home page

Dearness Allowance : केंद्रीय कर्मचारियों को 18 महीने का बकाया DA Arrears पर आया बड़ा अपडेट

DA Update : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए लगातार गुड न्यूज आ रही हैं। हाल ही में एक और बड़ी सौगात केंद्रीय कर्मचारियों (central employees) को मिली है। सरकार ने 18 महीने के बकाया डीए एरियर पर बड़ा अपडेट जारी किया है। इस बकाया डीए (DA arrears update) का लाखों केंद्रीय कर्मचारियों को लंबे समय से इंजतार थाा। आइये जानते हैं क्या है इस पर लेटेस्ट अपडेट।

 | 
Dearness Allowance : केंद्रीय कर्मचारियों को 18 महीने का बकाया DA Arrears पर आया बड़ा अपडेट

HR Breaking News - (DA latest update)। इस समय लाखों केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स वेतन व पेंशन बढ़ौतरी की राह देख रहे हैं। पिछले दिनों ही सरकार ने 8वें वेतन आयोग (8th pay commission) के गठन का ऐलान भी किया था, इसके बाद जनवरी से लेकर जून तक की डीए बढ़ौतरी (DA hike) की सौगात भी सरकार की ओर से केंद्रीय कर्मचारियों को मिली थी।

अब 18 माह के बकाया डीए एरियर (18 month DA update) पर बड़ा अपडेट आया है। इस अपडेट से आप जान सकते हैं कि यह बकाया डीए और एरियर कब मिलेगा।

कर्मचारियों को सरकार से यह भी है उम्मीद-


इस समय 8th pay commission के लागू होने का इंतजार हर कर्मचारी कर रहा है। उम्मीद है यह 1 जनवरी 2026 को लागू कर दिया जाए। साथ ही कर्मचारियों को आस है कि कोरोना काल में जनवरी 2020 से लेकर जुलाई 2021 तक के रुके 18 माह के डीए को एरियर (18 manth DA arrears) सहित देने की भी सरकार से उम्मीद है।  चर्चाएं हैं कि कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी के साथ 18 महीने का DA एरियर मिलने का तोहफा मिलेगा। 

लगातार की जा रही थी यह मांग-


केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के ओर से लगातार 18 माह के बकाया डीए (dearness allowance) और डीआर को लेकर मांग की जा रही है। इस पर सरकार का जवाब आ चुका है कि इसे नहीं दिया जाएगा। सरकार ने कहा है कि कोरोना काल में आर्थिक कारणों के चलते इसे रोका गया था लेकिन अब इसे देने को लेकर कोई प्रस्ताव सरकार के पास पेंडिंग नहीं है, न ही सरकार (govt update on DA) इस पर फिलहाल कोई विचार कर रही है।

यह दिया है सरकार ने जवाब-


कई कर्मचारी संगठनों सहित एनसी-जेसीएम (NC-JCM) के कर्मचारी पक्ष ने भी कोराना काल में रोके गए 18 महीने के डीए और डीआर (DA/DR update) को एरियर सहित देने की मांग उठाई थी। इस पर केंद्र सरकार (central govt) ने कहा है कि साल 2020 में कोरोना महामारी के कारण देश की अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल वित्तीय प्रभाव पड़ा। सरकार की ओर से वित्तीय कल्याण उपायों जैसे कई कदम उठाए गए। यह वित्तीय वर्ष 2020-21 से आगे भी जारी रहा और अर्थव्यवस्था प्रभावित रही। इसी कारण डीए और डीआर (DA/DR latest news) का बकाया देना संभव नहीं है।


नए वेतन आयोग से उम्मीदें-


केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग (8th pay commission update) के गठन को  मंजूरी दे दी है। जल्द ही इसका गठन होने वाला है। 7वें वेतन आयोग में केंद्र सरकार के कर्मचारियों की बेसिक सैलरी (basic salary hike) में 11 हजार की बढ़ौतरी की गई थी। तब फिटमेंट फैक्टर 2.57 था, इस बार महंगाई को देखते हुए इससे ज्यादा फिटमेंट फैक्टर (fitment factor in 8th CPC) से वेतन बढ़ौतरी का अनुमान लगाया जा रहा है। 

इतना लागू होगा फिटमेंट फैक्टर -


इस बार सरकार 2.86 फिटमेंट फैक्टर लागू करके वेतन बढ़ौतरी (salary hike) कर सकती है। इससे मूल वेतन 18 हजार से बढ़कर 54 हजार के करीब हो सकता है। नए वेतन आयोग (new pay commission) का फायदा पेंशनर्स को भी मिलेगा। इस पर सरकार वेतन आयोग की सिफारिशें आने के बाद फाइनल मुहर लगाएगी।