DMRC : दिल्ली एनसीआर में बनाए जाएंगे 18 नए मेट्रो कॉरिडोर, 3 की डीपीआर तैयार
Delhi Metro :दिल्ली एनसीआर में मेट्रो सबसे किफायती साधन है। अब दिल्ल एनसीआर में 18 नए मेट्रो कोरिडॉर बनाए जा रहे हैं। एनसीआर में नए कॉरिडॉर बनने से लोगों को कनेक्टिविटी का और ज्यादा लाभ होगा। दिल्ली मेट्रो रेले कॉरपोरेशन की ओर से लगातार मेट्रो (Delhi Metro) में सुविधाओं के साथ सुगम सफर कराया जा रहा है। इसी कड़ी में इस सुगम यात्रा में नए मेट्रो स्टेशन बनने जा रहे हैं।
HR Breaking News (Delhi Metro New Projects) दिल्ली एनसीआर में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से 18 कॉरिडोर बनाए जा रहे हैं। जिसमें तीन की डीपीआर तैयार हो गई है। अलग-अलग रूट पर नई-नई मेट्रो ट्रेन चलाई जाएंगी।ञ इससे दिल्ली एनसीआर में मेट्रो की कनेक्टिविटी और भी बढ़िया होगी।
शहरी विकास मंत्रालय की ओर से बनाया गया प्लान
डीएमआरसी (DMRC) ने केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय को दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) को जोड़ने वाले 18 रूट के तीन डीपीआर तैयार किया है। डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट में बताया गया है कि किन-किन स्थानों पर मेट्रो चलाने की जरूरत है और कितना टाइम इस प्रोजेक्ट (New Project Delhi NCR) को पूरा होने में लगेगा।
दो चरणों में मेट्रो फेज 5 ए में तीन कॉरिडोर बनाए जाएंगे बाकी 15 रूट फेज 5 बी के तहत बनाए जाएंगे। दिल्ली मेट्रो में केंद्र सरकार के मोबिलिटी प्लान के तहत मिलने वाली आर्थिक सहायता के तहत प्रस्तावित रूप तैयार किए हैं।
404 किलोमीटर तक फैला है कॉरिडोर
प्रोजेक्टक (Delhi Metro Project)के अनुसार मेट्रो को भविष्य में हर घर से 500 मीटर के दायरे में उपलब्ध कराने की योजना बनाई जा रही है। जिसके अनुसार 404 किलोमीटर तक फैले कॉरिडोर की एक सूची तैयार करके केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय (DMRC) को प्रस्तुत की गई है।
इसी के अनुसार मेट्रो फेज 5 के तहत 206 किलोमीटर लंबा नेटवर्क तैयार किया जाएगा। इसमें 18 कॉरिडोर की सूची तैयार है। इसमें कुल 128 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। इन प्रस्तावित कॉरिडोर में 13 कॉरिडोर मौजूदा कॉरिडोर का विस्तार करेंगे, जबकि पांच पर कॉरिडोर नए बनाए जाएंगे।
दिल्ली मेट्रो प्रबंधन ने तैयार किया प्रस्ताव
दिल्ली मेट्रो प्रबंधन (DMRC) की ओर से 18 प्रस्तावित कॉरिडोर बनाने की तैयारी की गई है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से ही प्रस्ताव तैयार किया गया है। एनसीआर में आने वाले पांच शहर गुड़गांव, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, बहादुरगढ़ में कनेक्टिविटी और बेहतर होगी।
साथ में गाजियाबाद (Delhi NCR Rain Network) को भी जोड़ा जाएगा। इससे 5 कॉरिडोर बनेंगे। इसमें वैशाली से मोहन नगर, नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी से साहिबाबाद, मयूर विहार फेज 3 से लोनी बॉर्डर, नया बस अड्डा से गाजियाबाद रेलवे स्टेशन, गोकुलपुरी से अर्थला रूट शामिल किया गया है।
इसके साथ ही सेक्टर 21 से उद्योग विहार, गुरुग्राम तुगलकाबाद से नोएडा सेक्टर 142, राजा नाहर सिंह से पलवल, बहादुरगढ़ से अशोक कॉरिडोर बनाए जाएंगे।
इन पर पर चल रहा है काम
दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में तीन चरणों का काम पूरा हो चुका है। वर्तमान में 395 किलोमीटर लंबे 12 कॉरिडोर बनाए जा रहे हैं। इस पर कुल 289 मेट्रो स्टेशन शामिल हैं।
इनमें से छह में से तीन कॉरिडोर तो तुगलकाबाद से एयरोसिटी इंद्रप्रस्थ से आरके आश्रम और मौजपुर से मजलिस पार्क तक काम चल रहा है। यह तीन कॉरिडोर 65.15 किलोमीटर के हैं।
इन कॉरिडोर की हुई डीपीआर तैयार
डीटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) की बात करें तो इंद्रप्रस्थ से आरके आश्रम तक 9.5 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर बनाया जाएगा जो 8 स्टेशनों के साथ बनेगा और 8 के 8 स्टेशन अंडरग्राउंड होंगे।
एयरोसिटी से टर्मिनल तक 2.3 किलोमीटर लंबा गलियारा बनाया जाएगा, जिस पर एक स्टेशन होगा जोकि अंडरग्राउंड बनाया जाएगा। तुगलकाबाद से कालिंदी कुंज तक 4 किलोमीटर लंबी लाइन बिछाई जाएगी, जिस पर तीन स्टेशन एलिवेटेड होंगे।
