऐसे में अगले टर्म में डीए 10 प्रतिशत तय किया जाता है तो कर्मचारियों को मिलने वाला अमाउंट 5,500 रुपये हो जाता है।
ऐसे तय होता है कर्मचारियों का डीए
कर्मचारियोंर का महंगाई भत्ता (DA Hike updates) यूंही तय नहीं होता है, बल्कि महंगाई के आंकड़ों को देखते हुए केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता तय किया जाता है। महंगाई के आंकड़ों पर गौर करते हुए हर छह महीने में DA की दरें AICPI-IW इंडेक्स के आधार पर तय की जाती है। पेंशनर्स के लिए डीआर भी ऐसे ही तय की जाती है।
क्या मूल वेतन में मर्ज होगा डीए
अब ऐसी कई खबरें सामने आ रही थी कि डीए (Dearness Allowance) को कर्मचारियों की सैलरी में मर्ज किया जाएगा, लेकिन अब सरकार ने क्लियर कर दिया है कि कर्मचारियों की सैलरी में डीए या डीआर में मर्ज नहीं होगा। यानी कर्मचारियोंर को पहले के जैसे ही महंगाई भत्ता मिलता रहेगा। कर्मचारियों को दिया जाने वाला डीए AICPI-IW इंडेक्स के आधार पर बढ़ता रहेगा।
कितना मिल रहा कर्मचारियों को डीए
दिवाली के पास केंद्रीय कर्मियों और पेंशनर्स की सैलरी (Central Employees Salary) में 3 प्रतिशत की बढ़ौतरी के बाद DA-DR की दर 58 प्रतिशत हो गई है। केंद्रीय कर्मियों की सैलरी में डीए जुड़ा होता है और पेंशनर्स को डीआर दिया जाता है। अब हाल ही में सरकार ने आठवें वेतन आयोग (8th cpc updates) का गठन भी कर दिया है। वैसे तो पैटर्न के अनुसार 2026 ही नया वेतन लागू होने का साल है, लेकिन अब प्रोसेस में देरी के चलते इसका समय पर लागू होना मुश्किल लग रहा है।
