home page

Delhi Metro : दिल्ली मेट्रो की बिछाई जाएगी नई लाइन, 447.42 करोड़ की लागत से बनेंगे 7 नए मेट्रो स्टेशन

Delhi Metro Update : हाल ही में दिल्ली सरकार ने दिल्ली मेट्रो को लेकर एक बड़ा अपडेट जारी किया है। अब दिल्ली मेट्रो की नई लाइनों (New Metro Line) को बिछाया जाने वाला है। इसके लिए लागत की बात करें तो इसमें 447.42 करोड़ की लागत आने वाला है। अब दिल्ली में 7 नए मेट्रो स्टेशन को बनाया जाने वाला है। आइए जानते हैं इस बारे में पूरी जानकारी।

 | 
Delhi Metro : दिल्ली मेट्रो की बिछाई जाएगी नई लाइन, 447.42 करोड़ की लागत से बनेंगे 7 नए मेट्रो स्टेशन

HR Breaking News - (New Metro Line in Delhi) रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) को दिल्ली मेट्रो को विस्तारित करने का फैसला सुना दिया है। अब दिल्ली में 7 नए मेट्रो स्टेशनों का निर्माण होने वाला है, जोकि दिल्लीवासियों के लिए काफी खुशी की बात हो सकती है। इन नए मेट्रो स्टेशन (New Metro Station in Delhi) की वजह से हजारों लोगों को जॉब उपलब्ध कराई जाएगी। इस परियोजना को पूरा करने के लिए सरकार पर करोड़ों रुपये का भार आएगा। खबर में जानिये दिल्ली मेट्रो के इस अपडेट के बारे में पूरी जानकारी। 


यहां पर होगा नई मेट्रो लाइन का निर्माण-


रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL New Project) को दिल्ली में पहली बार किसी मेट्रो परियोजना के निर्माण का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है। दिल्ली मेट्रो के फेज-4 के तहत लाजपत नगर (lajpat nagar to saket metro route) से साकेत जी-ब्लॉक के बीच बनने वाली नई मेट्रो लाइन को बनाने का जिम्मा दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने RVNL को सौंप दिया गया है। 


इस परियोजना की जीएसटी सहित अनुमानित लागत (Cost for New Metro Line in Delhi) 447.42 करोड़ रुपये रहने वाली है। इस परियोजना को पूरा करने में लगभग 36 महीने का समय लग सकता है। RVNL रेल मंत्रालय के अधीन आने वाली पब्लिक सेक्टर की एक 'नवरत्न' कंपनी है। यह देश में रेल (Indian Railway) और मेट्रो इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास से जुड़ी परियोजनाओं पर कार्य करती है।


इन इलाकों में बनाए जाने वाले हैं नए मेट्रो स्टेशन-


कंपनी फिलहाल में कोलकाता, इंदौर, चैन्नई, सूरत, पुणे, मुंबई, (Merto in Mumbai) अहमदाबाद और नागपुर में भी मेट्रो लाइनों के निर्माण का जिम्मा संभाल रही है। वहीं लाजपत नगर-साकेत जी-ब्लॉक मेट्रो परियोजना में 7.298 किमी लंबे एलिवेटेड वायाडक्ट के निर्माण और डिजाइन का कुछ काम भी शामिल किया गया है। इस कॉरिडोर (New Metro Line in Delhi Location) पर साकेत जी ब्लॉक, पुष्प विहार, साकेत डिस्ट्रिक्ट सेंटर, पुष्प भवन, चिराग दिल्ली, ग्रेटर कैलाश-1, एंड्रयूज गंज और लाजपत नगर में सात नए एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन का निर्माण किया जाने वाला है।


इन बातों का देना होगा ध्यान-


हर स्टेशन पर 74 मीटर लंबा प्लेटफॉर्म बनाया जाने वाला है। इस परियोजना (delhi news update) के तहत किए जाने वाले निर्माण काम में वायाडक्ट बनाना (स्टेशनों को छोड़कर), सभी स्टेशनों का सिविल स्ट्रक्चर (फिनिशिंग को छोड़कर), दो सीजर क्रॉसओवर, कंक्रीट पर एंटी-कार्बनिशन ट्रीटमेंट, ग्राउंडवाटर रिचार्ज/रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम, बैरिकेडिंग, पेड़ों की कटाई, यूटिलिटी डायवर्जन, (delhi metro news) प्री-इंजीनियर्ड बिल्डिंग सिविल वर्क और वेब-आधारित प्रोजेक्ट डाटा मैनेजमेंट सिस्टम का काम शामिल किया गया है। RVNL द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि दिल्ली मेट्रो के साथ जुड़कर देश में इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट को एक नई गति देने के लिए तैयारी की जा रही है।

ऐसे पूरा होगा काम-


RVNL के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर ने इस मौके पर बताया कि इस परियोजना को दिल्ली में भविष्य के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर (delhi metro maintainence) तैयार करने में योगदान देने का एक महत्वपूर्ण मौका हो सकता है। इसे सुरक्षा और इनोवेशन के साथ समय पर पूरा किया जाने वाला है। RVNL देश के 8 शहरों में पहले से ही मेट्रो रेल परियोजनाओं के निर्माण कार्य करने में जुटी हुई है।