Delhi Expressway : 20 मिनट में पूरा होगा दिल्ली से गुरुग्राम का सफर, इस रूट पर बनेगा एक्सप्रेसवे
New Expressway : देश की राजधानी दिल्ली की सड़क कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए सरकार अब कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। राजधानी में नए-नए एक्सप्रेसवे और हाईवे का निर्माण किया जा रहा है। दिल्ली और गुरुग्राम के बीच एक नया एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। इसके बनने से सिर्फ 20 मिनट में सफर पूरा हो सकेगा।
HR Breaking News - (Delhi Expressway)। राजधानी दिल्ली और गुरुग्राम के बीच कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए अब सरकार नई-नई एक्सप्रेसवे बनाने पर जोर दे रही है दिल्ली और गुरुग्राम वालों के लिए एक गुड न्यूज़ है अब इन दो बड़े महानगरों के बीच है नया एक्सप्रेसवे (Delhi Expressway) बनाया जाएगा सरकार ने इसकी पूरी रिपोर्ट तैयार कर ली है जानकारी के लिए बता दें कि एम्स से गुरुग्राम तक महिपालपुर होते हुए एक्सप्रेसवे बनाने की योजना तैयार की गई है इस एक्सप्रेसवे के लिए डीपीआर का काम शुरू हो गया है।
डीपीआर तैयार करने की तैयारी शुरू -
डीपीआर (DPR) रिपोर्ट तैयार की जाएगी और इसके बाद ही है स्पष्ट किया जाएगा कि इस एक्सप्रेसवे कहां भूमिगत और कहां एलिवेटेड होगा। एक रिपोर्ट में पता चला है की एम्स से महिपालपुर तक का हिस्सा भूमिगत और बाकी का हिस्सा एलिवेटेड हो सकता है। डीपीआर (DPR) के बाद इस चर्चा पर विराम लग जाएगा। बता दें कि इस समय एम्स से गुरुग्राम के सिरहौल बॉर्डर तक जाने में काम से कम डेढ़ घंटे का समय लगता है।
गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड (Gurugram-Faridabad Road) तक पहुंचने में काम से कम 2 घंटे का समय लग जाता है। एक्सप्रेसवे का काम और पूरा होने के बाद गुरुग्राम फरीदाबाद रोड तक पहुंचने में सिर्फ 20 से 25 मिनट का समय लगेगा। इससे सिरहौल बॉर्डर से महिपालपुर तक दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेस (Delhi Gurugram Express) पर ट्रैफिक काफी कम हो जाएगा। एक्सप्रेसवे के बनने से समय की बचत होगी। इसके साथ ही प्रदूषण भी कम होगा और ईंधन भी बचेगा।
जानिये एक्सप्रेसवे पर कहां क्या बनेगा -
यह लगभग 35 किलोमीटर लंबा सिग्नल-मुक्त एक्सप्रेसवे होगा।
इस परियोजना की अनुमानित लागत करीब 5000 करोड़ रुपये है।
यह घाटा गांव के सामने गुरुग्राम-फरीदाबाद मार्ग से जुड़ेगा।
एक्सप्रेसवे के भूमिगत और एलिवेटेड दोनों हिस्से छह-छह लेन के होंगे।
यह दिल्ली क्षेत्र में हवाई अड्डे की ओर जाने वाली मुख्य सड़कों से जुड़ेगा।
परियोजना के मुख्य उद्देश्य
यह दिल्ली और गुरुग्राम के बीच कनेक्टिविटी में सुधार करेगा।
यह कनेक्टिविटी में सुधार करेगा, खासकर एम्स और गुरुग्राम के बीच।
यह दिल्ली और गुरुग्राम में वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करेगा।
यह गुरुग्राम सहित कई इलाकों में हवाई अड्डे से कनेक्टिविटी में सुधार करेगा।
कई मार्ग से कनेक्ट होगा एक्सप्रेसवे -
बता दें की नया एक्सप्रेसवे (new expressway) गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड से कनेक्ट होगा। गुरुग्राम फरीदाबाद रोड घाटा गांव के पास दक्षिणी परिधीय सड़क से जुड़ता है जो आगे चलकर दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे कनेक्ट होता है। गुरुग्राम-सोहना हाईवे वाटिका चौक से होकर गुजरता है जो आगे चलकर चौहान से ठीक पहले अलीपुर गांव के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi Mumbai Expressway) से जाकर कनेक्ट होता है
SPR, वाटिका चौक पर गुरुग्राम-सोहना हाईवे (Gurugram-Sohna Highway) की सर्विस लेन से कनेक्ट है। वाटिका चौक से घाटा गांव तक के हिस्से को गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड (Golf Course Extension Road) के नाम से जाना जाता है।
इस प्रकार, एम्स-गुरुग्राम वाया महिपालपुर एक्सप्रेसवे (AIIMS-Gurugram via Mahipalpur Expressway) न केवल साइबर सिटी और दक्षिणी दिल्ली के निवासियों को लाभान्वित करेगा, बल्कि दिल्ली और हरियाणा के विभिन्न क्षेत्रों के साथ-साथ राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र के निवासियों को भी सीधे लाभान्वित करेगा। दिल्ली में, एक्सप्रेसवे एम्स आईएनए (Expressway AIIMS INA) से शुरू होगा और ब्रिगेडियर होशियार सिंह मार्ग, अफ्रीका एवेन्यू, वसंत विहार, नेल्सन मंडेला मार्ग और वसंत कुंज से होकर गुज़रेगा।
