home page

Delhi Metro : आ गया बड़ा अपडेट, यह होगा दिल्ली में मिनी मेट्रो का रूट

Delhi Metro Updates :दिल्ली मेट्रो को लेकर अब बड़ा अपडेट सामने आया है। दिल्ली में अब मिनी मेट्रो का निर्माण किया जाने वाला है और इन मिनी मेट्रो को लेकर रूट तैयार हो गए हैं। दिल्ली में मिनी मेट्रो (Delhi Metro Updates) के विस्तार से देश के शहरी परिवहन में एक बड़ी उपलब्धि साबित हो सकती है। आइए खबर में जानते हैं दिल्ली के इन मिनी मेट्रो के रूट के बारे में।

 | 
Delhi Metro : आ गया बड़ा अपडेट, यह होगा दिल्ली में मिनी मेट्रो का रूट

HR Breaking News (Delhi Metro Updates) दिल्ली में अब एक नया कॉरिडोर बनाने को लेकर तैयारी चल रही है और दिल्ली में अब मिनी मेट्रो को लेकर तैयारी चल रही है। इन मिनी मेट्रो के विस्तार से दिल्ली के शहरी परिवहन को बढ़ावा मिलेगा और साथ ही यात्रियों को तेज, सस्ती और सुविधाजनक सेवा मिल सकेगी। दिल्ली में शुरू होने वाली यह नई मेट्रो (Delhi Metro) प्रणाली कम दूरी की यात्रा के लिए बनाई गई है। 

 

 

कहां बनाया जाएगा ये नया कॉरिडोर

दिल्ली मेट्रो में अब एक नया कॉरिडोर (Delhi Metro New Corridor) बनया जाएगा, जो लाजपत नगर (Lajpat Nagar) से साकेत जी ब्लॉक (Saket G Block) तक जाएगा। यह कॉरिडोर देश में पहली बार 3 कोच वाली मेट्रो ट्रेनों के साथ संचालित की जाएगी। यह 8 किलोमीटर यह लाइन दिल्ली मेट्रो नेटवर्क की दूसरी सबसे छोटी लाइन होगी। इसका फायदा यह होगा कि इससे मौजूदा मेट्रो लाइनों के साथ आसान इंटरचेंज और लास्ट-माइल कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा।

3 कोच वाली ट्रेनों के फायदे

आमतौर पर मेट्रो ट्रेनें 4, 6 या 8 कोच वाली होती हैं, लेकिन 3 कोच वाली छोटी ट्रेनें सस्ती और कुशल होंगी। इससे यात्रियों को बार-बार और तेज सेवा मिलेगी। साथ ही, कम ऊर्जा खपत के कारण यह पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद होगी। जैसे-जैसे यात्री बढ़ेंगे, ट्रेनों (Lajpat Nagar to Saket G Block) की संख्या बढ़ाई जा सकेगी, जिससे यात्रा आसान और भीड़ से मुक्त रहेगी।

किन 8 स्टेशनों को किया गया शामिल

बता दें कि इस कॉरिडोर (Delhi New Corridor) में कुल 8 स्टेशन शामिल होने वाले हैं, जो कई प्रमुख इलाकों को आपस में कनेक्ट करेंगेा। इसके पहला स्टेशन लाजपत नगर होगा। लाजपत नगर से पिंक और वायलेट लाइन से इंटरचेंज की सर्विस मिल सकेगी और इसके बाद एंड्रयूज गंज स्टेशन आएगा। एंड्रयूज गंज स्टेशन आवासीय क्षेत्रों को बेहतर कनेक्टिविटी देगा।

इस मेट्रो कॉरिडोर का तीसरा स्टेशन (Third station of the metro corridor) जीके-1 होगा, जो ग्रेटर कैलाश तक पहुंचने का रास्ता खोलेगा। इसके बाद चौथा स्टेशन चिराग दिल्ली है, जो मैजेंटा लाइन से इंटरचेंज करने वाला है। इसके बाद पुष्पा भवन स्टेशन आएगा और ये पुष्पा स्टेशन सरकारी और आवासीय क्षेत्रों को आपस में कनेक्ट करेगा।

साकेत कोर्ट स्टेशन (Saket Court Station) साकेत जिला न्यायालय और मॉल तक सुविधा देगा। पुष्प विहार स्टेशन आसपास के सेक्टरों को लाभ पहुंचाएगा, और आखिर में साकेत जी ब्लॉक स्टेशन गोल्डन लाइन से इंटरचेंज करने की सर्विस देगाञ

यात्रियो के लिए कैसे हैं फायदेमंद

दिल्ली का ये मेट्रो कॉरिडोर (Delhi Metro Corridor) दक्षिण और मध्य दिल्ली के बीच सफर करने वालों के लिए बेहद फायदेमंद होने वाला है। इस कॉरिडोर के विस्तार से मेट्रो लाइनों (Delhi Metro Line) पर भीड़ कम होगी और यात्रा का समय बचेगा। उम्मीद है कि 2025 में इस लाइन का इस्तेमाल हर रोज 60,000 से 80,000 यात्री करेंगे, जो 2041 तक बढ़कर 1,20,000 से ज्यादा हो सकता है।

पर्यावरण के लिए किफायती है ये मिनी मेट्रो

ये मेट्रो 3 कोच वाली होती है और ये ट्रेनें (Mini Metro Updates) कम ऊर्जा खर्च करेंगी। इस हिसाब से देखा जाए तो यह कॉरिडोर पर्यावरण के अनुकूल और आर्थिक रूप से फायदेमंद होने वाला है। इन स्टेशनों की लंबाई 74 मीटर होगी, जो इन छोटी ट्रेनों के लिए पूरी तरह सही है।