home page

Delhi Metro : दिल्ली के इस इलाके में बनेगी नई मेट्रो लाइन, इस रूट पर बनेंगे 8 नए स्टेशन

Delhi New Metro :दिल्ली तेजी से विकसित होता हुआ महानगर है। राजधानी में सफर को तेज़, सुरक्षित और आरामदायक करने के लिए मेट्रो का विस्तार किया जा रहा है। दिल्ली में मेट्रो विस्तार के लिए सरकार लगातार नई मेट्रो लाइन का निर्माण करवा रही है। दिल्ली वालों के लिए एक गुड न्यूज है। राजधानी में एक नई मेट्रो लाइन का निर्माण किया जाएगा, जिसपर 8 स्टेशन होंगे। आईये नीचे खबर में जानते हैं।  

 | 
Delhi Metro : दिल्ली के इस इलाके में बनेगी नई मेट्रो लाइन, इस रूट पर बनेंगे 8 नए स्टेशन

HR Breaking News - (New Metro Delhi)। दिल्ली एक तेजी से विकस्त होता हुआ औद्योगिक महानगर है। राजधानी भीड़-भाड़ वाला शहर है। दिल्ली में भीड़भाड़ कम करने, यात्रियों को तेज़, सुरक्षित सफर की सुविधा देने के लिए सरकार मेट्रो का विस्तार कर रही है। दिल्ली में मेट्रो लाइन बिछाने का काम सरकार ने तेज कर दिया है। सरकार ने एक और नई मेट्रो लाइन बनाने का ऐलान किया है। मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (Metro Rail Corporation) ने शुक्रवार को मेट्रो फेज-4 के चौथे कॉरिडोर लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक (golden line) पर आधिकारिक तौर पर काम शुरू कर दिया है। 

 

 

यह मेट्रो फेज-4 के बचे हुए तीन कॉरिडोर में से पहला है, जिस पर अब निर्माण शुरू हुआ है। इस नए कॉरिडोर (new corridors) के बनने से दो नए इंटरचेंज स्टेशन (मजेंटा और पिंक लाइन) के साथ कनेक्टविटी बेहतर होगी। यह साउथ दिल्ली के कई अहम इलाकों को मेट्रो नेटवर्क को मजबूत करेगा।

 


8.35 KM के कॉरिडोर पर बनेंगे 8 स्टेशन - 

 


मेट्रो फेज-4 का यह सबसे छोटा 8.35 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर होगा, इस कॉरिडोर पर कुल 8 स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। यह पूरा कॉरिडोर एलिवेटेड होगा। मेट्रो के प्रबंध निदेशक विकास कुमार की मौजूदगी में शुक्रवार को पुष्म विहार के पास भूमि पूजन के साथ इसके पाइलिंग का काम शुरू हुआ है। मेट्रो अधिकारियों की मानें तो कम से कम 3 साल में इसका काम पूरा होगा। अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद फेज-4 के बाकी बचे दो कॉरिडोर इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ और रिठाला से नरेला कॉरिडोर पर भी जल्द काम शुरू होगा। दोनों की टेंडर प्रक्रिया अंतिम चरण में है।

 

 

मेट्रो लाइनों के बीच बढ़ेगी इंटरचेंज की सुविधा - 

इस कॉरिडोर के बनने से सफर आसान हो जाएगा। इसके साथ ही मौजूदा कई मेट्रो लाइनों (metro line) के बीच इंटरचेंज की सुविधा और मजबूत होगी। चिराग दिल्ली स्टेशन (Chirag Delhi Station) पर इसका मजेंटा लाइन के साथ नया इंटरचेंज स्टेशन बनाया जाएगा। वहीं, इस कॉरिडोर पर लाजपत नगर पर एक और ट्रिपल इंटरचेंज स्टेशन का हब बनेगा। लाजपत नगर पर यह कॉरिडोर पिंक और वायलेट लाइन मेट्रो लाइन के साथ कनेक्ट करेगा। इससे पहले कश्मीरी गेट और हौज खास पर ट्रिपल लाइन इंटरचेंज की सुविधा है।

2026 तक पूरा हो जाएगा काम - 

दिल्ली मेट्रो फेज-4 (Delhi Metro Phase-4) में कुल 6 कॉरिडोर में से मौजपुर से मजलिस पार्क, तुगलकाबाद से एयरोसिटी और जनकपुरी वेस्ट से आरके आश्रम पर अभी तक 73% काम पूरा हो गया है। मौजपुर से मजलिस पार्क कॉरिडोर (Majlis Park Corridor) पर परिचालन के लिए CMRS की हरी झंडी भी मिल चुकी है, जो इसी महीने शुरू हो सकता है। बाकी 3 कॉरिडोर पर दिसंबर 2026 तक काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।


मेट्रो लाइनों पर बनाए जाएंगे 8 स्टेशन - 

मेट्रो फेज-4 के सबसे छोटे 8.35 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर पर 8 स्टेशनों (Delhi New Metro Station) का निर्माण किया जाएगा। इसमें लाजपत नगर, एंडुजगंज, GK-1, चिराग दिल्ली, पुष्पा भवन, साकेत डिस्ट्रिक्ट सेंटर, पुष्प विहार, साकेत G ब्लॉक होंगे।