home page

Metro Project : अब दिल्ली एनसीआर में बनेंगे मेट्रों के 8 नए स्टेशन, 11.56 किलोमीटर लंबा बनेगा नया कॉरिडोर

Metro News : दिल्ली-एनसीआर में मेट्रो कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए सरकार कई बड़े कदम उठा रही है। अब एक बड़ी खबर यह आई है कि अब जल्द ही दिल्ली एनसीआर में मेट्रों के 8 नए स्टेशन बनाए जाने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक ये मेट्रो कॉरिडोर कुल 11.56 किलोमीटर लंबा होने वाला है। इससे मेट्रो (Metro Project) विस्तार को नई रफ्तार मिल सकती है। आइए जानते हैं इस बारे में पूरी जानकारी।

 | 
New Railway Line in UP : यूपी के इन जिलों के बीच बिछाई जाएगी 63 किलोमीटर लंबी नई रेलवे लाइन, सर्वे का काम शुरू

HR Breaking News (Metro News) दिल्ली एनसीआर एक मेट्रो शहर है, जहां दिन हो या रात हर समय चहल-पहल लगी रहती है। अब इसी बीच नोएडा में लोगों के लिए खुशखबरी आई है।

 

 

अब दिल्ली एनसीआर के (Metro News) में लोगों के लिए मेट्रो परिवहन को बेहतर करने के लिए काम तेज हो गया है। अब एक अच्छी खबर यह सामने आई है कि दिल्ली एनसीआर में मेट्रों के 8 नए स्टेशन बनाए जाने वाले हैं।

कैसे मिलेगी मेट्रो विस्तार को रफ्तार


अब नोएडा में मेट्रो (NMRC Metro Project) यात्रियों को बड़ी राहत मिलने वाली है। दरअसल, बता दें कि बॉटेनिकल गार्डन से सेक्टर-142 तक नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (Noida Metro Rail Corporation) की ओर से एक्वा लाइन मेट्रो के विस्तार की योजना को केंद्र सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय से मंजूरी मिलने के आसार है। उम्मीद है कि इस परियोजना पर 2254.35 करोड़ रुपये खर्च हो सकते हैं।

निर्माण कार्य की गति को मिलेगी तेजी


बता दें कि बीते गुरुवार को एनएमआरसी (NMRC Metro Project) के प्रबंध निदेशक ने दिल्ली में आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय में इस बारे में प्रेजेंटेशन दिया गया है। ये प्रेजेंटेशन तकरीबन एक घंटे तक चला है और इस प्रजेंटेशन में उन्होंने प्रस्तावित कॉरिडोर की उपयोगिता, यात्री संभावनाएं और आर्थिक व तकनीकी पहलुओं को दर्शाया है।

मंत्रालय से मिली हरी झंटी के मुताबिक यह उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले सप्ताह में मंजूरी से जुड़ा पत्र मिल सकता है। हालांकि इसके बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू कर निर्माण कार्य को गति मिल जाएगी।

इतना किमी लंबा होगा यह कॉरिडोर


यह नया कॉरिडोर बॉटेनिकल गार्डन (Corridor Botanical Garden) से सेक्टर-142 तक बनने वाला है और यह मेट्रो कॉरिडोर (Urban Connectivity Noida) कुल 11.56 किलोमीटर लंबा बनने वाला है और इस कॉरिडोर में कुल 8 स्टेशन प्रस्तावित हैं। इन 8 स्टेशन में बॉटेनिकल गार्डन, सेक्टर-44, सेक्टर-97, सेक्टर-105, सेक्टर-108, सेक्टर-93, पंचशील बालक इंटर कॉलेज और सेक्टर-142 का नाम शामिल है।

जैसे ही यह मार्ग तैयार हो जाता है तो इस मार्ग के तैयार हो जाने के बाद हर रोज इस पर 1 लाख से 1.25 लाख यात्री इस रूट से सफर करते हैं।

इन शहरों को मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी


दिल्ली मेट्रो में प्रस्तावित यह नया कॉरिडोर विस्तार से केवल नोएडा के भीतरी क्षेत्रों को ही मेट्रो (Urban Connectivity Noida) से नहीं जोड़ा जाएगा, बल्कि बॉटेनिकल गार्डन स्टेशन के जरिए इसे ब्लू लाइन (Delhi Metro Updates) और एक्वा लाइन को भी बेहतर इंटरकनेक्टिविटी मिल सकेगी। इससे हर रोज लाखों यात्रियों को कनेक्टिविटी के नए ऑप्शन मिल सकेंगे और सड़कों पर ट्रैफिक दबाव का असर भी कम हो सकेगा।


पांच साल पहले तैयार हुआ था डीपीआर


गौर करने वाली बात यह है कि इस रूट की डीपीआर (Detailed project report) लगभग पांच साल पहले तैयार कर ली गई थी, लेकिन केंद्र सरकार की मंजूरी की बाद अब जाकर इसे अग्रसर किया गया है। नोएडा के शहरी विकास की दिशा में ये एक अहम कद माना जा रहा है।

बता दें कि नोएडा में मेट्रो विस्तार की इस परियोजना से यातायात सुगमता, पर्यावरण संरक्षण और शहरी कनेक्टिविटी भी बेहतर हो सकेगी। इस परियोजना के निर्माण से बॉटेनिकल गार्डन से सेक्टर-142 (Botanical Garden to Sector 142) तक की यात्रा अब ओर सुविधाजनक और आसान होगी, जिससे नोएडा के लाखों नागरिकों को फायदा होगा।