Mahngai Bhatta July 2025 : आ गए आंकड़े, महंगाई भत्ते में 2052 की बढ़ौतरी, सरकार इस दिन करेगी ऐलान
DA Hike July 2025 : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ा अपडेट आया है। गुड न्यूज यह है कि इस बार सरकार कर्मचारियों के डीए (dearness allowance) में 2052 रुपये की तगड़ी बढ़ौतरी करने जा रही है। डीए बढ़ौतरी के लिए लेटेस्ट आंकड़े भी अब आ चुके हैं। इस बारे में अब सिर्फ सरकार (govt decision on DA) की ओर से ऐलान किया जाना बाकी है। आइये जानते हैं कब तक यह राशि कर्मचारियों को मिलेगी।

HR Breaking News (DA Hike)। केंद्र सरकार की ओर से साल में दो बार केंद्रीय कर्मचारियों के डीए (DA latest news) में संशोधन किया जाता है। पहली डीए बढ़ौतरी जनवरी तो दूसरी जुलाई में होती है।
कर्मचारियों की डीए बढ़ौतरी से जुड़े आंकड़े आने के बाद इस बार के लिए महंगाई भत्ते (DA update) में 2052 रुपये की बढ़ौतरी तय की गई है। इससे कर्मचारियों की सैलरी पर भी असर पड़ेगा और पेंशनर्स को भी डीआर (DR hike) का फायदा मिलेगा। इसे लेकर सरकार जल्द ही ऐलान करेगी।
ऐसे तय होता है डीए
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता AICPI (All India Consumer Price Index) के आंकड़ों के आधार पर तय किया जाता है। इस समय कर्मचारियों को 55 प्रतिशत डीए मिल रहा है। सरकार की ओर से हर छह माह में डीए में संशोधन किया जाता है।
पहली डीए (dearness allowance hike) बढ़ौतरी जनवरी से लेकर जून तक तो दूसरी बढ़ौतरी जुलाई से लेकर दिसंबर तक के लिए की जाती है।
पिछली बार बढ़ा था इतना डीए
अब जुलाई से लेकर दिसंबर तक की बढ़ौतरी (DA hike 2025) को लेकर अपडेट आया है। इससे पहले सरकार 2 प्रतिशत की बढ़ौतरी डीए (DA ki latest news) कर्मचारियों के लिए कर चुकी है। पिछले साल 2024 में सरकार ने क्रमश: 4 और 3 प्रतिशत की बढ़ौतरी की थी।
डीए को किया जाएगा बेसिक सैलरी में मर्ज
7वें वेतन आयोग (7th pay commission) को लागू हुए दिसंबर 2025 में 10 साल पूरे हो जाएंगे। इसे जनवरी 2016 में लागू किया गया था। अब 1 जनवरी 2016 से 8वां वेतन आयोग (8th CPC update) लागू होने की संभावना है।
यह भी माना जा रहा है कि तब तक डीए 59 या 60 प्रतिशत तक पहुंच सकता है, ऐसे में सरकार इसे बेसिक सैलरी में मर्ज (DA merger) कर सकती है। हालांकि इस पर सरकार का कोई फाइनल फैसला नहीं आया है।
AICPI के आंकड़े भी आए
डीए की बढ़ौतरी में अहम भूमिका निभाने वाले AICPI के आंकड़े भी अब आ गए हैं। हालांकि ये अभी तक मई माह तक के ही आए हैं, जून के आंकड़े आते ही डीए (DA 2025 latest update) बढ़ौतरी की तस्वीर और भी क्लियर हो जाएगी।
मई में AICPI का आंकड़ा 144 रहा है। इससे पहले मार्च में 143, अप्रैल में 143.5 रहा है, अगर यह जून में भी बढ़ता है तो केंद्रीय कर्मचारियों (central employees) के डीए में 4 प्रतिशत की बढ़ौतरी कंफर्म मानी जा रही है।
इतनी हो जाएगी कर्मचारियों की सैलरी
अब तक के मिले AICPI के आंकड़ों के अनुसार माना जा रहा है कि इस बार डीए (DA update) में 4 प्रतिशत की बढ़ौतरी हो सकती है। इस हिसाब से अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी (basic salary hike) 51300 रुपये प्रति माह है और 4 प्रतिशत की बढ़ौतरी होती है तो महंगाई भत्ता 2052 रुपये प्रति महीना मिलेगा।
इससे कर्मचारियों की बेसिक सैलरी (basic salary in 8th CPC) में ये राशि जुड़कर 53 हजार रुपये से अधिक हो जाएगी। इसी कैलकुलेशन के हिसाब से अन्य बेसिक सैलरी पाने वालों के डीए (DA news) और वेतन में इजाफा होगा।