DMRC : दिल्ली एनसीआर में बिछाई जाएगी 86 किलोमीटर लंबी नई मेट्रो लाइन, 27 नए मेट्रो स्टेशन का होगा निर्माण
Delhi Metro : देश की राजधानी दिल्ली के आसपास के क्षेत्र को लगातार डेवलप किया जा रहा है। दिल्ली एनसीआर में अब 86 किलोमीटर लंबी नई मेट्रो रेल लाइन बिछाई जाएगी, जिस पर 27 नए मेट्रो स्टेशन भी बनाए जाएंगे। मेट्रो का विस्तार होने से लोगों को आरामदायक सफर मिलेगा।
HR Breaking News (Delhi NCR new metro station) दिल्ली एनसीआर में सफर के लिए मेट्रो एक किफायती साधन है। मेट्रो में रोजाना हजारों लोग सफर करते हैं। हजारों लोग मेट्रो (metro station) के माध्यम से एक से दूसरे स्थान पर जाते हैं।
ज्यादातर मध्यवर्ग के नौकरी पेशा लोग मेट्रो के माध्यम से अपने कार्यालय तक पहुंचते हैं। दिल्ली में मेट्रो ने लोगों को जाम से भी छुटकारा दिलाया है। अब मेट्रो के 27 नए स्टेशन बनने जा रहे हैं।
चौथे चरण का होगा विस्तार
दिल्ली में मेट्रो (Metro new stations) के चौथे चरण का विस्तार होने जा रहा है। इस चरण में कुल 86 किलोमीटर की नई मेट्रो रेल लाइन बिछाई जाएगी, जिस पर 27 स्टेशन बनाए जाएंगे। इसमें भूमिगत गलियारे का निर्माण किया जा रहा है। भूमिगत गलियारे विभिन्न भू स्तरों से होकर गुजर रहे हैं।
चौथे चरण में किया जा रहा यह काम
दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण में 40.109 किलोमीटर के नए भूमिगत गलियारे (Under Ground Rain Corridor) का निर्माण हो रहा है। चौथे चरण के अंदर पांच अलग-अलग गलियारों का निर्माण किया जाएगा, जो 86 किलोमीटर के नई रेल लाइन के प्रोजेक्ट के लिए जरूरी है। इंजीनियर विभाग के लिए भी यह एक बड़ी चुनौती होगी।
गलियारा बनाने में है बड़ी चुनौती
मेट्रो के विस्तार (Delhi Metro) के लिए भूमिगत गलियारा बनाना एक बड़ी चुनौती होने वाली है, क्योंकि यह सदर बाजार, नबी करीम, मेहरौली, बदरपुर रोड, अजमल खान, पार्क नई दिल्ली आदि भीड़ बढ़ने वाले आवासीय और वाणिज्यिक क्षेत्र प्रमुख रूप से शामिल किए गए हैं।
27 अंडरग्राउंड स्टेशन बनेंगे
मेट्रो के चौथे चरण में 27 अंडरग्राउंड स्टेशन (Underground Station) बनाए जाएंगे, जो की 86 किलोमीटर की नई रेल लाइन को कवर करेंगे। भूमिगत गलियारा पूरी लाइन के करीब आधे हिस्से में होगा। मेट्रो अधिकारियों के अनुसार चौथे चरण के अंतर्गत बिछाई जाने वाली लाइनों में निर्माण किया जा रहा है।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन पहले ही जनकपुरी पश्चिम से कृष्णा पार्क तक 2 किलोमीटर के खंड के निर्माण का कार्य पूर्ण कर चुका है, जो की मैजेंटा लाइन का विस्तार है।
नई मेट्रो कॉरिडोर बनाने की तैयारी
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली (NCR) में लोगों को सुविधाएं देने के लिए नई मेट्रो कॉरिडोर को बनाने की तैयारी की जा रही है। कर्तव्य पथ पर मेट्रो कॉरिडोर बनाया जाएगा। दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के नए कॉरिडोर बनाने में कई स्टेशन शामिल किए जाएंगे।
इसको लेकर केंद्रीय मंत्रिमंडल की ओर से मंजूरी मिल चुकी है। योजना के अनुसार मेट्रो कर्तव्य पद से होकर गुजरेगी और नॉर्थ और साउथ ब्लॉक तक जाएगी। इस क्षेत्र में देश के पावर कॉरिडोर सेंट्रल विस्टा के पुनर विकास योजना के हिस्से के रूप में नेशनल म्यूजियम बनाने का प्रस्ताव है।
यह स्टेशन किए जाएंगे शामिल
दिल्ली मेट्रो कॉरिडोर (Delhi Metro Corridor) बन जाने के बाद दिल्ली में जाम की स्थिति कम होगी। वहीं, कर्तव्य पथ पर कॉरिडोर (Corridor) बनने से पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा, जिससे दिल्ली में विकास का पहिया घूमेगा। प्रस्तावित मेट्रो कॉरिडोर पर भारत मंडपम, इंडिया गेट नॉर्थ और साउथ ब्लॉक जैसे कई स्थानों पर स्टेशन बनाए जाएंगे।
