home page

Dearness Allowance Hike : 3 या 4 नहीं, केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इतनी होगी बढ़ौतरी

DA Hike: देश में इस बढ़ती महंगाई को देखते हुए सरकार साल में दो बार महंगाई भत्ते में संशोधन करती है। अब कुछ ही दिनों में होली का त्योहार भी आने वाला है और होली से पहले ही महंगाई भत्ते को लेकर चर्चांए काफी तेज हो गई है। सरकार होली से पहले ही  कर्मचारियों को महंगाई भत्ते (DA hike updates) में बढ़ोतरी का तोहफा दे सकती है। अब महंगाई भत्ता में 3 या 4 नहीं बल्कि इतनी बढ़ौतरी देखने को मिलने वाली है।
 | 
Dearness Allowance Hike : 3 या 4 नहीं, केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इतनी होगी बढ़ौतरी

HR Breaking News -(DA Hike Updates) । लाखों केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते को लेकर जरूरी अपडेट आया है। अगर आप भी एक सरकारी कर्मचारी है और महंगाई भत्ते को लेकर बेसब्री से इंतजार में हैं तो आपको बता दें कि सरकार जल्द ही होली से पहले महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) और महंगाई राहत (Dearness Relief) से जुड़े ऐलान कर सकती है। इस महंगाई भत्ते में संशोधन का फायदा लाखों सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलेगा। आइए खबर में जानते हैं कि इस बार डीए में कितनी बढ़ोतरी हो सकती है।

कब-कब होता है डीए और डीआर में बदलाव-


सरकार की ओर से  महंगाई को देखते हुए साल में दो बार महंगाई भत्ते में संशोधन किया जाता है। एक जनवरी में और फिर जुलाई में। वैसे तो आमतौर पर जनवरी (DA hike in January) वाला संशोधन होली के आसपास घोषित किया जाता है, ताकि केंद्रीय कर्मचारियों को  त्योहार से पहले वित्तीय राहत दी जा सकें और जो  महंगाई भत्ता जुलाई में संशोधित किया जाता है, उसकी घोषणा अक्टूबर या नवंबर के महीने में की जाती है, ताकि दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों (latest update for employees) को वित्तीय राहत दी जा सकें। सरकार द्वारा इन महंगाई भत्तों (Dearness Allowances of employees) का समायोजन इसलिए किया जाता है ताकि सरकार कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को उनकी परचेसिंग पावर पर महंगाई के प्रभाव से बचने में मदद मिल सकें।

इतना बढ़ सकता है महंगाई भत्ता-


महंगाई भत्ता AICPI आंकड़ों (AICPI new data) के आधार पर तय किया जाता है और अब तक दिसंबर के आंकड़ें प्रस्तुत किए जा चुके हैं। अब दिसंबर 2024 के मुताबिक इस बार महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत बढ़ौतरी होने की संभावना जताई जा रही है। अभी वर्तमान में डीए 53 प्रतिशत से मिल रहा है और इस 2 प्रतिशत की बढ़ौतरी के बाद डीए   (janury me DA Hike) और डीआर बढ़कर 55 प्रतिशत होने की संभावना है। हालांकि अभी इसे लेकर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है और महंगाई भत्ता (Benefit of increase in DA) कितना बढ़ेगा, ये प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी पर डिपेंड करेगा।

 

बीते वर्ष कितना बढ़ा था डीए-


बीते वर्ष जब मार्च में महंगाई भत्ते (DA hike for central govt. employees)  में संशोधन किया गया था तो उस समय में 7 मार्च 2024 को केंद्रीय कैबिनेट ने डीए को 46 प्रतिशत की पिछली दर से बढ़ाकर बेसिक सैलरी 50 प्रतिशत कर दिया था। पिछले वर्ष भी यह ऐलान होली से कुछ दिन पहले 25 मार्च 2024 को की गई थी। उसके बाद जब दूसरे महगाई भत्ते में संशोधन (Revision in dearness allowance) किया जाना था तो उस समय में  7वें वेतन आयोग 1कैबिनेट ने 6 अक्टूबर 2024 को केंद्रीय कर्मचारियों (update for employees) के लिए डीए और पेंशनभोगियों के लिए डीआर में 3 प्रतिशत की वृद्धि की मंजूरी दी थी, जिसके बाद डीए और डीआर दोनों 53 प्रतिशत हो गए थे।

अभी ओर कितने डीए होंगे लागू-


अब सातवें वेतन आयोग कार्यकाल भी इस साल में समाप्त होने वाला है, ऐसे में कहा जा रहा है कि 8वें वेतन आयोग (8th pay commission) 2026 में लागू हो सकता है। अब इस नए पे कमीशन को लेकर यही सोच में हैं कि क्या  इस बार का डीए रीसेट किया जाएगा और इस बढ़े हुए डीए (DA Hike updated news)  को और मूल वेतन में विलय किया जाएगा। हालांकि अभी इस नए पे कमीशन को लेकर सिफारिशें लागू नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि चालू कारोबारी साल के अंत तक में अंतिम रूप दिया जा सकता है और अगले कारोबारी साल में लागू किया जा सकता है, लेकिन अभी उससे पहले 7वें वेतन आयोग  (7th pay commission) के तहत डीए में तीन और बढ़ोतरी 2025 में दो और 2026 में एक होने की संभावना है ।