home page

Dearness Allowance Calculation : सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा अपडेट, महंगाई भत्ता बेसिक सैलरी में मर्ज, जीरो से शुरू होगी कैलकुलेशन

Dearness Allowance Calculation : केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए जुलाई 2025 से महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) में बढ़ोतरी का इंतजार है. इस बीच एक ताजा अपडेट के मुताबिक ये कहा जा रहा है कि कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बेसिक सैलरी में मर्ज होगा... और जीरो से कैलकुलेशन शुरू होगा-

 | 
Dearness Allowance Calculation : सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा अपडेट, महंगाई भत्ता बेसिक सैलरी में मर्ज, जीरो से शुरू होगी कैलकुलेशन

HR Breaking News, Digital Desk- (7th Pay Commission Latest Update) केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए जुलाई 2025 से महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) में बढ़ोतरी का इंतजार है. आमतौर पर सरकार इसकी घोषणा सितंबर या अक्टूबर में त्योहारी सीजन के दौरान करती है, लेकिन इसका लाभ जुलाई से ही मिलना शुरू हो जाता है. यह खबर उन सभी केंद्रीय कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए महत्वपूर्ण है जो इस बढ़ोतरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. (Employees News)

साल में दो बार क‍िया जाता है महंगाई भत्‍ते का ऐलान-

सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों (pensioners) के लिए महंगाई भत्ता (DA/DR) साल में दो बार बढ़ता है. यह बढ़ोतरी हर छह महीने में होती है. पहला डीए हाइक 1 जनवरी से लागू होता है और इसकी घोषणा आमतौर पर मार्च में की जाती है. दूसरा डीए हाइक 1 जुलाई से प्रभावी होता है, जिसकी घोषणा सितंबर या अक्टूबर में होती है.जुलाई 2025 के लिए भी डीए का ऐलान इसी तरह से होने की उम्मीद है. यदि मौजूदा आंकड़ों के अनुसार 3% की बढ़ोतरी होती है तो महंगाई भत्ता 55% से बढ़कर 58% हो जाएगा.

कैसे होती है महंगाई भत्ते की कैलकुलेशन?
महंगाई भत्ता अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI-IW) के बेस पर कैलकुलेट क‍िया जाता है. मार्च 2025 में यह सूचकांक 143 था और मई तक 144 पर पहुंच गया है. अगर यह ट्रेंड यद‍ि ऐसे ही चलता रहा तो तीन प्रतिशत बढ़ोतरी की संभावना और बढ़ जाएगी. सातवें वेतन आयोग (7th pay commission) लागू होने के बाद से महंगाई भत्ते की दरें लगातार बढ़ी हैं.

साल 2016 में महंगाई भत्ता 0% था और जनवरी 2025 तक यह 55% तक पहुंच गया था. जुलाई में संभावित 3% की बढ़ोतरी के साथ डीए का आंकड़ा 58% तक पहुंच सकता है. इसके बाद जनवरी 2026 में अगली समीक्षा के बाद यद‍ि 2% की और बढ़ोतरी होती है तो महंगाई भत्ता 60% तक पहुंच सकता है.

साल 2016 में महंगाई भत्ता (DA) 0% था, जो जनवरी 2025 तक बढ़कर 55 प्रतिशत हो गया है. जुलाई 2025 में 3 प्रतिशत की संभावित बढ़ोतरी के बाद यह 58% तक पहुंच सकता है. यदि जनवरी 2026 में दो प्रतिशत की और बढ़ोतरी होती है, तो महंगाई भत्ता 60 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा.

कब लागू होगा आठवां वेतन आयोग-

सरकार जनवरी 2026 से आठवां वेतन आयोग लागू कर सकती है. इसमें एक बड़ा बदलाव महंगाई भत्ते (DA) को लेकर हो सकता है. संभव है कि 60 प्रतिशत तक महंगाई भत्ते को बेसिक सैलरी (basic salary) में मिला दिया जाए. वेतन आयोग में यह एक सामान्य प्रक्रिया है, जिससे सैलरी स्ट्रक्चर को बदला जाता है और महंगाई भत्ते की गणना फिर से शून्य से शुरू होती है.

इससे कर्मचारियों के लिए नया वेतनमान और लाभ स्पष्ट होंगे. फिलहाल, यह महंगाई सूचकांक (Inflation Index) पर बेस्‍ड एक संभावित अनुमान है. अंतिम फैसला केंद्रीय कैबिनेट (central cabinet) की मंजूरी के बाद ही केंद्र सरकार लेगी. कर्मचारियों और पेंशनर्स (employees and pensioners) को आधिकारिक घोषणा के लिए कुछ और महीने इंतजार करना होगा. 

News Hub