home page

DMRC : दिल्ली मेट्रो का एक और रूट हो गया फाइनल, 447.42 करोड़ की आएगी लागत

DMRC : अच्छे सफर के लिए मेट्रो एक किफायती साधन है। ना तो किराया ज्यादा है, समय से उपलब्ध है और समय पर लोग अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं। दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में अब मेट्रो का और विस्तार किया जा रहा है। इसके लिए रूट को फाइनल कर दिया गया है। इस पर 447.42 करोड़ रुपए की लागत आएगी। 

 | 
DMRC : दिल्ली मेट्रो का एक और रूट हो गया फाइनल, 447.42 करोड़ की आएगी लागत

HR Breaking News (Delhi NCR Metro) दिल्ली एनसीआर में मेट्रो के नए स्टेशन बनाए जा रहे हैं। अलग-अलग रूट पर मेट्रो चलाई जाएगी। इसी कड़ी में एक नई लाइन बिछाई जाएगी, जिस पर 7 स्टेशन आएंगे। दिल्ली वासियों के साथ-साथ एनसीआर के लोगों को भी इस नई रेलवे लाइन के बनने से फायदा होगा। 

 

 

दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के चौथे चरण के तहत किया जा रहा काम 


दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण के तहत एक नई रेलवे लाइन को बिछाने का भी काम किया जा रहा है। 7 किलोमीटर लंबे इस रूट को अगले 3 साल में पूरा किया जाएगा। रेल मंत्रालय (Railway Ministry) की निर्माण शाखा ने बताया कि इस रूट पर सात स्टेशन बनाए जाएंगे। इस पर 447.42 करोड़ रुपए खर्च होने की उम्मीद है। 

परिवहन हो जाएगा आसान 
 

जिस कंपनी को इस परियोजना के तहत इसके विकास की जिम्मेदारी सौंप गई है, उसका कहना है कि यह बनने से परिवहन आसान हो जाएगा। सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम वाली कंपनी रेल विकास निगम को दिल्ली मेट्रो रेलवे कॉरपोरेशन (DMRC) की तरफ से इसका कार्य सौंपा गया है। इससे देश की राजधानी में सार्वजनिक परिवहन और ज्यादा आसान और टिकाऊ हो जाएगा। 

क्या कहते हैं अधिकारी 
 

कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक प्रदीप बोर्ड ने बताया कि दिल्ली में भविष्य के लिए बुनियादी ढांचे को आरवीएनएल (RVNL) की परियोजना के रूप में महत्वपूर्ण अवसर मिला है। इसको उत्कृष्ट सुरक्षा और नए प्रयोगों के साथ पूरा किया जाएगा।

पूरी तरह से विश्व स्तरीय यातायत सिस्टम बनाने की दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की सोच के साथ इसका विकास करेंगे। उनका कहना है कि चाहे दिल्ली में उनका यह पहला प्रोजेक्ट है, लेकिन आठ शहरों में पहले से ही मेट्रो रेल परियोजनाओं पर कंपनी काम कर रही है।

छोटे कोच होंगे नई मेट्रो में
 

इस रेलवे पर तीन कोच वाली छोटी मेट्रो ट्रेन चलाई जाएंगी। इसके लिए एक कोच में 300 यात्री बैठ सकेंगे। इसी वजह से रूट पर बनने वाले स्टेशन के आकार छोटे होंगे।

उनकी लंबाई एक सामान्य मेट्रो स्टेशन (New Metro Project) के मुकाबले कम रखी जाएगी और 74 मीटर लंबे ही स्टेशन बनाए जाएंगे। इससे लागत कम आएगी और निर्माण तेजी से होगा। मेंटेनेंस भी अच्छा हो सकेगा।

इस रूट पर आएंगे सात स्टेशन 
 

रेलवे के इस रूट पर 7.298 किलोमीटर के एरिया में 7 स्टेशन आएंगे। सभी स्टेशन एलिवेटेड प्लेटफार्म पर बनाए जाएंगे। मेट्रो के रूट के अनुसार साकेत जी ब्लॉक, पुष्प विहार, साकेत जिला केंद्र, पुष्प भवन, चिराग दिल्ली, जीके 1, एंड्रयूज गंज, लाजपत नगर स्टेशन इस मेट्रो के रूट पर आएंगे।