Delhi High Court : लोगों की जिंदगी पड़ सकती है खतरे में, हाईकोर्ट ने विन विभाग को जारी किए ये निर्देश
दक्षिण दिल्ली के सैनिक फार्म इलाके में तेंदुआ देखे जाने की हालिया खबरों के बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने वन विभाग से कहा है कि वह इस महीने वाइल्ड लाइफ सेंचुरी नजदीक होने वाले ‘वॉक विद वाइल्डलाइफ’ कार्यक्रम का आयोजन न करें. कोर्ट ने अंदेशा जताया है कि इस तरह के कार्यक्रम से उसमें शामिल लोगों की जिंदगी खतरे में पड़ सकती है.आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से.
HR Breaking News (नई दिल्ली)। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सैनिक फार्म इलाके में तेंदुआ देखे जाने की घटना का भी जिक्र किया. कोर्ट ने वन विभाग से सवाल किया कि आप जानते हैं कि असोला भट्टी वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में कितने तेंदुए हैं. सैनिक फार्म में जो तेंदुआ घुस आया था, उसका क्या हुआ. क्या आप उसे पकड़ पाए?
सुनवाई के दौरान मौजूद वन विभाग के अधिकारी ने कहा कि इस कार्यक्रम के लिए केवल सीमित संख्या में लोगों को अनुमति दी जाएगी. इस पर हाई कोर्ट ने कहा कि वन विभाग स्थिति की गंभीरता को नहीं समझ रहा है. वहां करीब 100 लोग को कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति दी गई है. आप (वन विभाग) इस तरह की स्थिति को संभालने के लिए तैयार नहीं हैं. लोगों को इस तरह जोखिम में पड़ने नहीं दिया जा सकता.
तेंदुआ दिखने के बाद लोगों में फैल गई थी दहशत
बता दें कि दिल्ली के हाई प्रोफाइल इलाके सैनिक फार्म में 2 दिसंबर को तेंदुआ देखे जाने के बाद लोगों में दहशत फैल गई थी. साथ ही इलाके में लोगों की भीड़ जमा होने लगी थी. सूचना मिलते ही मौके पर दिल्ली पुलिस, वन विभाग, वाइल्ड लाइफ की टीम के अलावा RWA के द्वारा तैनात किए गए सुरक्षा गार्ड की टीम भी पहुंच गई थी.