Delhi Metro : किराया बढ़ने की नो टेंशन, इस तरीके से दिल्ली मेट्रो में फ्री कर सकते हैं सफर
Delhi Metro : दिल्ली मेट्रो का किराया सोमवार से बढ़ गया है. रोजाना लाखों यात्री सफर करते हैं, और अब उन्हें अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी. सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो के किराए में बढ़ोतरी के बाद लोग इसकी आलोचना कर रहे हैं. हालांकि, कुछ आसान तरीकों से आप कम किराए में भी सफर कर सकते हैं-
HR Breaking News, Digital Desk- (How to Get Free Delhi Metro Tickets) दिल्ली मेट्रो का किराया सोमवार से बढ़ गया है. रोजाना लाखों यात्री सफर करते हैं, और अब उन्हें अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी. सबसे कम किराया अब 10 के बजाय 11 रुपये हो गया है. वहीं लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को ₹64 तक खर्च करने होंगे. एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर भी किराया ₹5 तक बढ़ाया गया है. (DMRC Update)
सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो के किराए में बढ़ोतरी के बाद लोग इसकी आलोचना कर रहे हैं. हालांकि, कुछ आसान तरीकों से आप कम किराए में भी सफर कर सकते हैं. आप डीएमआरसी (DMRC) ट्रैवल ऐप का इस्तेमाल करके और स्मार्ट कार्ड रिचार्ज करके किराए में छूट पा सकते हैं. इसके अलावा, डीएमआरसी की वेबसाइट पर साइन-अप करके आप फ्री मेट्रो राइड भी पा सकते हैं.
Rapido करवा रहा मुफ्त सफर-
अगर आप एक बार के लिए बिल्कुल फ्री में मेट्रो का टिकट चाहते हैं तो Rapido ऐप आपकी मदद करेगा.
सबसे पहले अपने फोन में Rapido ऐप डाउनलोड करके लॉगिन करें.
इसके बाद ऐप में Book Metro Ticket का ऑप्शन मिलेगा.
यहां आपको दो मेट्रो स्टेशन चुनने होंगे – जहां से आप चढ़ेंगे और जहां उतरेंगे.
स्टेशन चुनने के बाद अपने आप METRO कूपन अप्लाई हो जाएगा.
इसके बाद आपके टिकट का किराया 0 रुपये हो जाएगा.
Uber दे रहा डिस्काउंट-
Rapido की तरह ही Uber भी मेट्रो टिकट की बुकिंग करवा रहा है. हाल ही में Uber ने भी कुछ समय के लिए फ्री टिकट ऑफर (free ticket offer) दिया था, लेकिन वह ऑफर खत्म हो चुका है. अब Uber से टिकट बुक करने पर आपको 10% डिस्काउंट मिलता है.
- इसके लिए Uber ऐप खोलकर मेट्रो टिकट बुक करनी होगी.
- बुकिंग के समय 10% का डिस्काउंट अपने आप अप्लाई हो जाएगा.
- हालांकि यह छूट ज्यादा से ज्यादा 10 रुपये तक की होगी.
इसका मतलब है कि किराए में हुई 1 से 4 रुपये की बढ़ोतरी को आप इस डिस्काउंट (discount) से आसानी से कवर कर सकते हैं.
WhatsApp से भी टिकट बुक करें-
DMRC अब अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर टिकट बुकिंग की सुविधा दे रहा है. अब आप WhatsApp के जरिए भी मेट्रो टिकट बुक कर सकते हैं.
- इसके लिए 9650855800 नंबर पर WhatsApp मैसेज करना होगा.
- मैसेज करने के बाद आपके सामने कई ऑप्शन आएंगे.
- अपनी यात्रा के अनुसार ऑप्शन चुनकर आसानी से टिकट बुक हो जाएगी.
- टिकट आपको QR Code के रूप में मिलेगी.
- इस QR Code को मेट्रो गेट पर स्कैन करके आप प्रवेश कर सकते हैं.
क्यों बढ़ा मेट्रो का किराया?
डीएमआरसी ने परिचालन लागत में वृद्धि के कारण, जिसमें बिजली और रखरखाव शामिल है, मेट्रो किराया बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया है. हालांकि, आम जनता का मानना है कि किराए में वृद्धि उन पर वित्तीय बोझ डालेगी, जिससे उनकी दैनिक यात्रा और भी महंगी हो जाएगी.
FAQs-
Q1: दिल्ली मेट्रो का न्यूनतम किराया कितना है?
Ans: अब न्यूनतम किराया 11 रुपये कर दिया गया है.
Q2: फ्री टिकट कैसे मिल सकती है?
Ans: Rapido ऐप से मेट्रो टिकट बुक करने पर METRO कूपन लगने से किराया 0 रुपये हो जाएगा.
Q3: Uber से मेट्रो टिकट पर कितनी छूट मिलती है?
Ans: Uber से टिकट बुक करने पर 10% डिस्काउंट मिलता है, अधिकतम 10 रुपये तक.
Q4: WhatsApp से मेट्रो टिकट कैसे मिलेगी?
Ans: 9650855800 पर मैसेज करके आप QR Code टिकट प्राप्त कर सकते हैं.
