Delhi Metro : दिल्ली के इस इलाके में बिछाई जाएगी 8.38 किलोमीटर लंबी नई मेट्रो लाइन, 8 स्टेशनों का होगा निर्माण
HR Breaking News : (DMRC Latest Updates) दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की तरफ से दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाली यात्रियों को एक और बड़ी सौगात दी है। डीएमआरसी ने फेज चार के लाजपत नगर साकेत जी ब्लॉक कॉरिडोर के निर्माण के लिए रेलवे विकास निगम लिमिटेड (Railway Development Corporation Limited) को टेंडर दिया है। बताया जा रहा है कि इस कॉरिडोर का निर्माण (Construction of the corridor) जल्द ही शुरू हो जाएगा तथा अंदाजा है की यह साढ़े तीन वर्ष में बनकर तैयार हो जाएगा। यह नई मेट्रो लाइन लगभग 8.38 किलोमीटर में बिछाई जाएगी और कॉरिडोर पर आठ स्टेशनों का भी निर्माण होगा। यह कॉरिडोर एलिवेटेड होगा
नई मेट्रो लाइन (new metro line) के बिछाए जाने के बाद दक्षिणी दिल्ली और मध्य दिल्ली के बीच आवागमन की सुविधा काफी बेहतरीन हो जाएगी। केंद्र सरकार द्वारा बीतें साल लोकसभा चुनाव से पहले 24 मार्च 2024 को इस कॉरिडोर के निर्माण की स्वीकृति दी थी।
इसके बाद DMRC ने इस वर्ष जनवरी की शुरुआत में 456.06 करोड़ रुपये की लागत से इस कॉरिडोर के 7.298 किलोमीटर हिस्से के एलिवेटेड वायाडक्ट और सात मेट्रो स्टेशनों के प्लेटफार्म के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की थी। इसी क्रम में अब DMRC ने रेल विकास निगम को 447.4 करोड़ की लागत से इस कॉरिडोर के निर्माण के लिए टेंडर आवंटित किया है।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा जारी किए गए अपडेट में कहा गया है कि कांट्रेक्ट एजेंसी परियोजना स्थल पर इस मेट्रो कॉरिडोर के निर्माण लिए जल्द ही संसाधन जुटाना शुरू कर देगी। निर्माण कार्य के लिए संसाधन जुटाने में लगभग डेढ़ से दो माह समय लगता है।
अंदाजा लगाया जा रहा है कि कि डेढ़ से दो महीने में इस कॉरिडोर का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। यह कॉरिडोर वायलेट लाइन के वर्तमान लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन (Lajpat Nagar Metro Station) को फेज चार में ही निर्माणाधीन गोल्डन लाइन (तुगलकाबाद-एरोसिटी) के साकेत जी ब्लाक स्टेशन (Saket G Block Station) को मेट्रो नेटवर्क से जोड़ेगा।
इस कॉरिडोर पर तीन कोच की मेट्रो (three coach metro) चलेगी। इससे इस कॉरिडोर के प्लेटफार्म की लंबाई अन्य मेट्रो लाइन के प्लेटफार्म (metro line platform) की तुलना में कम है। इस कॉरिडोर के प्लेटफार्म की लंबाई केवल 74 मीटर होगी। इस कॉरिडोर के मेट्रो ट्रेन के एक कोच में करीब 300 यात्री सफर कर सकेंगे। इसलिए इस कॉरिडोर की एक मेट्रो ट्रेन में एक बार में तकरीबन 900 यात्री सफर कर सकेंगे।
कॉरिडोर पर इन स्टेशनों का होगा निर्माण
साकेज जी ब्लाक, पुष्प विहार, साकेत जिला अदालत, पुष्पा भवन, चिराग दिल्ली, ग्रेटर कैलाश वन, एंड्रयूज गंज और लाजपत नगर।
तीन इंटरचेंज स्टेशन भी होंगे
मेट्रो के इस कॉरिडोर पर साकेत जी ब्लाक, लाजपत नगर व चिराग दिल्ली ये तीन इंटरचेंज स्टेशन (Interchange stations of Delhi Metro) होंगे। साकेत जी ब्लाक निर्माणाधीन गोल्डन लाइन के स्टेशन के साथ, लाजपत नगर वायलेट लाइन (बल्लभगढ़-कश्मीरी गेट) के स्टेशन के साथ और चिराग दिल्ली मौजूदा मजेंटा लाइन (बोटेनिकल गार्डन नोएडा-जनकपुरी पश्चिम) के साथ इंटरचेंज स्टेशन होगा।
