केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी का तोहफा, 78000 रुपये होगा DA
DA Hike : इस साल के शुरू से ही डीए का इंतजार कर रहे लाखों केंद्रीय कर्मचारियों का यह इंतजार अब खत्म हो गया है। सरकार अब कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की सौगात देने जा रही है। जैसे ही कर्मचारियों को डीए का तोहफा मिलेगा तो उन्हें सीधा 78000 रुपये का सीधा लाभ मिलेगा। खास बात तो यह है कि डीए 1 जनवरी (DA january 2025) से लागू होना है, इसलिए इसे एरियर सहित दिया जाएगा। आइये जानते हैं इससे जुड़ा लेटेस्ट अपडेट।

HR Breaking News : (DA Hike 2025) देशभर के केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक और गुड न्यूज होली से पहले ही आ गई है। अब सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को जनवरी माह का डीए (DA Hike News) देने जा रही है। डीए में इस साल की पहली छमाही की बढ़ौतरी कर्मचारियों को दी जानी है। इसके बाद जुलाई से दूसरी बढ़ौतरी और जल्द ही 8वें वेतन आयोग (8th pay commission) का तोहफा भी कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलेगा। ऐसे में अब कर्मचारियों व पेंशनर्स की मौज होने वाली है। कर्मचारी भी इस बढ़ौतरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जैसे ही जनवरी 2025 का डीए (dearness allowance) बढ़ेगा, कर्मचारियों को तगड़ा आर्थिक लाभ मिलेगा, जो 78000 रुपये तक होगा।
बैठक के फैसले पर सबकी नजरें-
नए अपडेट के अनुसार अनुमान है कि केंद्र सरकार होली से पहले ही मार्च में जनवरी 2025 के महंगाई भत्ते (DA) को लेकर बड़ा ऐलान कर सकती है। यह बढ़ौतरी 7वें वेतन आयोग (7th pay commission) के तहत की जाएगी। हालांकि अभी सरकार की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। फिर भी दावे किए जा रहे हैं कि होली से पहले ही डीए संशोधन का गिफ्ट कर्मचारियों को मिल सकता है। कल बुधवार को कैबिनेट की बैठक (5 march cabinet meeting) भी होनी है, जिसमें इसे लेकर अहम फैसला लिया जा सकता है। इस बैठक से निकलकर आने वाले निर्णय पर सबकी नजरें हैं। 8वें वेतन आयोग पर भी कोई बड़ा अपडेट (DA latest update) कर्मचारियों को जल्द मिल सकता है।
इस बार इतने प्रतिशत बढ़ेगा DA -
इस बार डीए में बढ़ौतरी 2 प्रतिशत से लेकर 3 प्रतिशत तक हो सकती है। इस समय केंद्रीय कर्मचारियों को 53 प्रतिशत डीए (DA latest news) मिल रहा है। पिछले साल दो बार की बढ़ौतरी में कुल 7 प्रतिशत डीए बढ़ा था। अब इसके 56 प्रतिशत तक होने की संभावना है। यह लागू होते ही 1 जनवरी 2025 से प्रभावी माना जाएगा तथा देरी होने पर एरियर (DA arrears) भी मिलेगा।
DA बढ़ते ही इतनी हो जाएगी सैलरी -
DA बढ़ने से कर्मचारियों की सैलरी पर सीधा असर पड़ेगा। इस बार अगर DA में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी (DA kab bdhega) होती है तो कुल डीए 56 प्रतिशत हो जाएगा। इस समय 50,000 रुपये मूल वेतन पाने वाले कर्मचारी को 53 प्रतिशत डीए के साथ 76,500 रुपये कुल वेतन मिल रहा है, जो 56 प्रतिशत DA होने पर 78,000 हो जाएगा। इस हिसाब से डीए (dearness allowance news) में सीधी 1,500 रुपये की बढ़ौतरी होगी।
ऐसे बढ़ाया जाता है डीए -
कर्मचारियों को DA में बढ़ोतरी की सौगात साल में दो बार मिलती है। पहली बढ़ौतरी 1 जनवरी से व दूसरी बढ़ौतरी 1 जुलाई से लागू की जाती है। लेकिन आमतौर पर दोनों ही एरियर के साथ मिलती हैं, क्योंकि इनकी घोषणाएं डीए का आधार बनने वाले अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (All India Consumer Price Index) के आंकड़े आने के बाद होती हैं। जनवरी के डीए की घोषणा मार्च के आसपास और जुलाई के डीए की घोषणा आमतौर पर सितंबर में की जाती है।
8वें वेतन आयोग की प्रक्रिया कितनी आगे बढ़ी -
जनवरी में 8वें वेतन आयोग के गठन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM modi) से कैबिनेट की बैठक के बाद घोषणा कर दी गई थी। केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने इस बारे में पुष्टि करते हुए सब कुछ स्पष्ट भी कर दिया था। अब इसका आगे का प्रोसेस बाकी है। जल्द ही इसका गठन कर सिफारिशें सरकार को सौंपी जानी हैं व फिटमेंट फैक्टर (fitment factor) भी आयोग की ओर से जल्द ही सुझाया जाएगा। माना जा रहा है कि नया वेतन आयोग 1 जनवरी 2026 से लागू हो सकता है। हालांकि इस ओर से कोई स्पष्ट व अधिकारिक बयान सरकार (center govt) की ओर से नहीं आया है।
इस दिन लागू हो जाएगा नया वेतन आयोग-
कई कर्मचारी संगठनों का यह भी मानना है कि 8वें वेतन आयोग के लागू होने के बाद DA को मूल वेतन (basic salary) में मर्ज किया जा सकता है। फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों को डीए 53 प्रतिशत मिल रहा है। 50 प्रतिशत डीए होने पर इसे मूल वेतन में मर्ज (DA merger) किए जाने की चर्चाएं तेज हो गई थीं। 7वें वेतन आयोग को लागू हुए इस साल के अंत तक 10 साल हो जाएंगे। नए वेतन आयोग (new pay commission) को 1 जनवरी 2026 से लागू करने के फैसले पर मुहर जल्द लग सकती है। वहीं 5 मार्च बुधवार को कैबिनेट बैठक होनी है, जिसमें जनवरी 2025 की DA बढ़ौतरी सहित नए वेतन आयोग को लेकर भी चर्चा हो सकती है। अगर डीए पर मुहर लगती है तो यह जल्द ही एरियर सहित कर्मचारियों के खाते में आ जाएगा।